Home MORE सीएम हेल्पलाईन पोर्टल पर लंबित शिकायतों का निराकरण नहीं करने पर 17...

सीएम हेल्पलाईन पोर्टल पर लंबित शिकायतों का निराकरण नहीं करने पर 17 अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी

WhatsApp चैनल लिंक WhatsApp ग्रुप जॉइन करें

अधिकारी कर रहे है शिकायतों के निराकरण में खानापूर्ति

सतपुड़ा एक्सप्रेस छिन्दवाडा :कलेक्टर मनोज पुष्प द्वारा सीएम हेल्पलाईन पोर्टल पर लंबित शिकायतों का निराकरण नहीं करने पर 17 अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। साथ ही प्राप्त शिकायतों और 50 दिवस से अधिक समय से लंबित शिकायतों का संतुष्टिपूर्वक निराकरण कराकर शिकायतें बंद कराते हुये 7 दिनों के भीतर अनिवार्य रूप से अपना स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने के निर्देश दिये गये हैं ।
कलेक्टर श्री पुष्प द्वारा सीएम हेल्पलाईन पोर्टल पर लंबित शिकायतों का निराकरण नहीं करने पर कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण, जिला प्रबंधक ई-गवर्नेंस सोसायटी, सहायक संचालक पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण, जिला शिक्षा अधिकारी, जिला आपूर्ति अधिकारी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य एवं यांत्रिकी विभाग, तहसीलदार छिंदवाड़ा नगर, छिंदवाड़ा ग्रामीण, जुन्नारदेव व मोहखेड़, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत अमरवाड़ा व जुन्नारदेव, महिला एवं बाल विकास विभाग के सीडीपीओ चौरई व जामई-2 और मुख्य नगरपालिका अधिकारी दमुआ व चांद को कारण बताओ नोटिस जारी कर 7 दिनों के भीतर अनिवार्य रूप से अपना स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने के निर्देश दिये गये हैं 

  • WhatsApp चैनल लिंक WhatsApp चैनल जॉइन करें