Home MORE भाजपा की सरकार ने किसानों की आय नहीं हाय दोगुनी की है-...

भाजपा की सरकार ने किसानों की आय नहीं हाय दोगुनी की है- नकुलनाथ

WhatsApp चैनल लिंक WhatsApp ग्रुप जॉइन करें

-हम मिलकर बिछुआ की नई विकास यात्रा प्रारम्भ करेंगे- कमलनाथ

सतपुड़ा एक्सप्रेस छिन्दवाड़ा:- किसान खाद और बीज की कालाबाजारी से जूझ रहा है, महंगे दामों पर बाजार से खाद-बीज खरीदने को मजबूर है। बिजली बिलों की बढ़ी हुई कीमतें चुका रहा है, फसलों को उचित मूल्य प्राप्त नहीं होने के कारण अन्नदाता कर्जदार हुआ जा रहा है जिसकी जिम्मेदार भाजपा सरकार है। मुझे अच्छी तरह याद है भाजपा की सरकार बनते ही प्रधानमंत्री जी ने कहा था कि किसानों की आय वर्ष 2022 तक दोगुनी होगी, आय तो दोगुनी नहीं हुई किन्तु हाय अवश्य दोगुनी हो चुकी है और आय आधी हो गई। केन्द्र व राज्य में डबल इंजिन वाली झांसे की सरकार चल रही है जिसमें आम आदमी खूब पिस रहा है। महंगाई का सामना कर रहा है और अपराधों को सह रहा।

उक्त उदगार आज जिले के सांसद नकुलनाथ ने चौरई व बिछुआ के शंकरवन में आयोजित कांग्रेस के कार्यकर्ता सम्मेलन में व्यक्त किये। सांसद नकुलनाथ ने उपस्थित कांग्रेस पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुये आगे कहा कि विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा ने कहा था कि किसानों से गेहूं की उपज 27 सौ रुपये प्रति क्विंटल के दाम पर खरीदेंगे आज 24 सौ रुपए प्रति क्विंटल खरीदा जा रहा है। प्रदेश व जिले के किसान भाइयों को लुभाकर वोट बटोरने के लिये विधानसभा चुनाव से ठीक पहले मुख्यमंत्री कृषक मित्र योजना प्रारंभ की थी, किन्तु इस योजना का आज भी धरातल पर क्रियान्वयन नहीं हो पाया है, जिन्होंने आवेदन किये थे वे सरकार की फाइलों में दफन हो गये हैं। भाजपा केवल झूठ की गारंटी देती है जो कभी पूरी नहीं होती। किसानों की आय, नौजवानों को रोजगार व माताओं-बहनों की सुरक्षा की गारंटी क्यों नहीं देती। आज मणिपुर से लेकर मप्र तक महिला सम्बंधी अपराध ने देश और प्रदेश को शर्मशार कर दिया है। भाजपा के लोग इन सवालों का जवाब नहीं देते वे चुनाव आते ही जनता को भ्रमित करने के लिये नित नये जुमले लेकर आयेंगे। सांसद श्री नाथ ने भाजपा के प्रत्येक झूठ को जन-जन तक पहुंचाने की जिम्मेदारी सम्मेलन में उपस्थित कांग्रेस के कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों को सौंपी।

भाजपा से बदला लेने का समय आ चुका है:-भाजपा की जनविरोधी नीतियों और झूठ की डबल इंजिन वाली सरकार से अब बदला लेने का समय आ चुका है, आने वाले डेढ़ माह हम सभी को एकजुट होकर पूरी निष्ठा के साथ कार्य करना है। हम सभी छिन्दवाड़ा परिवार के सदस्य है, मैं आपसे अलग नहीं हूं, मेरा आप सभी से 44 वर्ष पुराना पारिवारिक रिश्ता है, सम्बंध है जिसकी डोर आपके प्यार और विश्वास से आने वाले समय में और अधिक मजबूत होगी। मुझे पूरा विश्वास है कि विधानसभा चुनाव से अत्याधिक लगन से आप सभी लोकसभा चुनाव में कार्य करेंगे और मुझे प्रचंड मतों से विजयी बनाकर पुन: आप सभी की सेवा का अवसर प्रदान करेंगे।

