अमरवाड़ा विधानसभा में हुई जनसभाओं में उमड़ा जनसैलाब
सतपुड़ा एक्सप्रेस छिन्दवाड़ा:- भाजपा जनता के साथ लगातार अन्याय कर रही है। महंगाई के मुंह में धकेल रही तो वहीं युवाओं को बेरोजगार बना रही है। आदिवासियों पर जारी अत्याचार व अपराध, किसानों के साथ किये गये अन्याय का हिसाब हम मिलकर लेंगे। मैं वादा करता हूं कि आदिवासियों के आरक्षण, उनका हक और अधिकार भाजपा को छीनने नहीं दूंगा। हम मिलकर इनका सामना करेंगे और जीतेंगे भी। उक्त उदगार आज जिले के सांसद श्री नकुलनाथ ने अमरवाड़ा विधानसभा में आयोजित दो जनसभाओं में व्यक्त किये।
सांसद नकुलनाथ ने चिखलीवाला एवं चारगांव में आयोजित अपनी दो जनसभाओं को सम्बोधित करते हुये कहा कि वर्ष 2014 से आज 2024 तक महंगाई दोगुनी से अधिक हो गई जबकि सरकार की गलत नीतियों के कारण आम व्यक्ति की आय सीमित है। किसान वर्ग हो या फिर व्यापारी वर्ग सभी के साथ भाजपा ने धोखा किया है झूठ बोला है। जो खाद की बोरी पहले अन्नदाता को 50 किलो की मिलती थी वह अब 40 किलो की बोरी भी बड़ी मुश्किल से मिल रही है और दाम वही है। इतना ही नहीं किसानों को खाद की बोरियों के साथ अतिरिक्त सामग्री भी खरीदने के लिये मजबूर किया जा रहा है अगर वे सामग्री नहीं लेते तो उन्हें खाद नहीं दी जाती। यही स्थिति छोटे व्यापारियों के साथ भी निर्मित कर दी गई है। व्यापारी वर्ग जीएसटी से लेकर तमाम उलझनों में उलझा हुआ है। डीजल व पेट्रोल के दाम बढ़ने के कारण सामग्रियां भी महंगी हो चुकी है। यह सबकुछ भाजपा की देन है। आज समाज में ऐसा कोई वर्ग नहीं बचा जो इनकी गलत नीतियों से त्रस्त ना हो।
सांसद श्री नाथ ने अपने उदबोधन में आगे कहा कि कांग्रेस की सरकार में किसी वस्तु के दाम अगर पचास पैसे भी बढ़ जाते थे तो भाजपा के लोग सड़कों पर बैठ जाते थे। केन्द्र व राज्य की भाजपा सरकार ने महंगाई से आम आदमी की कमर तोड़ दी है और महंगाई पर ये लोग बात करने को तैयार नहीं है। आज मजदूर वर्ग केवल रोज की रोटी में जुटा हुआ है। अपनी आमदानी से बचत करने की स्थिति में कोई नहीं है, क्योंकि भाजपा की महंगाई आसमान छू रही है। सांसद श्री नाथ ने अपने उदबोधन में आगे कहा कि भ्रष्टाचार, अपराध, महंगाई, बेरोजगारी व आदिवासियों पर अपराध करने वाली भाजपा सरकार को अब जवाब देने का समय आ चुका है। आने वाली 19 अप्रैल को जब आप सभी पंजे की बटन दबायेंगे तो आपका यह वोट भाजपा की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ होगा। सांसद नकुलनाथ ने आयोजित जनसभाओं को सम्बोधित करते हुये आगे कहा कि भाजपा के लोग भी आपके बीच आयेंगे और तरह-तरह की बातें करेंगे, प्रलोभन देंगे लेकिन आप लोगों को सच्चाई का साथ देना है। सच्चाई क्या है यह आप सभी के सामने हैं।
