Home MORE कागजों में हो गई नहर सफाई किसान सीपेज से परेशान मामला पेंच...

कागजों में हो गई नहर सफाई किसान सीपेज से परेशान मामला पेंच परियोजना का

WhatsApp चैनल लिंक WhatsApp ग्रुप जॉइन करें

जगह-जगह टूटी नहर को पॉलिथीन का सहारा
सतपुड़ा एक्सप्रेस छिंदवाड़ा –भ्रष्टाचार का गढ़ बनी पेंच परियोजना की नहरें किसानों के लिए मुसीबत का सबब बन रही है नहरों की बिना सफाई किए पानी चलाने के कारण सीपेज से नहर के किनारे स्थित खेत दलदल बन गए हैं घटिया निर्माण के कारण जगह-जगह नहर से बड़ी मात्रा में पानी का रिसाव हो रहा है नहर के किनारे स्थित खेतों मैं किसानों की फसल बर्बाद हो गई है ऐसा ही एक नजारा ग्राम तुमड़ा सहित नहरों से लगे सभी गांव में देखने को मिला सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार नहर सफाई के नाम पर करोड़ों रुपए का भुगतान विभाग द्वारा प्रतिवर्ष किया जा रहा है मगर नहरों में उग रही घास सफाई कार्य की पोल खोलती नजर आ रही है नहर में घास और कचरा होने से पानी के बहाव में अवरोध उत्पन्न होता है

जिससे सीपेज ज्यादा मात्रा में होता है वही इस संबंध में एल बी सी प्रभारी कार्यपालन यंत्री आर के भलावी का कहना है कि हमारे द्वारा जितना पैसा है उतना कार्य किया गया है घटिया निर्माण हुआ है तो ऐसा तो होगा ही मैं 15 साल से नौकरी कर रहा हूं वहीं दूसरी ओर आरबीसी नहर प्रभारी एस के सिरसाम का कहना है कि हम एस डी ओ ओर इंजीनियर की टीम भेजकर जेसीबी मशीन से सफाई करवा दी जाएगी जहां ज्यादा दिक्कत होगी वहां पॉलिथीन लगवा दी जाएगी वही किसानों का कहना है कि हर साल विभागीय अधिकारी नहर में सुधार का दावा करते हैं मगर धरातल पर कुछ कार्य नहीं किया जाता है चार पांच साल बीत जाने के बाद भी समस्या जस की तस बनी हुई है बारिश में कई जगह से नहरे ढह गई थी

  • WhatsApp चैनल लिंक WhatsApp चैनल जॉइन करें