Home MORE ग्राम जंगावानी में हई ट्रेक्टर ट्राली चोरी के आरोपी गिरफ्तार

ग्राम जंगावानी में हई ट्रेक्टर ट्राली चोरी के आरोपी गिरफ्तार

WhatsApp चैनल लिंक WhatsApp ग्रुप जॉइन करें

6.50 लाख का मसरुका बरामद

सतपुड़ा एक्सप्रेस अमरवाड़ा:दिनाँक 10/01/24 को प्रार्थी संतोष पिता फग्गू वर्मा उम्र-57 साल निवासी ग्राम जुगावानी थाना अमरवाड़ा ने रिपोर्ट लेख कराया कि कल दिनांक 09/01/24 को लड़का सूरज ने लाल रंग की ट्रेक्टर महिन्द्रा कम्पनी की 475 DI SARPANCH जिसका चैचिस न. MBNADAJXAJNCO2823 जिसका रजि.न. MP28AC8176 मय ट्राली के खेत वाले मकान के सामने खलियान में खड़ा करके बस्ती वाले घर आकर सो गया था आज दिनांक 10/01/24 को सुबह करीबन 07.00 बजे खेत वाले घर के सामने ट्रेक्टर ट्राली नही दिखी तब लड़का सूरज से पूछा ट्रेक्टर ट्राली कहा खड़ी किया था तो उसने बताया घर के सामने खड़ी किया था। फिर मैंने लड़का सूरज के साथ पतासाजी किया पता नही चला ट्रेक्टर ट्राली कीमती करीबन 6.5 लाख रूपये है। ट्रेक्टर ट्राली किसी अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर ले गया। कि रिपोर्ट पर अपराध क्रमाक 24/24 धारा 457,379 ता. हि. का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

पुलिस अधीक्षक छिदवाड़ा श्री विनायक वर्मा के निर्देशन में पूर्व समय से ही अपराधो पर अंकुश लगाने हेतु दिशा निर्देश दिये जा रहे है इन्ही निर्देशो के पालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अवधेश प्रताप सिंह एवं अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) रवींद्र मिश्रा के कुशल मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निरी. राजेंद्र धुर्वे के नेतृत्व में थाना अमरवाड़ा पुलिस टीम के द्वारा उक्त प्रकरण में मुखबिर तंत्रों को सक्रिय कर अज्ञात आरोपी की तलाश पतासाजी की गई तथा त्वरित कार्यवाही करते हुये ग्राम सोनपुर थाना हर्रई से जंगलों की तरफ रास्ते से एक ट्रेक्टर ट्राली के अज्ञात व्यक्तियों के द्वारा ले जाने की सूचना पर पुलिस टीम के द्वारा लगातार पीछा करते हुये सोनपुर थाना हर्रई के जंगलों में घेराबंदी कर आरोपी लोकजीत सिंह कौरव पिता अजीत सिंह कौरव उम्र 46 साल निवासी ग्राम बटेसरा थाना करेली जिला नरसिंहपुर को पकड़ा गया। जिसें पुलिस अभिरक्षा में लेकर पूछताछ पर बताया कि दिनांक 09/01/24 की रात करीबन 12.00 बजे अपने एक अन्य साथी के साथ ट्रेक्टर चोरी करने का प्लान बनाया था, जो अपने एक अन्य साथी के साथ ग्राम जंगावानी में प्रार्थी संतोष वर्मा के खेत में बने मकान के सामने खड़ा महिन्द्रा ट्रेक्टर जिसमें ट्राली लगी थी को चोरी कर नरसिंहपुर करेली ले जा रहा था जो रास्ते में सोनपुर थाना हर्रई क्षेत्र के जंगल में पुलिस को आता देखकर दोनों ट्रेक्टर को छोड़कर भागने की कोशिश करने लगे जो मेरा साथी अंधेरे का फायदा उठाकर जंगल में भाग गया। आरोपी लोकजीत सिंह कौरव उम्र 46 साल निवासी ग्राम बटेसरा थाना करेली जिला नरसिंहपुर के कब्जे से प्रार्थी की लाल रंग की ट्रेक्टर महिन्द्रा कम्पनी की 475 DI SARPANCH जिसका चैचिस न.MBNADAJXAJNCO2823 जिसका रजि.न. MP28AC8176 मय ट्राली के जप्त किया गया। आरोपी के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही की गई एवं मामलें के अन्य आरोपी की तलाश पतासाजी जारी है।थाना प्रभारी निरी. राजेंद्र धुर्वे, सउनि सुभाष तिवारी, प्र. आर. 634 प्रवीण श्रीवास्तव, आर.847 राजेन्द्र बघेल, आर. 198 मनीष सनोडिया, सैनिक 79 देवेन्द्र सूर्यवंशी की महत्वपूर्ण भूमिका रही

  • WhatsApp चैनल लिंक WhatsApp चैनल जॉइन करें