सतपुड़ा एक्सप्रेस छिंदवाड़ा।यूनाईटेड हैल्थ वर्कर्स वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा दिनांक 11 फरवरी 24 को गांधी मेडिकल कॉलेज ऑटिडोरियम में तीसरा वार्षिक सम्मान समारोह आयोजित किया गया।डॉ मनीष कुशवाह राष्ट्रीय अध्यक्ष ने जानकारी देते हुए बताया कि समारोह मे छिंदवाड़ा जिले से डॉ सोयल खान प्रदेश अध्यक्ष मध्य प्रदेश, सुश्री अर्चना लोखंडे जी प्रदेश संस्कृति प्रभारी, जिला अध्यक्ष डॉ मीरा पराड़कर जी, डॉ सविता चौरे , डॉ.रामकुमार आमगोरिया, डॉ दीपक चौरसिया, डॉ.रवि पाटील, डॉ दीपक ठाकुर, डॉ जय कुमार कोचे, श्री अखिल सूर्यवंशी जी जिला संयोजक, अखिल तगड़े, सुदिन यादव,डॉ.मयूर चौरसिया, डॉ पवन करोले, सम्मानित किया गया, संस्था के देश भर से 100 से ज्यादा स्वास्थ देखभाल और चिकित्सा से जुडे डॉक्टर्स,हैल्थ वर्कर्स एवं समाज सेवी संस्थाओं को सम्मानित किया गया जिसने उत्कृष्ट कार्य किया था। संस्था के पदाधिकारियों के साथ साथ 10 समाजसेवी संस्थाओं को भी यूनाइटेड हेल्थ केयर एक्सिलेंस अवार्ड से सम्मानित किया गया है
, मध्य प्रदेश पुलिस में आरक्षक भूपेंद्र गुर्जर जी को भी सम्मानित किया गया जिन्होंने दो बार जिला न्यायालय भोपाल में ड्यूटी के दूरान सी पी आर देकर जान बचाई, यूनाईटेड हैल्थ केयर एक्सिलेंस अवार्ड में सम्मिलित होने के लिए 5 प्रदेश अध्यक्ष एवं 50 से ज्यादा जिला अध्यक्ष और उनकी टीम उपस्थित रहें ।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ प्रभाकर तिवारी मुख्य चिकित्सा स्वास्थ आधिकारी भोपाल, ओम जैन पूर्व फॉर्मेसी काउंसिल अध्यक्ष, डॉ अभिमन्यु वैकल्पिक चिकित्सा संघ के प्रदेश अध्यक्ष, डॉ मनीष कुशवाह राष्ट्रीय अध्यक्ष, डॉ पंकज रावत राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, मुश्ताक अहमद राष्ट्रीय महासचिव, डॉ अकील खान राष्ट्रीय संयोजक, डॉ ऊदल कुशवाह राष्ट्रीय कॉर्डिनेटर, नीलम विश्वकर्मा आदि सम्मानिए आथितिगण उपस्थित रहें।