Home MORE मिलावट से मुक्ति अभियान एक्सपायरी डेट की खाद्य सामग्री कराई नष्ट, CM...

मिलावट से मुक्ति अभियान एक्सपायरी डेट की खाद्य सामग्री कराई नष्ट, CM का प्रस्तावित दौरा अधिकारियों ने किया निरीक्षण

WhatsApp चैनल लिंक WhatsApp ग्रुप जॉइन करें

विभागीय जांच दल द्वारा जिले में डेयरी व अन्य खाद्य पदार्थो के खाद्य प्रतिष्ठानों की जांच

जांच दल द्वारा मौके पर अवसान तिथि वाले लगभग 65056रुपये कीमत के नमकीन व स्वीट्स को कराया गया नष्ट

सतपुड़ा एक्सप्रेस छिन्दवाड़ा/ / संपूर्ण प्रदेश में चलाये जा रहे मिलावट से मुक्ति अभियान के अंतर्गत नवागत कलेक्टर शीलेंद्र सिंह द्वारा दिये गये आदेश के परिपालन में उप संचालक खाद्य एवं औषधि प्रशासन और मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.जी.सी.चौरसिया के निर्देशन में विभागीय जांच दल द्वारा जिले में डेयरी व अन्य खाद्य पदार्थो के खाद्य प्रतिष्ठानों की जांच की जा रही है।

विभागीय जांच दल द्वारा जय बजरंग फूड प्रोडक्ट्स सोनपुर छिंदवाड़ा का निरीक्षण कर जांच के लिये बीकानेरी भुजिया, उज्जैनी सेव, लहसुन सेव, तीखा मिक्चर नमकीन व सोहन पपड़ी के नमूने और गौरव डेयरी सारसवाड़ा से गाय दूध, पनीर, घी, खोवा व दही के कुल 10 नमूने संग्रहित किये गये । इन नमूनों को राज्य खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला भोपाल भेजा जा रहा है तथा जांच रिपोर्ट प्राप्त होने पर अग्रिम कार्रवाई की जायेगी।

जय बजरंग प्रोडक्ट के परिसर के निरीक्षण के दौरान विभिन्न प्रकार की नमकीन व स्वीट्स अवसान दिनांक निकलने के पश्चात रखी पाये जाने पर विक्रेता आकाश श्री साहू ने बताया कि यह कंपनी को वापिस करने के लिए रखे हुये हैं, लेकिन संभवानाओं को देखते हुये जांच दल द्वारा मौके पर इस नमकीन व स्वीट्स को नष्ट कराया गया जिसकी कीमत लगभग 65056 रुपये है। साथ ही खाद्य सुरक्षा मानक अधिनियम 2006 के अंतर्गत धारा 32 का नोटिस जारी किया गया। खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग के जांच दल में खाद्य सुरक्षा अधिकारी रूपराम सनोडिया, पंकज घाघरे और भृत्य राजकुमार शामिल थे।

कलेक्टर श्री सिंह ने एसपी श्री वर्मा के साथ किया पोला ग्राउंड और इमलीखेड़ा हवाई पट्टी का निरीक्षण

छिन्दवाड़ा/ / छिंदवाड़ा जिले में 21 फरवरी को मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव के प्रस्तावित भ्रमण कार्यक्रम के दृष्टिगत कलेक्टर शीलेंद्र सिंह ने पुलिस अधीक्षक विनायक वर्मा और जिला एवं पुलिस प्रशासन के अन्य अधिकारियों के साथ कार्यक्रम स्थल स्थानीय पोला ग्राउंड का निरीक्षण किया और प्रस्तावित कार्यक्रम की आवश्यक तैयारियों के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

इसके बाद उन्होंने मुख्यमंत्री डॉ.यादव के आगमन की व्यवस्थाओं के संबंध में हवाईपट्टी इमलीखेड़ा का भी निरीक्षण किया। इस दौरान प्रभारी सीईओ जिला पंचायत सुश्री तनुश्री मीणा, एडीएम के.सी.बोपचे, एएसपी ए.पी.सिंह, एसडीएम छिंदवाड़ा सुधीर जैन, उप संचालक कृषि जितेंद्र सिंह सहित लोक निर्माण विभाग, यातायात, परिवहन विभाग सहित अन्य विभागों के अधिकारी भी मौजूद थे। इसके बाद कलेक्टर श्री सिंह ने मुख्यमंत्री जी के प्रस्तावित कार्यक्रम की तैयारियों के संबंध में जिला मुख्यालय एवं फील्ड के अधिकारियों की बैठक भी वीसी के माध्यम से ली।

बैठक में कलेक्टर श्री सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री जी के प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार छिंदवाड़ा पोला ग्राउंड में जनसभा व कृषि मेले के साथ विभिन्न विकास कार्यो का भूमिपूजन एवं लोकार्पण का कार्यक्रम प्रस्तावित है। इसके लिए सभी विभाग अपने-अपने दायित्वों के अनुसार सभी आवश्यक तैयारियां प्रारंभ कर दें एवं विभाग संबंधी संक्षिप्त जानकारी का फोल्डर तैयार करने हेतु संयुक्त कलेक्टर श्रीमती ज्योति ठाकुर को तत्काल उपलब्ध कराएं ।

  • WhatsApp चैनल लिंक WhatsApp चैनल जॉइन करें