Home MORE नकुल-कमलनाथ ने कार्यकर्ताओं में भरा जोश, विधायक प्रतिनिधि बनाए गए दीपक सक्सेना

नकुल-कमलनाथ ने कार्यकर्ताओं में भरा जोश, विधायक प्रतिनिधि बनाए गए दीपक सक्सेना

WhatsApp चैनल लिंक WhatsApp ग्रुप जॉइन करें

हमारा छिन्दवाड़ा अब किसी पहचान का मोहताज नहीं है- कमलनाथ

सतपुड़ा एक्सप्रेस छिन्दवाड़ा:- अमरवाड़ा और हर्रई क्षेत्र का दौरा कर जब मैं छिन्दवाड़ा लौटता था तो कपड़े मिट्‌टी से सन जाते थे, पक्की सड़कें नहीं थीं, कोई आवेदन लिखने वाला नहीं मिलता था, भोपाल और नागपुर के लोग छिन्दवाड़ा को नहीं जानते थे, कहते थे कौनसा छिन्दवाड़ा उक्त उदगार आज मप्र के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने अपने पुराने राजनीतिक दिनों को याद करते हुये अमरवाड़ा में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में व्यक्त किये।

पूर्व सीएम कमलनाथ ने उपस्थित कांग्रेस कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुये कहा कि आज हमारा छिन्दवाड़ा किसी पहचान का मोहताज नहीं है, आप कहीं भी चले जाइये, सिर उठाकर कह सकते हैं कि हम छिन्दवाड़ा से हैं आज छिन्दवाड़ा की एक अलग पहचान है और यह पहचान भी आप सभी के सहयोग, प्यार और सोच से बनी है, जिसका श्रेय भी मैं आप लोगों को ही देना चाहता हूं। अपने उदबोधन में पूर्व सीएम श्री नाथ ने कहा कि यहां उपस्थित बुजुर्गों को देखकर मुझे मेरी जवानी याद आती है, इन्होंने भी अपनी आंखों से बदलते हुये हर हालात को देखा है किस तरह हाईवे बने और ग्रामीण सड़कों का विस्तार हुआ है। हम धीरे-धीरे आगे बढ़े, किन्तु अभी सफर लम्बा है जिसे हम सभी को मिलकर तय करना है।

जिले क युवा सांसद नकुलनाथ ने आयोजित विशाल कार्यकर्ता सम्मेलन को सम्बोधित करते हुये कहा कि हमारा 42 वर्ष पुराना पारिवारिक सम्बंध है जिसे नई पीढ़ी को बताना होगा। अब यह सम्बंध दो पीढियों से जुड़कर और मजबूत हो चुका है। छिन्दवाड़ा जिले में हाईवे, रिंग रोड़, ग्रामीण सड़कें, सुचारू पेयजल के इंतजाम और बड़े जलाशय व तालाबों का निर्माण कमलनाथ जी ने अपने केन्द्रीय मंत्रित्व कार्यकाल में पूर्ण कराये हैं। मैं भी आपको विश्वास दिलाता हूं कि जिले के चंहूंमुखी विकास में कोई कमी नहीं आने दूंगा। कमलनाथ जी के मार्गदर्शन में हम मिलकर जिले के विकास को पूरी गति से आगे बढ़ायेंगे यह मेरा आपसे वादा है। उन्होंने उपस्थित कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों में जोश भरते हुये कहा कि वे यह कतई ना सोचें कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार नहीं है तो काम नहीं होंगे, पूर्व की भांति ही सभी कार्य होंगे। आगामी कुछ ही माहों में लोकसभा चुनाव सम्पन्न होंगे, आप सभी को अभी से जुटना है और इसके लिये पूर्व से कार्ययोजना तैयार करें ताकि चुनाव के दौरान कार्य करने में आसानी हो।