आयोजित जनसभाओं को सम्बोधित करते हुये मप्र शासन के पूर्व गृहमंत्री बाला बच्चन ने उपस्थित अपार जनसमूह से कहा कि यह लोकसभा चुनाव छिन्दवाड़ा के भविष्य का चुनाव है। आप सभी नकुलनाथ जी को चुनकर दिल्ली भेजिये वे केन्द्र में मंत्री बनकर पुन: जिले के विकास को गति देंगे, क्योंकि केन्द्र में कांग्रेस की सरकार बन रही है। युवाओं ने ली कांग्रेस की सदस्यता:- आयोजित जनसभाओं में मप्र शासन के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ व सांसद नकुलनाथ के विकास कार्यों एवं कांग्रेस की रीति-नीति से प्रभावित होकर आज सैकड़ों युवाओं ने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की। साथ ही नकुलनाथ जी को पुन: सांसद बनाने का संकल्प लेकर चुनाव प्रचार में जुट गये।

सत्ता का दुरुपयोग और आचार संहिता का खुला उल्लंघन कर रहे भाजपा नेता -कांग्रेस विधि प्रकोष्ठ ने की चुनाव प्रेक्षक से शिकायत
छिन्दवाड़ा:- सत्ता का दुरुपयोग करने के साथ ही भाजपा के नेता आचार संहिता का खुला उल्लंघन कर रहे हैं। इसमें प्रशासन की मौन भी निष्पक्ष चुनाव होने की संभावनाओं पर संदेह उत्पन्न कर रहा है, क्योंकि बीते कुछ दिनों से लगातार ऐसे मामले सामने आ रहे हैं जिसमें प्रशासन भाजपा के दबाव में काम करते हुये नजर आ रहा है और कांग्रेस विधि प्रकोष्ठ की ओर से की जाने वाली शिकायतों पर संज्ञान नहीं ले रहा है। कांग्रेस विधि एवं मानव अधिकार प्रकोष्ठ एवं शिकायत प्रकोष्ठ के प्रभारी नरेन्द्र सिंह ठाकुर ने आज चुनाव प्रेक्षक को सौंपी शिकायत में उल्लेख किया है कि राज्य शासन के कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय द्वारा रोटरी क्लब ऑफ छिन्दवाड़ा द्वारा आयोजित प्रबुद्धजन का स्नेह सम्मेलन में प्रलोभन देकर आचार संहिता का उल्लंघन किया गया है।
दिनांक 12 अप्रैल को रोटरी क्लब ऑफ छिन्दवाड़ा द्वारा आयोजित प्रबुद्धजनों का स्नेह सम्मेलन का आयोजन होटल जेपी इन में किया गया जिसमें मुख्य अतिथि कैलाश विजयवर्गीय थे उन्होंने कहा कि भाजपा प्रत्याशी को जितायेंगे तो मैं छिन्दवाड़ा को गोद ले लूंगा। करोड़ों रुपये केन्द्र व राज्य से लेकर आऊंगा। भाजपा प्रत्याशी की उपस्थिति में कहे गये ये शब्द प्रलोभन की श्रेणी में आते हैं यह प्रत्यक्ष रूप से चुनाव को प्रभावित करने वाला प्रलोभन है इसीलिये तत्काल इस मामले पर संज्ञान लेते हुये कैलाश विजयवर्गी एवं भाजपा प्रत्याशी के खिलाफ आचार संहिता के उल्लंघन का प्रकरण पंजीबद्ध किया जाना चाहिये साथ ही आयोजन का सम्पूर्ण खर्च भाजपा प्रत्याशी के चुनाव खर्च में जोड़ा जावे।
—————————————-
भाजपा प्रत्याशी के कार्यालय व निवास से बांटे जा रहे रुपये -एसआईटी से जांच की रखी मांग छिन्दवाड़ा:- जनाधार के साथ छोड़ने के बाद हताश हुई भाजपा प्रत्याशी अब रुपयों के बल पर चुनाव जीतना चाहती है। इसके लिये वह मनमारी पर उतार आई है। मतदाताओं को खरीदा जा रहा है इसके लिये बकायदा रुपये दिये जा रहे हैं और सूची भी तैयार की जा रही है कि किस मतदाता को कितनी राशि दी गई है। कांग्रेस विधि प्रकोष्ठ के द्वारा इस मामले की शिकायत जिला निर्वाचन अधिकारी से की गई है साथ ही भाजपा प्रत्याशी के निवास व कार्यालय की एस.आई.टी से जांच की मांग रखी है। कांग्रेस युवा विधि प्रकोष्ठ विधानसभा अध्यक्ष व अधिवक्ता शेख हनीफ के द्वारा जिला निर्वाचन अधिकारी को सौंपी शिकायत में उल्लेख किया है कि भाजपा प्रत्याशी के निवास एवं कार्यालय से लगातार मतदाताओं व भाजपा कार्यकर्ताओं को नगद राशि वितरित कर स्वयं के पक्ष में मतदान करने के लिये मतदाताओं से कहा जा रहा है। यह ना केवल आचार संहिता का उल्लंघन है। शिकायतकर्ता ने जिला निर्वाचन अधिकारी से मांग की है कि तत्काल भाजपा प्रत्याशी विवेक बंटी साहू के निवास व कार्यालय की एस.आई.टी से जांच कराई जाये ताकि निष्पक्ष चुनाव सम्पन्न हो सके। भाजपा प्रत्याशी के खिलाफ आचार संहिता के उल्लंघन का अपराध पंजीबद्ध करने की भी मांग की है।
