सतपुड़ा एक्सप्रेस छिन्दवाड़ा:– मां नर्मदा के पवित्र जल से राम नाम पत्रकों का वैदिक मंत्रोचार के साथ विशेष पूजन अर्चन धर्मानुरागी पूर्व सीएम कमलनाथ व सांसद नकुलनाथ के हस्ते सम्पन्न हुआ। नेताद्वय के निज निवास शिकारपुर कमलकुंज में पूर्ण श्रद्धाभाव व आस्था के साथ चौपिहया वाहन से राम नाम पत्र ले जाये गये, यहां जिले के अलग-अलग हिस्सों से पधारे पंडित व पुजारीगणों ने विधि विधान से पूजा अर्चना करवाई गई।
तुलतुला मंदिर के महाराज झीनादंन, गणेश मठ बिछुआ से महामंडलेश्वर डॉ. वैभव अलोनी, अनहोनी-सनोनी से प्रियानंद महाराज, यज्ञाचार्य चन्द्रप्रताप द्विवेदी (बबलू महाराज), पंडित राघवेन्द्र अवस्थी व पं. अजय देव का आज प्रात:काल में पूर्व सीएम कमलनाथ व सांसद नकुलनाथ के निज निवास कमलकुंज में शुभ आगमन हुआ जिसके उपरांत पंड़ित व पुजारीगणों ने वैदिक मंत्रोचार के साथ मां नर्मदा के पवित्र जल से राम नाम पत्रकों का पूजन अर्चन नेताद्वय के हस्ते सम्पन्न कराया। नेताद्वय ने पूज्य पंडित व पुजारीगणों का तिलक कर पुष्पहार व शॉल से आत्मिक स्वागत किया। उपस्थित पंडित व पुजारियों ने नेताद्वय को शुभाशीष दिया।
मारुति नंदन सेवा समिति के संयोजक आनंद बक्षी ने बताया कि मारुति नंदन सेवा समिति सिमरिया धाम के संरक्षक श्री कमलनाथ व श्री नकुलनाथ की प्रेरणा से सम्पूर्ण जिले में 4 करोड़ 31 लाख राम नाम पत्रकों का लेखन राम भक्तों के द्वारा सम्पन्न हुआ था जिसके उपरांत आज समस्त पत्रकों की पूजा अर्चना कर पत्रकों को चौपहिया वाहन से श्री अयोध्या जी ले जाया जा रहा है, वहां प्रभु श्रीराम के चरणों में अर्पित करने के उपरांत समस्त पत्रकों को अयोध्या जी में स्थिति श्री राम नाम बैंक में जमा किया जावेगा।
————————–
आपका प्यार और विश्वास मेरे जीवन की सबसे बड़ी सम्पत्ति- कमलनाथ-
परासिया में आयोजित हुआ ऐतिहासिक कार्यकर्ता आभार सम्मेलन
छिन्दवाड़ा:- परासिया के परिणय लॉन में आज कांग्रेस कार्यकर्ताओं का ऐतिहासिक आभार सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस भव्य कार्यक्रम में उपस्थित कांग्रेस के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुये मप्र के पूर्व मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ ने अपने पुराने दिनों को याद करते हुये कहा कि आप सबसे मेरा सम्बंध बहुत पुराना है। आप लोगों के बीच आकर मुझे मेरी जवानी याद आती है।
पूर्व सीएम श्री कमलनाथ ने उदबोधित करते हुये कहा कि समय को रोका नहीं जा सकता है आज समय बदल चुका है, मतदाता भी इच्छुक हो गया है कि उसके पास वोट मांगने के लिये कोई जाये। यह बात सही है कि हम परासिया बहुत कम वोटों से जीते हैं और इसके कारणों को आप सभी को तलाशना चाहिये। कभी हम परासिया की ओर देखते भी नहीं थे,क्योंकि यह मानते थे कि परासिया तो जीता हुआ है किन्तु अब हमें सोचना पड़ रहा है, क्योंकि समय बदल चुका है आज जिसे ज्ञान देने के लिये आप जाते हैं वह पहले से ही आपको ज्ञान देने के लिये तैयार होता है। यह इंटरनेट का जमाना है। उन्होंने अपने उदबोधन में आगे कहा कि आपका प्यार और विश्वास ही मेरे जीवन की सबसे बड़ी सम्पत्ति है और इसी सम्पत्ति की बदौलत में देश की संसद में बैठता था तो अन्य सांसदों से कहता था कि वे तो वोट लेकर यहां आये हैं, किन्तु मैं तो अपने जिले की जनता का प्यार और विश्वास लेकर आया हूं। आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये जिले के युवा सांसद श्री नकुलनाथ ने कहा कि हम परासिया विधानसभा का चुनाव हम बहुत विपरीत परिस्थितियों में बहुत कम मतों से जीते हैं, लेकिन जीत तो जीत होती है और इसके लिये मैं आप सभी का हृदय से धन्यवाद आदा करता हूं।
