Home MORE सड़क ठेकेदार ने बिना परमिशन हीं खोद दी ...

सड़क ठेकेदार ने बिना परमिशन हीं खोद दी हरी भरी पहाड़ी ?

बिना माइनिंग परमिशन के हीं टू टेंन से खोद दी हरी भरी पहाड़ी ग्रामीण परेशान

सतपुड़ा एक्सप्रेस चौरई //चीचगांव में सिवनी से आएं सड़क ठेकेदार ने बिना अनुमति के हीं सेकड़ो डम्फर कि मूरम बिना अनुमति के हीं हरी भरी पहाड़ी से मशीन लगाकर खोद डाली वही ग्रामीणों को इसकी भनक हीं नहीं लगी ठेकेदार ने भोले भाले ग्रामीणों को कहा कि मेरे पास निजी भूमि से मूरम खोदने कि परमिशन है वही माइनिंग विभाग का कहना है कि हमने किसी को भी परमिशन नहीं दी है जिसके कारण माइनिंग विभाग को हीं करोड़ो का नुकसान,हो रहा है ।

वही व्ययवस्था पर गंभीर प्रश्न चिन्ह खडे हो रहें है कि दिन दहाड़े हीं मूरम और पेड़ो का कतले आम कर अंधा ढूध मशीन के द्वारा मूरम कि खुदाई कि जा रही है वही राजस्व से लेकर माइनिंग विभाग तक किसी कि भी नजर सड़क ठेकेदार पर नहीं पड़ी जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि अवैध मूरम का काम कितने जोरो से चल रहा है |

वही ठेकेदार के द्वारा लगभग 25 किलोमीटर कि सड़क कि पूराई अवैध मूरम के द्वारा कि जा चुकी है | वही सड़क ठेकेदार का रुतबा ऐसा है कि वहा मशीन के द्वारा पहले पहाड़ो को चेक कर्ता है कि कहा से मूरम ज्यादा निकल पायेगी और पत्थर कहा से निकलेगे इसकी बानगी ठेकेदार द्वारा पहाड़ो के चारो और देखते हीं बनती है कि जहा ठेकेदार का मन हुआ वहा खुदाई कर ली और यदि मूरम नहीं निकली तो उसको वैसे हीं छोड दिया इसके बकायदा सबूत हनुमान मंदिर के पीछे देखने को मिलते है |

स्थानीय निवास पंडित गोपाल भार्गव मदिर पुजारी का कहना है कि ठेकेदार का कहना रहता है कि मेरे पास मूरम खोदने कि परमिशन है | और मे कही से भी खोद सकता हूँ मुझे किसी से पूछना नहीं पड़ता है वही हरे भरे पेड़ो को काटने पर ज़ब पूछा जाता है तो ठेकेदार कहता है पेड़ फिर उग जायेंगे लेकिन सड़क नहीं बन पायेगी |

ग्राम पटवारी विकास सोनकर ने बताया कि राजस्व विभाग कि और से ठेकेदार द्वारा किसी भी प्रकार कि मूरम खोदने कि अनुमति नहीं ली गई है वही माइनिंग कि जांच का विषय है इसलिए हमने कोई जांच नहीं कि है