हम साथ-साथ मिलकर चलेंगे तो विकास को गति मिलेगी -बारीघाट व आंजनगांव में बोले नकुलनाथ छिन्दवाड़ा:- विरोधियों को शोर मचाने दो, क्योंकि उनका काम ही है विकास में बाधा डालना, लेकिन जब हम साथ चलेंगे तो विकास को गति मिलेगी। मैंने अपने प्रथम संसदीय कार्यकाल में वो सबकुछ किया जिसकी जिले को प्रथमिकता के आधार पर आवश्यकता थी। मेडिकल कॉलेज खुलावाया, विश्वविद्यालय की स्थापना करवाई। हमारा जिला कृषि प्रधान है इसीलिये हॉर्टिकल्चर कॉलेज भी खुलवाया। भाजपा ने अड़ंगा लगा रखा है कि छिन्दवाड़ा में कृषि महाविद्यालय ना खुले और उनका सहयोग स्थानीय भाजपाई भी कर रहे हैं, किन्तु वे सफल नहीं होंगे, क्योंकि हम सभी के सामूहिक प्रयासों से जल्द ही कृषि महाविद्यालय का कार्य भी प्रारंभ होगा।
पांढुर्ना विधानसभा क्षेत्र के बारीघाट एवं आंजनगांव में आयोजित विशाल जनसभाओं को सम्बोधित करते हुये उक्त उदगार आज जिले के युवा सांसद नकुलनाथ ने व्यक्त किये। उन्होंने अपने उदबोधन में आगे कहा कि भाजपा अनेकों आरोप मुझ पर और मेरे पिता आदरणीय श्री कमलनाथ जी पर लगाती है, कहती है कि हमने विकास नहीं किया, लेकिन सच्चाई तो आप लोगों के सामने हैं आज पांढुर्ना व सौंसर को कृषि क्षेत्र में कपास व संतरा से पहचान मिली तो वहीं बोरगांव औद्योगिक क्षेत्र की एक अलग पहचान है। हमारे जिले में क्या नहीं है ऐसे शैक्षणिक संस्थान है जो सिर्फ हमारे जिले में है और देश में भी चुनिंदा है। कृषि क्षेत्र को बढ़ावा मिला है और युवाओं रोजगार भी अवसर है, किन्तु भाजपा केवल झूठ बोलती है। आप लोगों के बीच में भी आयेंगे और झूठ बोलकर वोट मांगेंगे किन्तु उनके झांसे में नहीं आना है। 19 अप्रैल को पंजे की बटन दबाकर पुन: मुझे सेवा का अवसर प्रदान करें ताकि हम साथ-साथ मिलकर जिले के विकास को आगे बढ़ा सकें।

आज का दौरा कार्यक्रम:-दिनांक 14 अप्रैल को पूर्व सीएम कमलनाथ का प्रात: 10 बजे बिछुआ आगमन होगा जहां वे आयोजित जनसभा को सम्बोधित करेंगे तदोपरांत प्रात: 11 बजे पूर्व सीएम श्री नाथ का सौंसर आगमन होगा। यहां आयोजित कार्यक्रम में सम्मिलित होने के पश्चात उनका शिकारपुर आगमन होगा तत्पश्चात वे जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा निर्धारित कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे। सांसद नकुलनाथ व मप्र शासन के पूर्व गृहमंत्री श्री बाला बच्चन प्रात: 10.30 बजे बादला (तामिया) एवं प्रात: 11.45 बजे सिंगोड़ी (तामिया) में आयोजित जनसभा में उपस्थित होंगे तदोपरांत उनका शिकारपुर आगमन होगा। दोपहर 3 बजे श्री नाथ व श्री बच्चन का चांदामेटा (परासिया) आगमन होगा जहां से पैदल यात्रा करते हुये परासिया पहुंचेंगे।