Home MORE हिंदी साहित्य में शोध के क्षेत्र में छिंदवाड़ा में शोधार्थियों के लिये...

हिंदी साहित्य में शोध के क्षेत्र में छिंदवाड़ा में शोधार्थियों के लिये खुले नये दरवाजे

WhatsApp चैनल लिंक WhatsApp ग्रुप जॉइन करें

सतपुड़ा एक्सप्रेस छिन्दवाड़ा/ हिंदी साहित्य में शोध के क्षेत्र में शोधार्थियों को अब अन्य विश्वविद्यालय में नहीं जाना पड़ेगा । शोधार्थियों के लिये अब नये दरवाजे खुल गये हैं । छिन्दवाड़ा में शासकीय स्वशासी स्नातकोत्तर महाविद्यालय शोध का केन्द्र बनेगा और छिन्दवाड़ा के शोधार्थियों का रास्ता आसान हो जायेगा।

शोध केंद्र की मान्यता के संबंध में 3 फरवरी को निरीक्षण टीम का आगमन महाविद्यालय के हिंदी विभाग में होगा।शासकीय स्वशासी स्नातकोत्तर महाविद्यालय छिंदवाड़ा के प्रभारी प्राचार्य ने बताया कि विश्वविद्यालय के शोधार्थियों के पक्ष में अब कदम बढते जा रहे हैं।

राजा शंकर शाह विश्वविद्यालय छिंदवाड़ा से संबध्द शासकीय स्वशासी स्नातकोत्तर महाविद्यालय छिंदवाड़ा के राजभाषा विभाग में हिंदी साहित्य में निरीक्षण टीम शोध अध्ययन केंद्र का निरीक्षण करेगी। उल्लेखनीय है कि इसके पूर्व भी महाविद्यालय में शोध कार्य हो रहे थे, किन्तु यह महाविद्यालय डॉ.हरिसिंह गौर विश्वविद्यालय से संबध्द था।

पी.जी.कॉलेज छिंदवाड़ा में “इतिहास में मूर्तिकला का पुरातात्विक अध्ययन” विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला संपन्न

छिन्दवाड़ा/ / राज्य पुरातत्व संग्रहालय भोपाल के सेवानिवृत्त क्यूरेटर एवं विषय विशेषज्ञ श्री बी.के.लोखण्डे के मुख्य आतिथ्य और शासकीय स्वशासी स्नातकोत्तर महाविद्यालय छिंदवाड़ा के प्राचार्य डॉ.डी.डी.विश्वकर्मा की अध्यक्षता में गत दिवस शासकीय स्वशासी स्नातकोत्तर महाविद्यालय में इतिहास विभाग की “इतिहास में मूर्तिकला का पुरातात्विक अध्ययन” विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला संपन्न हुई।

कार्यशाला में महाविद्यालय के इतिहास विभाग के लगभग 100 विद्यार्थियों ने सहभागिता की ।कार्यशाला में राज्य पुरातत्व संग्रहालय भोपाल के सेवानिवृत्त क्यूरेटर एवं विषय विशेषज्ञ श्री लोखण्डे द्वारा इतिहास में पुरातात्विक अध्ययन की विस्तार से जानकारी दी गई।

कार्यक्रम में प्राचार्य डॉ.विश्वकर्मा ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुये कहा कि मेरे समक्ष इस तरह का कार्यकम महाविद्यालय में पहला कार्यकम है। उन्होनें विद्यार्थियों को इतिहास के प्रति प्रेरित किया। डॉ.मंशाराम उइके ने विद्यार्थियों को वर्तमान को जानने के लिए अतीत को पढ़ने के लिये कहा। डॉ.जगमोहन सिंह पूषाम ने इतिहास को जिज्ञासा, खोज और अभिरूचि से जानने के लिये कहा।

प्रो.महेन्द्र साहू ने इतिहास को विस्तार से बताते हुए कार्यकम का संचालन किया और डॉ.माया साहू ने इतिहास के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा करते हुए अंत में आभार प्रदर्शन किया। कार्यकम में मुख्य लिपिक श्री पी.एस.उइके, एनएसएस के स्वयं सेवक और श्री राकेश नागले का विशेष सहयोग रहा ।

