सतपुड़ा एक्सप्रेस छिंदवाड़ा। तामिया क्षेत्र के देलाखारी चौकी अंतर्गत कट्टा नदी में रेत चोरों पर पुलिस ने की कार्रवाई तामिया थाना प्रभारी विजय सिंह ठाकुर व देलाखारी चौकी प्रभारी देवेंद्र मसकरे ने बताया कि कट्टा नदी में रेत का अवैध उत्खनन की सूचना पर पुलिस की टीम नदी पर पहुंची तो पुलिस को देखकर मौके से रेत चोर व ड्राइवर हुए फरार, पुलिस ने मौके से एक रेत से भरा ट्रैक्टर ट्राली जप्त किया है पुलिस की विवेचना में तामिया पुलिस ने खनिज अधिनियम व धारा 379 के तहत मामला दर्ज कर लिया है कार्यवाही से रेत माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है ।
एक लेखापाल निलंबित
छिन्दवाड़ा/ / कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह द्वारा पदीय दायित्वों के निर्वहन में लापरवाही एवं स्वेच्छाचारिता बरतने पर उनका यह कृत्य म.प्र.सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के नियम (एक) (दो) (तीन) के विपरीत होकर कदाचरण की श्रेणी में आने पर जिले के विकासखंड तामिया की कन्या उच्चतर माध्यमिक शाला तामिया के लेखापाल श्री हेमंत अयोधी को म.प्र. सिविल सेवा (वर्गीकरण नियंत्रण एवं अपील) नियम 1966 में दिये गये प्रावधानों के अंतर्गत तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।
निलंबन अवधि में लेखापाल अयोधी का मुख्यालय विकासखंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय जुन्नारदेव रहेगा और उन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता रहेगी। यह कार्यवाही विकासखंड शिक्षा अधिकारी तामिया के प्रतिवेदन में लेखापाल अयोधी को कार्यालयीन कार्य एवं रोकड़ बही के संधारण के संबंध में संलग्न किया गया, किन्तु उनके द्वारा रोकड़ बही अद्यतन नहीं करने, रोकड़ बही पर हस्ताक्षर नहीं करने एवं उनके नियमित कार्यालय में उपस्थित नहीं होने के कारण लंबित देयकों के निराकरण में कठिनाई होने का लेख होने पर की गई है ।