हम साथ चलेंगे तो सफर आसान होगा:-मप्र के पूर्व मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ ने आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन को सम्बोधित करते हुये कहा कि चौरई और बिछुआ के निवासियों को नागपुर जाने के लिये पक्का सड़क मार्ग नहीं हुआ करता था। आज चौरई-बिछुआ मार्ग होते हुये लोग सीधे बोरगांव पहुंचते हैं। भंडारकुण्ड में रेलवे स्टेशन का निर्माण कराया तभी तो आज लोग इस स्टेशन से नागपुर और छिन्दवाड़ा का सफर तय कर रहे हैं। सिंगारदीप में आवासीय विद्यालय और बिछुआ में महाविद्यालय बनवाया ताकि बिछुआ क्षेत्र के बच्चों को स्थानीय स्तर पर ही शिक्षा प्राप्त हो सके, ऐसे अनेकों कार्य है जिन्हें मैं गिनाना नहीं चाहता, मैं तो सिर्फ इतना कहना चाहता हूं कि आप सभी के साथ मैंने यहां तक का सफर तय किया और बिछुआ को एक पहचान दिलाई। सरकार किसी भी दल की रही हो काम पूरे हुये हैं, इस बात के गवाह तो यहां उपस्थित बुजुर्ग है जिन्होंने बदलते और संवरते हुये बिछुआ को अपनी खुली आंखों से देखा है। पूर्व मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ ने अपने उदबोधन में आगे कहा कि मैंने अपनी जवानी छिन्दवाड़ा को समर्पित कर दी ताकि हमारे जिले की एक पहचान हो। देश में हमारा छिन्दवाड़ा सर्वाधिक स्किल सेन्टर व केन्द्रीय विद्यालय वाले जिले के रूप में पहचाना जाता है।

कृषि के क्षेत्र में सोयाबीन और मक्का ने एक अलग पहचान बनाई है, जब मैंने सोयाबीन की खेती के लिये किसानों को प्रेरित किया था तब लोग कहते थे इससे क्या होगा, किन्तु पीले सोने ने आज हमारे जिले के किसानों को आर्थिक रूप से मजबूत बनाया है। पंद्रह महीने की सरकार में 80 हजार किसानों का कर्ज माफ किया, आगे भी कर्जमाफी जारी रहती किन्तु सरकार गिरा दी गई। सबकुछ आपके सामने है और हिसाब भी आप सभी को लेना है। पूर्व सीएम श्री नाथ ने उपस्थित कांग्रेस कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों को सम्बोधित करते हुये कहा कि सफर अभी लम्बा है किन्तु हम साथ चलेंगे तो यह आसान होगा और जो सोचा है वह भी पूरा होगा।

