सतपुड़ा एक्सप्रेस छिंदवाड़ा।थाना लावाघोघरी चौकी सावरी से 32 कि.मी बीट क्रमाक 04 (सावरी बीट) ग्राम भावरी जंगल बीट क्रमाक 618 मे 05 माह पूर्व हुये अन्धे कत्ल की गुत्थी सुलझाते हुए पुलिस ने 05 का आरोपी गिरफ्तार किया।
घटना का संक्षिप्त विवरण:- दिनाक 30.07.23 के 11/35 बजे ग्राम कोटवार का पति परसूरामपिता रामचरण सातनकर थाना लावाघोघरी ग्राम भवारी के जंगल मे एक अज्ञात पुरूष का लाश पडी है। जिसका सिर गर्दन से कटा हुआ है, कोई अज्ञात व्यक्ति व्दारा प्राण घातक धारधार हथियार से मृतक की हत्या कर दिया है और मृतक के लिंग को भी काट दिया गया है एवं सिर को अज्ञात व्यक्ति व्दारा अपने साथ ले गया है सूचना पर अपराध क्र. 199/23 धारा 302,201 भादवि का अपराध पंजीबध्द कर विवेचना मे लिया गया सम्पूर्ण कार्यवाही पश्चात चौकी प्रभारी सावरी उनि अनिल उइके के व्दारा उक्त अपराध की विवेचना कि जा रही है।विवेचना के दौरान की गयी कार्ययवाही:- प्रकरण की विवेचना के दौरान थाना प्रभारी लावाघोघरी एवं चौकी प्रभारी सावरी को पुलिस अधीक्षक छिन्दवाडा विनायक वर्मा के व्दारा घटना की गम्भीरता को देखते हुये शीघ्र ही प्रभावी कार्यवाही हेतु अति. पुलिस अधीक्षक छिन्दवाडा अवधेश प्रताप सिह एवं अनु.अधि. (पुलिस) अनुभाग मोहखेड श्रीमति प्रियंका पाण्डे के दिशा निर्देश प्राप्त कर थाना प्रभारी लावाघोघरी सी.एस सरेयाम एवं चौकी प्रभारी सावरी उनि अनिल उइके व्दारा एक पुलिस टीम गठित कर प्रकरण के अनुसंधान के दौरान संदेही किशनू भोसम पिता झाडू भोसम उम्र 35 साल निवासी रेहप (धगडिया माल) एवं मनेशराम उर्फ मनेश पिता लोचा शीलू उम्र 28 साल निवासी धगडिया माल मुफतलाल पिता सोमजी शीलू थाना लावाघोघरी से पूछताछ पर बताये की ग्राम रेहप (महुआढाना) का ही रहने वाला मानिकलाल पिता देवमन शीलू उम्र 35 साल निवासी रेहप (महुआढाना) के साथ जमीन खरीदने के विवाद पर से मनमुटाव था । मानिकलाल को सबक सिखाने के लिये रामलाल पिता गणेशा बनके उम्र 40 साल निवासी तिकडी को 40,000 हजार रूपये सुपारी देकर मानिकलाल को खत्म करने का सौदा हुआ । मानिकलाल ने श्रीदास धुर्वे पिता हीरा धुर्वे उम्र 23 साल निवासी बडगौना थाना लावाघोगरीएवं ओमप्रकाश उर्फ नीतेश पिता रहनशाह नरें उम्र 19 साल निवासी चूडाबोह थाना लावाघोघरी के साथ दिनाक 27.07.2023 को मृतक मानिकलाल लेवर ढुढने के लिये ग्राम दीप संगम गया था रामलाल भी पीछा करते करते दीप संगम पहुचा। श्रीदास धुर्वे एवं ओमप्रकाश उर्फ नीतेश को फोन से सूचना देकर दीप संगम बुलावा लिया इसी प्रकार ग्राम रहप (महुआढाना) से मनेश शीलू, किशनू शीलू, मुपतलाल शीलू को बुलवाकर संगम दीप भवारी चौराह पर इक्कटा हुये । रामलाल एवं उनके साथिये व्दारा योजनाबध्द तारीके से पैसो के लालच मे आकर मानिकलाल की हत्या कर शव जगल में फेंक कर सिर अपने साथ ले गये ।
जप्ती – श्रीदास धुर्वे की निशादेही मे कन्हान नदी पुल के पास से घटना मे प्रयुक्त हथियार बका जप्त किया गया।
गिरफ्तार आरोपि -1. मनेशराम उर्फ मनेश पिता लोचा शीलू उम्र 28 साल निवासी रेहप (महुआढाना)
2. किशनू पिता झाडू भोसम उम्र 35 साल निवासी रेहप (महुआढाना)
3. मुफतलाल पिता सोमजी शीलू उम्र 46 साल निवासी रेहप (महुआढाना)
4. ओमप्रकाश उर्फ नीतेश पिता रहनशाह नरें उम्र 19 साल निवासी चूडाबोह
5. श्रीदास पिता जीरा धुर्वे उम्र 23 साल निवासी बडगोना थाना लावाघोघरी
उक्त सभी आरोपियो को आज दिनाक 05.01.2024 को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया। आरोपी मनेश शीलू, किशनू शीलू, मुफतलाल शीलू, ओमप्रकाश उर्फ नीतेश नरें जेल दाखिल किया गया एवं आरोपी श्रीदास धुर्वे पिता जीरा धुर्वे निवासी बडगौना को एक दिन का पुलिस रिमाण्ड लिया गया। मृतक का रचा हुआ सिर एवं मो.सा. बरामदगी होना शेष है
पुलिस टीमः- अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) अनुभाग मोहखेड श्रीमत पिर्यंका पाण्डे, थाना प्रभारी लावाघोघरी निरी.सी.एस सरेयाम, चौकी प्रभार सावरी उनि अनिल उइके, थाना प्रभारी मोहखेड उनि महेन्द्र भगत, सउनि बी.एस रघुवंशी, गुणवंत पवार, प्रआर. 708 संदीप बेले,206 लवसिह रघुवंशी, प्रआर. 593 भरत चौरिया, आर. 1051 पंकज भलावी, आर.397 सुरेन्द्र रघुवंशी, 1006 कल्याण, 262 पूरन पवार, 805 प्रकाश, म.आर. चादनी सायबर सेल आर. 811 नितिन सिह, 542 आदित्य रघुवंशी आदि की महत्वपूर्ण भूमिका रही।