Home POLITICAL मैं फर्जी घोषणा नहीं करता पक्का वचन देता हूं-कमलनाथ

मैं फर्जी घोषणा नहीं करता पक्का वचन देता हूं-कमलनाथ

सतपुड़ा एक्सप्रेस छिन्दवाड़ा:- मैं फर्जी घोषणायें, गारंटी, वारंटी और झूठ बोलने पर विश्वास नहीं करता मैं तो पक्का वचन देता हूं और उसे पूरा भी करता हूं। मैं चुनाव से पहले आकर वोट मांगने वाला नेता नहीं बल्कि आपके परिवार का सदस्य हूं। पिछले 44 वर्षों से मैंने जिले के विकास में अपनी जवानी समर्पित कर दी। मैंने अपना स्वास्थ्य नहीं देखा, परिवार नहीं देखा सिर्फ छिन्दवाड़ा देखा और यहां के विकास को प्राथमिकता दी। मेरा नाम शराब, रेत या ठेकेदार से नहीं जुड़ा, इसीलिये मैं प्रत्येक सभा में छाती ठोककर कहता हूं कि मैंने अपने जिले का नाम ऊंचा रखा है और आगे भी रहेगा।

उक्त उदगार आज मप्र के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने जुन्नारदेव विधानसभा क्षेत्र के खामखेड़ा व चावलपानी में आयोजित विशाल जनसभा में व्यक्त किये। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने अपने उदबोधन में आगे कहा कि 20 वर्षों के शासन काल को आप लोग अच्छी तरह जान चुके हैं। झूठ की यह लकड़ी की हांडी अब सच्चाई की आंच पर टिकने वाली नहीं है। ये कितना भी झूठ बोल लें लेकिन सच्चाई तो यही है कि इन्होंने अब तक जितनी घोषणायें की सभी झूठ साबित हुई है।

किसानों से कहा था कि 27 रुपये प्रति क्विंटल के दाम से गेहूं की खरीदी करेंगे, 450 रुपयों में रसोई गैस सिलेण्डर देंगे जैसे अनेकों बातें इन्होंने कही थी, किन्तु एक भी पूरी नहीं हुई। मैं चाहता हूं कि किसानों के साथ न्याय हो इसीलिये मैंने तो पंद्रह माह की सरकार में सबसे पहले के 27 लाख और छिन्दवाड़ा के 80 हजार किसानों का कर्जा माफ किया।

बिजली बिल माफ हुआ, पेंशन डबल हुई सौ रुपये में सौ यूनिट बिजली प्रदान की। मैं चाहता हूं कि नौजवान रोजगार से जुड़े इसीलिये मैंने जिले में स्किल सेन्टरों की स्थापना। देश में सर्वाधिक स्किल सेन्टर हमारे जिले में है जहां से प्रशिक्षण प्राप्त कर युवा रोजगार से जुड़ रहे हैं। जिले की ग्रामीण क्षेत्रों तक साढ़े छह हजारों किमी सड़कों का निर्माण से लेकर नेशनल हाइवे का निर्माण कराना सबकुछ आसान नहीं था, किन्तु आप सभी के प्यार और विश्वास से जो बल व शक्ति मुझे मिली उसकी दम से हम आगे बढ़ें है।

अभी भी बहुत कुछ करना शेष है जिसे हम मिलकर पूरा करेंगे, किन्तु कभी हमारे जिले की बागडोर ऐसे हाथों में नहीं जाने देंगे जिससे की आने वाली पीढ़ी का भविष्य खतरे में पड़ जायें।

पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने आयोजित जनसभाओं को सम्बोधित करते हुये आगे कहा कि विकास के कार्य तो आप सभी के सामने हुये हैं, किसी से छिपे नहीं है। यहां उपस्थित बुजुर्ग इस बात के गवाह है कि किस तरह हम आगे बढ़ें है। पूर्व सीएम श्री नाथ ने अंत में उपस्थित अपार जनसूमह से अपील की कि 19 अप्रैल को पंजे की बटन दबाकर नकुलनाथ को पुन: सांसद चुनें ताकि हम मिलकर जिले का विकास सतत जारी रख सकें।

राजनीति में लूट मचाने वाले नहीं, कुर्बानी देने वाले लोगों की जरूरत:- प्रियानाथ

-हमारा जिला शांति का टापू बना रहे यह हमारी जिम्मेदारी

छिन्दवाड़ा:- लूट मचाने, असामाजिक तत्वों को बढ़ावा देने एवं गरीबों का हक मारने वाले लोगों को बढ़ावा नहीं देना चाहिये, क्योंकि ऐसे लोगों की वजह से शांति का टापू कहे जाने वाले हमारे जिले की छवि बिगड़ जायेगी। इसीलिये हमें ऐसे लोगों को रोका होगा जो अपने स्वयं के हितों को साधने के लिये कुछ भी करने पर उतारू हैं। वहीं दूसरी ओर मप्र के पूर्व मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ जी है जिन्होंने हमारे जिले के विकास के लिये अपना जीवन समर्पित कर दिया। नकुलनाथ जी ने भी यह प्रण लिया है कि वे भी अपनी जवानी अपने संसदीय क्षेत्र के परिवारजनों की उन्नति व प्रगति के लिये समर्पित करेंगे। उक्त उदगार आज स्थानीय राजीव कांग्रेस भवन में महिला समूहों के आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये कांग्रेस नेत्री श्रीमती प्रिया नकुलनाथ ने व्यक्त किये।