——————————

लोकसभा चुनाव के बाद भाजपा के लिये बहनें लाड़ली नहीं रहेंगी- नकुलनाथ –

कला धन आया ना ही पंद्रह लाख रुपये खाते में आये

छिन्दवाड़ा:- सौंसर विधानसभा क्षेत्र में आज तीन जनसभाओं का आयोजन किया गया।

तिनखेड़ा, डुकरझेला व मोहखेड़ के लेंदागोंदी में आयोजित विशाल जनसभाओं में सम्मिलित हुये सांसद श्री नकुलनाथ ने विकास कार्यों की भी सौगातें दी। तिनखेड़ा के विट्‌ठल मंदिर में रंग मंच व सड़क का लोकार्पण किया। कार्यक्रम के मंच पर पहुंचे सांसद श्री नाथ का मानवीय अंदाज भी देखने को मिला, जब वे मंच पर पहुंचे तो सामने की ओर से एक जरूतमंद इलाज का आवेदन लेकर मंच की ओर बढ़ा तो सांसद श्री नाथ ने अपने हाथों से उसका हाथ पकड़कर उसे सहारा दिया साथ ही उसकी समस्या को सुनने के उपरांत उसे संभव मदद हेतु आश्वस्त किया।आयोजित तीनों विशाल जनसभाओं को सम्बोधित करते हुये सांसद नकुलनाथ ने कहा कि लोकसभा चुनाव के उपरांत भाजपा के लिये बहनें लाड़ली नहीं रहेगी, यह बात आप सभी लिख लीजिये, क्योंकि विधानसभा चुनाव के पहले कहा गया था 3 हजार रुपये मिलेंगे पर आज तक नहीं मिले। विदेश से काला धन लायेंगे, प्रत्येक नागरिक के खातों में पंद्रह-पंद्रह लाख रुपये आयेंगे यह भी आप लोगों ने खूब सुना है। पंद्रह लाख तो छोड़िये पंद्रह रुपये भी नहीं आये। चुनाव नजदीक आ गये हैं फिर से आप लोगों के बीच भाजपा के लोग आयेंगे वे धर्म और जाति की बात करेंगे पर रोजगार की बात नहीं करेंगे। जब भाजपा के लोग वोट मांगने आयें तो उनसे पूछिये कि रोजगार कहां है, पंद्रह लाख रुपये कहां है ? वे जवाब नहीं दे पायेंगे क्योंकि आज तक केवल जुमलों के सहारे ही वोट मांगे हैं। धरातल पर इनकी योजनायें शून्य है। सांसद श्री नाथ ने आगे कहा कि डुकरझेला ग्राम तक एक पक्की सड़क आती है और इसका श्रेय भी कमलनाथ जी को जाता है। आज आदिवासियों के अधिकार सुरक्षित है इसका श्रेय कांग्रेस को जाता है जिसने उनकी जमीनों की खरीदी बिक्री के लिये विशेष कानून लाया। भाजपा तो आज आदिवासियों पर पहले वार और प्रहार करती है फिर आदिवासी हितैषी होने का ढोंग भी करती है, उनका हर प्रपंच आप लोगों के सामने हैं। सांसद श्री नाथ ने अपने उदबोधन के अंत में कहा कि हम एक ही परिवार के सदस्य है। राजनीतिक सम्बंध नहीं पारिवारिक रिश्ते हैं। नाथ परिवार को आप लोगों का प्यार और विश्वास लगातार मिलता रहा है। नाथ परिवार ने भी कभी रिश्तों को कमजोर नहीं होने दिया और आगे भी नहीं होने देगा यह मेरा वादा है। मुझे पूर्ण विश्वास है कि इस लोकसभा चुनाव में आप सभी एकजुट होकर मुझे भारी मतों से विजयी बनाकर अपने जिले का झंडा ऊंचा रखेंगे। आयोजित जनसभाओं में विधायक विजय चौरे, केशव बोढे, अशोक इवनाती, विनायक मर्सकोले, विजय चौधरी, अनिल ठाकरे, सतीश बोडखे, प्रशांत महाले, विट्ठल गायकवाड, अतुल जुननकर, अमरीश जायसवाल, सुखमण बेंडे, नरेंद्र पटेल, हंसराज बारस्कर ज्ञानेश्वर गावंडे, रघुवीर मोहने, विजय गावंडे सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस के पदाधिकारी व कार्यकर्तागण सहित आमजन उपस्थित रहे।

आज का दौरा कार्यक्रम

दिनांक 15 मार्च को अपने पूर्व निर्धारित दौरा कार्यक्रम के अनुसार सांसद नकुलनाथ का प्रात: 10.30 बजे ग्राम सटोटी (मोहखेड़) एवं 11.40 बजे राजेगांव (मोहखेड़) में आगमन होगा, जहां वे आयोजित कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे तदोपरांत उनका शिकारपुर आगमन होगा। दोपहर 2.30 बजे सांसद नकुलनाथ का छिन्दवाड़ा नगर निगम ग्रामीण के लोनिया करबल में आगमन होगा यहां वे आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित होंगे। कार्यक्रम उपरांत उनका शिकारपुर आगमन होगा।

  • WhatsApp चैनल लिंक WhatsApp चैनल जॉइन करें