सांसद श्री नाथ ने अंत में कहा कि आज इतनी बड़ी संख्या में उपस्थित कार्यकर्ताओं को देखकर मन प्रसन्न हुआ। उन्होंने अंत में सभी को धन्यवाद दिया।अमरवाड़ा के स्वागत लॉन में आज आयोजित हुये कांग्रेस के कार्यकर्ता सम्मेलन में अमरवाड़ा विधायक कमलेश शाह, आनंद राजपूत, नरेश साहू, चम्पलाल कुर्चे, आशीष जैन, जमना परतेती, हरिओम पटेल, बंशीलाल वर्मा, देवकीनंदन मिश्रा, संतोष डेहरिया, बलराम पटेल, मदन उइके, अमशलाल इवनाती सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस के पदाधिकारी व कार्यकर्तागण उपस्थित रहे।

लोकसभा चुनाव की जिम्मेदारी मैं आपके कांधों पर डाल रहा हूं- नकुलनाथ-

कार्यकर्ताओं को हृदय से दिया धन्यवाद

छिन्दवाड़ा:- आप सभी के परिश्रम, शक्ति और जागरूक जनता के प्यार व आशीर्वाद से हमने मोहखेड़ सौंसर व मोहखेड़ पांढुर्ना विधानसभा में जीत का परचम लहराया है, इसके लिये मैं आप सभी को हृदय से धन्यवाद देता हूं।

आपकी लगन और मेहनत को देखकर आज मैं लोकसभा चुनाव की जिम्मेदारी भी आपके कांधों पर डाल रहा हूं। मुझे पूरा विश्वास ही नहीं बल्कि ठोस भरोसा भी है कि आप सभी की एकजुटता से लोकसभा चुनाव में सौंसर व पांढुर्ना से मुझे रिकॉर्ड मत प्राप्त होंगे उक्त उदगार आज जिले के सांसद नकुलनाथ ने मोहखेड़ में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में व्यक्त किये।सांसद नकुलनाथ ने अपने उदबोधन में उपस्थित कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी सौंपी तो उन्होंने पूरे जोश व आत्मविश्वास के साथ हामी भरते हुये विश्वास दिलाया कि लोकसभा चुनाव में मोहखेड़ क्षेत्र रिकॉर्ड मतों से जीत दिलाने के लिये अभी से तैयार है।

कार्यकर्ताओं को उदबोधित करते हुये सांसद श्री नाथ ने कहा कि बीते 42 वर्षों में केन्द्र और राज्य में सरकारें बदलती रही कभी भाजपा तो कभी कांग्रेस रही, किन्तु पूर्व सीएम कमलनाथ जी ने छिन्दवाड़ा और मोहखेड़ के विकास में कोई कमी नहीं आने दी इस बात के गवाह तो आप लोग भी है, जिन्होंने मोहखेड़ की बदलती हुई तस्वीर देखी है। उन्होंने सभी को भरोसा दिलाते हुये कहा कि आगे भी विकास का क्रम निरंतर जारी रहेगा कोई रूकावट नहीं आयेगी।आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन को सम्बोधित करते हुये पूर्व सीएम कमलनाथ ने कहा कि 42 साल पुराने छिन्दवाड़ा को याद कीजिये क्या था, सड़कें कच्ची थी, आवागमन मुश्किल हुआ करता था कब बोरगांव आता था पता ही नहीं चलता था। दो हजार गांव की संख्या में महज 480 गांव में बिजली आपूर्ति थी। मोहखेड़ क्षेत्र में सिंचाई के लिये पानी नहीं हुआ करता था, लेकिन हम धीरे-धीरे आगे बढ़े, हाईवे और ग्रामीण सड़कों का विस्तार किया जिससे आवागमन सुगम हुआ और गांवों की आर्थिक स्थिति भी मजबूत हुई। सिंचाई के लिये जलाशयों का निर्माण कराया तो आज किसान के खेत फसलों से लहलहा रहे हैं यह मेरे विकास का सबसे बड़ा प्रमाण है जो प्रत्यक्ष रूप से आप सभी के बीच विद्यमान है।आयोजित कार्यक्रम में सौंसर विधायक विजय चौरे, पांढुर्ना विधायक निलेश उइके, नन्दू सूर्यवंशी, गुंजन शुक्ला, योगेश चौरसिया, राम कृष्ण माटे, रघुवीर मोहने, फैयाज खान, विजय गावड़े, मुकेश इंगले, अनीता साहू, माया इंगले, मनोज सिन्हा, महेश बनवारी, अर्जुन पटेल, गोपाल शेरके, पप्पू शर्मा, शैलेंद्र धारे, बंटी फटिंग, नीरज साहू, योगेश राजनकर, नसीम अंसारी, विवेकानंद पवार सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्तागण उपस्थित रहे।

