जिला ओलंपिक स्टेडियम ग्राउण्ड छिंदवाड़ा में 22 कुश्ती खिलाड़ियों का हुआ चयन आज राज्य स्तरीय कुश्ती में भाग लेने जायेंगे उज्जैन
सतपुड़ा एक्सप्रेस छिंदवाड़ा – जिला एमेच्योर कुश्ती संघ छिंदवाड़ा के संरक्षक एड. देवेन्द्र वर्मा एवं सचिव मयूर यादव ने संयुक्त रूप से जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि आज दिनांक 23 दिसंबर 2023 को उज्जैन में आयोजित राज्य स्तरीय कुश्ती में खेलने जाने के लिये छिंदवाड़ा ओलंपिक स्टेडियम ग्राउण्ड छिंदवाड़ा में 21 दिसंबर 2023 दिन गुरूवार को प्रातः 10 बजे से 11 बजे तक जिला स्तरीय चयन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें अंडर 15 जूूनियर, सब जूनियर एवं सीनियर ऐसे 22 महिला एवं पुरूष पहलवानों का चयन किया गया । जिनमें प्रमुख रूप से अंगद वानखेड़े, विनोद चन्द्रवंशी, शिवा भलावी, पूर्वा, रश्मि सूर्यवंशी, सुनिधि सोनेकर, पूनम वर्मा, शालू पवार आदि हैं । इस अवसर पर कुशल प्रशिक्षक कोच गोविन्द इवनाती अज्जु पहलवान जबलपुर वाले, कलसराम मर्सकोले, मनीष चन्द्रवंशी, रश्मि सूर्यवंशी, रंजीत चन्द्रवंशी, शकील पहलवान, शिव श्रीवात्री पहलवान द्वारा खिलाड़ियों का जिला स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता में चयन किया गया । चयनित कुश्ती खिलाड़ियों को आज राज्य स्तर के लिये भेजा जायेगा इस हेतुु संघ की ओर से खिलाड़ियों को उज्जैन लाने ले जाने आदि की व्यवस्था संघ के अध्यक्ष विधायक परासिया सोहन वाल्मीकि द्वारा दिया जायेगा ।