Home MORE श्री मनोहर लाल मालवीय की स्मृति में टी-20 क्रिकेट प्रीमियर लीग 1...

श्री मनोहर लाल मालवीय की स्मृति में टी-20 क्रिकेट प्रीमियर लीग 1 फरवरी से

WhatsApp चैनल लिंक WhatsApp ग्रुप जॉइन करें

1 फरवरी को दोपहर 12 बजे भाजपा जिलाध्यक्ष विवेक बंटी साहू एवं वरिष्ठों की उपस्थिति में होगा प्रारंभ
सतपुड़ा एक्सप्रेस छिंदवाड़ा –:- श्री मनोहर मालवीय जी (फ्रीडम फाईटर) की स्मृति में इंडियन टीम टी 20 क्रिकेट प्रीमियम लीगआयोजन का 11 वा वर्ष है । आयोजन के संरक्षक विवेक बंटी साहू जिला अध्यक्ष भाजपा, अध्यक्ष प्रवीण चौधरी, उपाध्यक्ष नितिन खंडेलवाल, सचिव संदीप मालवीय ने बताया कि का कार्यक्रम दिनांक 1 फरवरी 2023 दोपहर को प्रारंभ हो 15 फरवरी तक शुक्ला ग्राउंड में चलेगा । प्रतियोगिता में 12 टीमें भाग लेगी । जिसमें दिल्ली, मुम्बई, आगरा, इटावा, लखनउ, रीवा, भोपाल, इन्दौर इत्यादि इन टीमों में रणजी ट्राफी एवं आई पी एल के खिलाड़ी अपने खेल का जौहर दिखाते है इस बार श्री दादा सांई बोरबेल नागपुर, आ.पीएस. परतला रीवा, ब्लेक केप नागपुर, आरकॉन्स जीम खाना, शोर्या क्लब इटावा एवं आगरा, फथ क्लब भोपाल, जगांव (रजनीकांत) वानखेड़े, एल,बी. शास्त्री दिल्ली, मुबई वारियर्स मुम्बई, डीसीए मेरठ, मरेठ, दिल्ली चैलेर्न्जस दिल्ली, सिवनी बॉयस सिवनी की टीमें लेंगी भाग ।  मध्यप्रदेश की पहचान बनी हुई इंडियन टीम टी 20 से हर साल छोटे खिलाड़ी और शहर की जनता का विश्वसनीय टूर्नामेंट कहलाता है । प्रतियोगिता का शुभारंभ आयोजन के संरक्षक और भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष विवेक बंटी साहू के नेतृत्व में रंगारंग आगाज के साथ शुभारंभ होगा जिसमें भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य शेषराव यादव, नगर मंडल के अध्यक्ष रोहित पोफली, अंकुर शुक्ला, नेता प्रतिपक्ष विजय पांडे, भाजपा के जिले के कार्यकारिणी सदस्य एवं आयोजन समिति के उपाध्यक्ष नितिन खंडेलवाल, विशेष सहयोगी इन्द्रजीत सिंह बैस, जसपाल सिंह प्रमोद मालवीय, खेल प्रकोष्ठ के जिला संयोजक अंकित सोलंकी, युवा मोर्चा के नगर मंडल अध्यक्ष अनुज मल्होत्रा, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष गरिमा प्रतीक दामोदर, जिला मीडिया प्रभारी संदीप सिंह चौहान, मार्शल आर्ट के श्रेय जैन और खेल से जुड़े सभी खेल संघों के पदाधिकारी, प्रभारी इस कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे । इस प्रतियोगिता में विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन से रजिस्टर्ड एम्पायर मोनिस रामटेके और डिसिल्वा की उपस्थिति में मैच कराये जायेंगे । इस प्रतियोगिता का प्रथम पुरस्कार 1 लाख 25 हजार, द्वितीय पुरस्कार 65 हजार, मैन ऑफ दा सीरीज 21 हजार, बेस्ट बालर 11 हजार, बेस्ट बेट्समेन 11 हजार, फायनल मैच का मैन ऑफ दा मैच का 5 हजार रूपये एवं प्रत्येक मैच का मैन ऑफ दा मैच 11 सौ रूपये समिति ने तय किया है । हमारा उद्देश्य यह है कि रणजी एवं आईपीएल बड़े-बड़े खिलाड़ियों को देखकर छोटे-छोटे बच्चे सीखे छोटे बच्चे अपने खेल को निखारे और अपने खेल का सुधार करेI

  • WhatsApp चैनल लिंक WhatsApp चैनल जॉइन करें