शोकाकुल कार्यकर्ता के निवास पर पहुंचे नकुलनाथ

छिन्दवाड़ा:- मप्र के पूर्व मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ के करीबी व राजनीति के शुरुआती दौर से जुड़े कांग्रेस के वरिष्ठतम पदाधिकारी अमरवाड़ा के ग्राम कुदवारी निवासी सूरज साहू का गत दिवस दुख निधन हो गया था। आज उनके पैतृक निवास पर आयोजित कार्यक्रम में पहुंचकर जिले के सांसद नकुलनाथ ने स्वयं व कमलनाथ की ओर से स्व. श्री साहू को अपनी भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की। ईश्वर से दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान देने प्रार्थना की। सांसद श्री नकुलनाथ ने पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारी स्व. सूरज साहू के निधन पर गहन दुख व्यक्त करते हुये शोकाकुल परिवार के सदस्यों से भेंट कर उन्हें ढांढस बंधाते हुये कहा कि इस दुख की घड़ी में पूरा कांग्रेस परिवार उनके साथ खड़ा है।

आज का दौरा कार्यक्रमदिनांक 16 फरवरी को श्री नकुल-कमलनाथ प्रात: 10.30 बजे बोरगांव में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में उपस्थित होने के पश्चात दोपहर 11.45 बजे रामाकोना के मंगल कार्यालय में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में सम्मिलित होंगे। दोपहर 12.55 बजे नेताद्वय का शिकारपुर आगमन होगा, तत्पश्चात पूर्व सीएम श्री कमलनाथ जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा निर्धारित कार्यक्रमों में सम्मिलित होंगे। सांसद श्री नकुलनाथ का दोपहर 2.30 बजे हिवरा सेन्डवार (पांढुर्ना) में आगमन होगा, जहां वे आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित होंगे तत्पश्चात दोपहर 4 बजे उनका शिकारपुर आगमन होगा।

दीपक सक्सेना को सौंपी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी

छिन्दवाड़ा:- मप्र के पूर्व मुख्यमंत्री माननीय कमलनाथ जी के प्रति निष्ठावान व समर्पित पूर्व विधायक श्री दीपक सक्सेना को महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी गई है। संगठन में पकड़ एवं कुशल नेतृत्व क्षमता व विभिन्न राजनीतिक पदों का अनुभव रखने वाले कांग्रेस के वरिष्ठ नेता श्री दीपक सक्सेना को इस दफा माननीय कमलनाथ जी ने अपने प्रतिनिधि की जिम्मेदारी सौंपी है।पूर्व मुख्यमंत्री माननीय कमलनाथ जी के विश्वास पात्र श्री दीपक सक्सेना को छिन्दवाड़ा विधानसभा का विधायक प्रतिनिधि मनोनीत किया गया है। माननीय कमलनाथ जी पूर्व मुख्यमंत्री मप्र शासन एवं विधायक, विधानसभा क्षेत्र छिन्दवाड़ा द्वारा पूर्व पीएचई मंत्री श्री दीपक सक्सेना को विधायक प्रतिनिधि नियुक्त किया गया है। अपनी नियुक्ति के प्रति श्री सक्सेना ने पूर्व सीएम माननीय कमलनाथ जी का हृदय से आभार माना है। नियुक्ति पर कांग्रेस परिवार में हर्ष का माहौल है।

—————————–

  • WhatsApp चैनल लिंक WhatsApp चैनल जॉइन करें