उन्होंने अपने उदबोधन में आगे कहा कि आज हमारे जिले में शांति और सदभाव का माहौल है तो निश्चित ही इसमें आप सभी की सहभागिता है किन्तु पूर्व सीएम कमलनाथ व सांसद नकुलनाथ ने भी कभी असामाजिक तत्वों को यहां बढ़ने नहीं दिया, उन्होंने कभी ऐस समूह अथवा लोगों का सहयोग नहीं किया जिनकी आपराधिक सोच अथवा कृत्य हो। वही भाईचारा और प्रेम का माहौल आगे भी बना रहे इसके लिये नितांत आवश्यक है कि हम मिलकर पुन: 19 अप्रैल को पंजे की बटन दबाकर नकुलनाथ को विजयी बनायें। श्रीमती नाथ ने अपने उदबोधन में उपस्थित मातृशक्ति से कहा कि महिला सशक्तिकरण की दिशा में कार्य लगातार हो रहे हैं। शेष समस्याओं का समाधान भी चुनाव उपरांत किया जायेगा। आयोजित कार्यक्रम में बड़ी संख्या में मायें व बहनें उपस्थित रहीं।

—————————

भाजपाई नेता ने मंच पर खोल दी भाजपा सरकार की पोल- ओक्टे

-भाजपा के नेता कुछ भी कर ले बात, जीतेंगे नकुलनाथ

-दीपक सक्सेना ने बताया करोड़ों के काम रूके हैं छिन्दवाड़ा:- विधानसभा क्षेत्र छिन्दवाड़ा के गणमान्य मतदाताओं का भरोसा जीतकर विधायक से लेकर मप्र शासन में मंत्री पद पाने वाले दीपक सक्सेना ने नगर की जनता को धोखा देकर भाजपा का दामन थाम लिया। नये नवेले भाजपा नेता सक्सेना ने स्थानीय पोला ग्राउंड में हुई भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्‌डा की जनसभा में भाजपा की पोल खोलकर रख दी। उन्होंने भाजपा की बखिया उधेड़ते हुये प्रदेश की भाजपा सरकार के द्वारा छिन्दवाड़ा के साथ किये जा रहे विश्वासघात का जमकर खुलासा किया।

जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष विश्वनाथ ओक्टे ने अपनी जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि भाजपा नेता ही नहीं जिले की जनता भी अच्छी तरह जानती है कि भाजपा झूठ व षड्यंत्र की राजनीति करती है स्वयं उनके नेता बता रहे हैं कि किस तरह भाजपा बदले की भावना से हमारे जिले के कार्यों को प्रभावित करने की कोशिश करती है किन्तु मप्र के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ व सांसद नकुलनाथ की जिले के प्रति जो निष्ठा है वह भाजपाइयों को कामयाब नहीं होने देती।

दीपक सक्सेना ने अपने उदबोधन में भाजपा के चाल और चरित्र को उजागर करने का काम किया है। विदित हो कि उन्होंने मंच से अपने उदबोधन में कहा कि मध्यप्रदेश में 20 सालों से बीजेपी की सरकार है, केन्द्र और राज्य की बीजेपी सरकार ने छिंदवाड़ा की जनता के 20000 करोड़ के काम रोके हैं।

उनके इस बयान के बाद उपस्थित भाजपा नेताओं को शनिताप चढ़ गया और वे एक शब्द भी नहीं बोल पाये। विदित हो कि श्री कमलनाथ जी की 15 महीने की सरकार के दौरान बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने भी कमलनाथ पर आरोप लगाते हुये यह कहा था कि कमलनाथ जी सारे बड़े प्रोजेक्ट छिन्दवाड़ा ले जाते हैं। इस दौरान उन्होंने मेडिकल कॉलेज और एग्रीकल्चर कॉलेज जैसे कई बड़े प्रोजेक्ट के नाम भी गिनाये थे।

वीडी शर्मा माननीय कमलनाथ जी पर आरोप लगाते समय यह भूल गये थे कि प्रत्येक नेता का प्रथम दायित्व यही होता है कि जिस क्षेत्र से वो चुनकर आये उस क्षेत्र का सर्वाधिक विकास करे। वीडी शर्मा के बाद अब बीजेपी नेता दीपक सक्सेना के बयान ने भी यह साबित कर दिया कि भाजपा कभी नहीं चाहती की छिन्दवाड़ा का विकास हो, इसके एक नहीं बल्कि दो प्रमाण जनता के सामने हैं।

छिन्दवाड़ा के 20000 करोड़ के काम रोके हैं। दीपक सक्सेना का यह बयान छिन्दवाड़ा की जनता को बीजेपी की सच्चाई बता रहा है। कांग्रेस जिलाध्यक्ष श्री ओक्टे ने अंत में कहा कि भाजपा कितना भी षड्यंत्र कर लें व सफल नहीं हो पायेगी, क्योंकि जिले की जनता श्री नकुल-कमलनाथ के साथ है और आगे भी रहेगी।