देश के तीन राज्यों में विधानसभा चुनाव हुये इनमें से छिन्दवाड़ा ही एकमात्र ऐसा संसदीय क्षेत्र है जहां से सभी सीटें कांग्रेस की झोली में आई है और इसका सम्पूर्ण श्रेय आप लोगों को जाता है। सांसद श्री नकुलनाथ ने अपने उदबोधन में कहा कि इस बार भी लोकसभा के लिये मैं आपका उम्मीदवार हूं अफवाहें चल रही है कि श्री कमलनाथ जी चुनाव लड़ेंगे, लेकिन मैं यह स्पष्ट करना चाहता हूं कि उनके मार्गदर्शन में चुनाव मैं लडूंगा। मुझे पूर्ण विश्वास है कि जिस तरह 42 वर्षों से आप सभी ने नाथ परिवार को अपना प्यार और विश्वास दिया है, वही प्यार और विश्वास आप आने वाले लोकसभा चुनाव में मुझे भी देंगे।
कांग्रेस कार्यकर्ताओं के आभार सम्मेलन को सम्बोधित करते हुये परासिया विधायक सोहनलाल वाल्मीक ने उपस्थित कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों से कहा कि विधानसभा चुनाव के पश्चात यह पहला सम्मेलन है। मैं इस मंच से आप सभी का हृदय से धन्यवाद करता हूं साथ ही जाने अनजाने में मुझे कोई गलती हुई हो तो उसे माफ करना और सारे गिले-शिकवे भूलकर हमें लोकसभा चुनाव में श्री नकुलनाथ जी को प्रचंड मतों से विजयी बनाने का संकल्प लेना है। आयोजित सम्मेलन को जिला पंचायत अध्यक्ष संजय पुन्हार ने भी सम्बोधित किया। कार्यक्रम में जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष विश्वनाथ ओक्टे, अशोक तिवारी, नरेन्द्र विश्वकर्मा व सुभाष गुलबांके सहित कांग्रेस के समस्त विभाग व प्रकोष्ठों के पदाधिकारी व बड़ी संख्या में कांग्रेस के कार्यकर्तागण उपस्थित रहे।
——————————-
मैं आपके परिवार का सदस्य हूं, आपसे अलग नहीं हूं- नकुलनाथ –
पालती मारकर बहनों के बीच बैठे सांसद नकुलनाथ -सांगाखेड़ा व नागरी में सम्पन्न हुआ सम्मेलन
छिन्दवाड़ा:- मैं नेता बाद में पहले आपके परिवार का सदस्य हूं, क्योंकि आपका और मेरा रिश्ता 42 वर्षों का है, यहां उपस्थित बहनों का भाई हूं और माताओं का बेटा हूं इसीलिये आपसे अलग नहीं हूं। सांसद चुने जाने के बाद आज पहली दफा आप लोगों के बीच आया हूं, आना तो पहले भी चाहता था किन्तु परिस्थितियों ने मुझे रोक रखा था। देरी से आने के लिये माफी चाहता हूं और यह वादा करता हूं कि जल्द ही आप सभी के बीच आऊंगा। उक्त उदगार सांसद नकुलनाथ ने दमुआ ब्लॉक के सांगाखेड़ा व छिन्दी ब्लॉक के ग्राम नागरी में आयोजित सम्मेलन को सम्बोधित करते हुये व्यक्त किये।
सांसद श्री नकुलनाथ ने अपने सारगर्भित उदबोधन में कहा कि माताओं, बहनों, आदरणीय बुजुर्गों एवं मेरे युवा साथियों आज मैं आपके बीच भाषण देने नहीं बल्कि आप सभी का आभार मानने व धन्यवाद देने आया हूं जिस तरह आपने अपना भरोसा मेरे भाई सुनील उइके पर जताते हुये उन्हें पुन: विधायक चुना है इसके लिये मैं आप सभी का आभारी हूं।
ग्राम नागरी में आयोजित सम्मेलन को सम्बोधित करते हुये सांसद श्री नाथ ने कहा कि आज आदिवासी भाइयों की जमीनें सुरक्षित है तो इसका सबसे बड़ा श्रेय माननीय कमलनाथ जी को जाता है जिन्होंने स्व. श्रीमती इंदिरा गांधी जी से आग्रह कर आदिवासियों की जमीन सुरक्षित रखने कानून पारित करवाया। उसी कानून की वजह से आज आदिवासियों की जमीनें बची हुई है।
पालती मारकर माताओं-बहनों के बीच बैठे सांसद- ग्राम सांगाखेड़ा में आयोजित कार्यक्रम में सांसद श्री नकुलनाथ ने उपस्थितजनों से उनके बीच पहुंचकर संवाद किया। इस दौरान सांसद श्री नाथ का एक अलग ही अंदाज सामने आया, वे अचानक जमीन पर बैठी माताओं एवं बहनों के बीच पहुंचे और पालती मारकर उनके बीच बैठे और समस्यायें सुनी। अलग-अलग समूहों के बीच जाकर सांसद ने क्षेत्र की परेशानियों को जाना एवं माताओं व बहनों को आश्वस्त किया कि उनका भाई जल्द ही उनकी समस्याओं का समाधान करेगा। उन्होंने उपस्थित अपार जनसूमह से कहा कि नाथ परिवार को जो प्यार और विश्वास जनता की ओर से मिला है, वही प्यार और विश्वास उन्हें भी इस लोकसभा चुनाव में मिलेगा।
