नहीं मिल रहा है ग्रामीणों को राशन

WhatsApp चैनल लिंक WhatsApp ग्रुप जॉइन करें

सतपुड़ा एक्सप्रेस छिंदवाड़ा – ग्राम पंचायत मोहपानीमाल जनपद पंचायत बिछुआ के गरीब ग्रामीणों ने कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर राशन नहीं मिलने की जानकारी का ज्ञापन देते हुए यह बताया कि 5-6 माह से लगातार मोहपानीमाल ग्राम की राशन की दुकान में सेल्समैन के द्वारा राशन वितरण में अनियमितता की जा रही है ग्रामीणों का कहना है सभी ग्रामीणों को राशन का वितरण नहीं किया जा रहा है वहीं कुछ व्यक्तियों से सांठगांठ करके राशन उपलब्ध करा रहा है जब सेल्समैन राकेश मर्सकोले से राशन नहीं मिलने का कारण पूछा जाता है तो उसका कहना है कि 5-6 माह से राशन नहीं आया है जबकि शासन के द्वारा प्रत्येक माह का राशन हर वितरण केंद्र पर समय से भेज दिया जा रहा है जिला आपूर्ति अधिकारी श्रीमती अंजू मरावी ने यह बताया कि ग्रामीणों के ज्ञापन के बाद उनके जानकारी में यह मामला आया है उन्होंने कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी चौरई को जांच के आदेश दे दिए हैं शीघ्र जांच कर यदि कोई दोषी पाया जाता है तो नियम अनुसार कार्यवाही की जावेगी

  • WhatsApp चैनल लिंक WhatsApp चैनल जॉइन करें