पीएमश्री केंद्रीय विद्यालय क्रमांक-एक छिंदवाड़ा में दो दिवसीय कला प्रदर्शनी का शुभारंभ

छिन्दवाड़ा/ / पीएमश्री केंद्रीय विद्यालय क्रमांक-एक छिंदवाड़ा में आज दो दिवसीय कला प्रदर्शनी का शुभारंभ हुआ। विद्यालय के प्राचार्य श्री हरि प्रसाद धारकर ने कला जगत के स्थानीय बडे कलाकारों डॉ.शांतनु पाठक, श्री रोहित रूसिया और श्री विजय आनंद दुबे के साथ फीता काटकर व माता सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलन कर प्रदर्शनी का शुभारंभ किया।

प्रदर्शनी का आयोजन विद्यालय की कला शिक्षिका सुश्री पूजा उपाध्याय के मार्गदर्शन में विद्यालय की छात्राओं कु.कृतिका भारती, कु.भूमि भलावी, कु.अदिति चौकसे, कु.दूर्वा अहिरवार, कु.एंजेल गाडगे, कु.आस्था डोले, कु.विशाखा शर्मा, कु.लक्ष्मी वर्मा आदि ने किया। प्राचार्य श्री धारकर सहित अन्य अतिथियों ने विद्यालय के लगभग 150 विद्यार्थियों द्वारा बनाई गई पेंटिंग की प्रशंसा की और कला शिक्षिका सुश्री पूजा उपाध्याय के विद्यार्थियों को एक मंच प्रदान करने के लिए बधाई दी।

राष्ट्रीय रोड साइकलिंग प्रतियोगिता के लिये खेल परिसर तामिया के 3 विद्यार्थियों का चयन छिन्दवाड़ा/ / सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य सत्येंद्र सिंह मरकाम के मार्गदर्शन में विभाग को लगातार खेलों में उपलब्धियां प्राप्त हो रही हैं । इस तारतम्य में जिले के खेल परिसर तामिया के 3 विद्यार्थियों का राष्ट्रीय स्तर की रोड साइकलिंग प्रतियोगिता के लिये चयन हुआ है । यह राष्ट्रीय प्रतियोगिता 8 से 12 फरवरी 2024 तक झारखंड राज्य के रांची में होगी ।

जनजातीय कार्य विभाग के जिला कीड़ा प्रभारी श्री अनुरोध शर्मा ने बताया कि रोड साइकलिंग की राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिये खेल परिसर तामिया के खिलाड़ी सर्वरी यश उईके/राजेंद्र, लोकेश्वर नर्रे/सूरजभान व शिव कुमार/शिवराज का चयन किया गया है तथा लोक शिक्षण संचालनालय द्वारा मध्यप्रदेश दल के मैनेजर के रूप में खेल परिसर तामिया के श्री मोहसिन खान को चुना गया है । उन्होंने बताया कि इससे पूर्व श्री मोहसिन खान जनजातीय कार्य विभाग के प्रशिक्षक के रूप में राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में खिलाड़ियों के साथ सम्मिलित हुए थे।

सभी खिलाड़ी और मैनेजर 1 से 6 फरवरी तक इंदौर में शिविर में सम्मिलित हो रहे हैं जो सघन प्रशिक्षण के बाद रांची झारखंड में प्रतियोगिता के लिये रवाना होंगे। खिलाड़ियों की इस उपलब्धि पर जनजातीय कार्य विभाग के सहायक आयुक्त श्री मरकाम व सहायक संचालक श्री उमेश सातनकर, विकासखंड शिक्षा अधिकारी तामिया श्री प्रकाश कलंबे, प्राचार्य सीएम राइस श्री बी.के.सानेर और सभी व्यायाम शिक्षकों ने खिलाड़ियों और तामिया के सभी व्यायाम शिक्षकों को बधाई दी है।

  • WhatsApp चैनल लिंक WhatsApp चैनल जॉइन करें