दोनों ही सम्मेलनों में विधायक सुनील उइके, कमलेश शाह सहित कांग्रेस के पदाधिकारी व कार्यकर्तागण उपस्थित रहे। पूर्व मंत्री के निवास पर पहुंचे नेताद्वयअपने व्यस्त्तम दौरों के बीच पूर्व सीएम श्री कमलनाथ व सांसद श्री नकुलनाथ उमरेठ ब्लॉक के ग्राम नीमकुही में पूर्व मंत्री श्री तेजीलाल सरेआम के निवास पर भी पहुंचे। नेताद्वय ने पूर्व मंत्री श्री सरेआम से भेंट कर उनसे चर्चा की व उनका स्वास्थ्य हालचाल जाना। इस दौरान जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष विश्वनाथ ओक्टे व सरेआम परिवार के सदस्यगण एवं कांग्रेस कार्यकर्ता एवं पदाधिकारीगण उपस्थित रहे।
————————
कमलनाथ एवं नकुलनाथ ने निःशुल्क प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे विद्यार्थियों की दी किताबें
छिन्दवाड़ा:- पूर्व मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ एवं सांसद श्री नकुलनाथ की पहल पर कॅरियर फर्स्ट के माध्यम से सोनी कंप्यूटर एजुकेशन में जेईई मेंस एवं नीट कोर्स का निःशुल्क प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे विद्यार्थियों से नेताद्वय ने भेंट की| उन्होंने विद्यार्थियों को किताबें प्रदान करते हुए उज्जवल भविष्य की शुभकामनायें दी|
इस दौरान उन्होंने टीसीएस यूथ एम्प्लॉयमेंट प्रोग्राम एवं इन्फोसिस स्पांसर प्रोग्राम का प्रशिक्षण प्राप्त विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र प्रदान किये| जेईई एवं नीट का निःशुल्क प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे विद्यार्थियों ने नेताद्वय का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हमारे पास इतने रुपए नहीं है की हम कोचिंग कर पाते सिर्फ आपकी वजह से हम यह कोचिंग निशुल्क प्राप्त कर पा रहे हैं। अब हम भी अपने सपने पूरे कर सकेंगे। सेज यूनिवर्सिटी से निःशुल्क उच्च शिक्षा प्राप्त कर रहे विद्यार्थियों ने भी गुलाब का फूल देकर नेताद्वय का आभार व्यक्त किया। यह रहे उपस्थित:- कार्यक्रम में सोनी कंप्यूटर एजुकेशन की डायरेक्टर श्रीमती कीर्ति सोनी, मनोज सोनी, एचसीएल क्लस्टर हेड मनीष डेनियल, वसंता वाडबुद्धे, शिवम शर्मा, मोहित सूर्यवंशी, आदित्य सेठिया एवं बड़ी संख्या में विद्यार्थीगण उपस्थित रहे।
—————————
नकुल-कमलनाथ ने अर्पित की भावपूर्ण श्रद्धांजलि -ख्यात साहित्यकार राजेन्द्र मिश्रा “राही”के निधन पर गहन दुख व्यक्त किया
छिन्दवाड़ा:- वाक्चातुर्य के धनी, ख्यात सहित्यकार व सुप्रसिद्ध पत्रकार राजेन्द्र मिश्रा “राही”प्रेस समन्वयक सांसद कार्यालय छिन्दवाड़ा के असमायिक निधन पर मप्र के पूर्व मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ एवं छिन्दवाड़ा सांसद श्री नकुलनाथ ने गहन दुख व्यक्त किया। नेताद्वय ने आज स्व. श्री राजेन्द्र मिश्रा “राही”के पैतृक निवास पर पहुंचकर उनकी पार्थिव देह पर अपनी भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की। पूर्व सीएम श्री कमलनाथ व सांसद श्री नकुलनाथ ने शोकाकुल परिवार को ढांढस बंधाया। अपने शोक संदेश में नेताद्वय ने कहा कि श्री मिश्रा का निधन साहित्य व पत्रकारिता जगत के लिये एक अपूर्णीय क्षति है जिसकी भरपाई संभव नहीं है। ईश्वर दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दें साथ ही परिवार को दुख सहन करने की शक्ति प्रदान करें। समस्त कांग्रेस परिवार के सदस्यों ने स्व. श्री राजेन्द्र मिश्रा“राही”के निधन पर गहन दुख व्यक्त करते हुये उन्हें अपनी विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की साथ ही परमात्मा से प्रार्थना करते हुये मृतात्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान देने व परिवार को यह व्रजपात दुख को सहन करने की क्षमता प्रदान करें।