सतपुड़ा एक्सप्रेस छिन्दवाड़ा/ / कलेक्टर मनोज पुष्प द्वारा सीएम हेल्पलाईन के अंतर्गत डी और सी ग्रेडिंग वाले 11 विभागों के 14 जिला/तहसील स्तरीय अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने के निर्देश दिये गये हैं । संतोषजनक उत्तर नहीं होने या जबाव प्रस्तुत नहीं करने पर संबंधित के विरूध्द अनुशासनात्मक कार्यवाही प्रस्तावित की जायेगी।
कलेक्टर श्री पुष्प द्वारा सीएम हेल्पलाईन के अंतर्गत डी और सी ग्रेडिंग वाले विभागों में जनजातीय कार्य विभाग के सहायक आयुक्त, जल संसाधन विभाग के कार्यपालन यंत्री, श्रम विभाग के सहायक श्रम अधिकारी, स्कूल शिक्षा विभाग के जिला शिक्षा अधिकारी, महिला एवं बाल विकास विभाग की जिला कार्यक्रम अधिकारी, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन यंत्री, पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के सहायक संचालक, लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन यंत्री, लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, कृषि उपज मण्डी छिन्दवाड़ा के सचिव तथा राजस्व विभाग के तहसीलदार जुन्नारदेव, उमरेठ, छिंदवाड़ा ग्रामीण और तामिया को कारण बताओ नोटिस जारी किये गये हैं ।
एक प्राथमिक शिक्षक निलंबित
छिन्दवाड़ा/ सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य सत्येन्द्र सिंह मरकाम द्वारा पदीय दायित्वों के निर्वहन में लापरवाही और उदासीनता बरतने व एक आवेदिका के साथ अभद्र व्यवहार करने पर यह कृत्य आचरण नियमों के विपरीत होकर कदाचरण की श्रेणी में आने पर जिले के विकासखंड बिछुआ के नगर बिछुआ के आदिवासी बालक आश्रम अंग्रेजी माध्यम के प्राथमिक शिक्षक प्रवीण देशमुख को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। निलंबन अवधि में प्राथमिक शिक्षक श्री देशमुख का मुख्यालय विकासखंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय जुन्नारदेव रहेगा और उन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता रहेगी। यह कार्यवाही विकासखंड शिक्षा अधिकारी बिछुआ के जांच प्रतिवेदन पर की गई है ।
जिला स्तर पर अनुकम्पा नियुक्ति के लंबित आवेदनों की
स्थिति की समीक्षा के लिये 3 सदस्यीय समिति का गठन
छिन्दवाड़ा/ / कलेक्टर मनोज पुष्प के समक्ष आवेदकों द्वारा निरन्तर समक्ष में उपस्थित होकर अनुकम्पा नियुक्ति के लंबित आवेदनों के निराकरण के लिये किये जा रहे अनुरोध के दृष्टिगत कलेक्टर द्वारा अनुकम्पा नियुक्ति के जिला स्तर पर लंबित आवेदनों की स्थिति की समीक्षा करने के लिये 3 सदस्यीय समिति का गठन किया गया है। इस समिति में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत पार्थ जैसवाल, अतिरिक्त कलेक्टर के.सी. बोपचे और संयुक्त कलेक्टर श्रीमती ज्योति ठाकुर को शामिल किया गया है । उन्होंने समिति को निर्देश दिये हैं कि अनुकम्पा नियुक्ति के प्राप्त प्रत्येक पात्र आवेदनों का शासन के निर्देशानुसार जांच व निराकरण की समीक्षा करें और आवेदन किन कारणों से लंबित हैं, उनके निराकरण की स्थिति और उनका नियमित निराकरण कराया जाना भी सुनिश्चित करें। समिति द्वारा इस प्रकार समीक्षा के बाद एक सप्ताह में वस्तुस्थिति का प्रतिवेदन कलेक्टर को प्रस्तुत करने के निर्देश दिये गये हैं।