Home MORE “यात्रा कितनी भी दूर की क्यों न हो, शुरूआत एक कदम से...

“यात्रा कितनी भी दूर की क्यों न हो, शुरूआत एक कदम से ही होती है”- उमाशंकर गुप्ता

WhatsApp चैनल लिंक WhatsApp ग्रुप जॉइन करें

वैश्य महासम्मेलन के आजीवन सदस्यों का जिला स्तरीय सम्मेलन संपन्न

प्रदेशाध्यक्ष उमाशंकर गुप्ता ने शामिल होकर वैश्य विभूति एवं प्रतिभा को किया सम्मानित

सतपुड़ा एक्सप्रेस छिंदवाड़ा। “यात्रा कितनी भी दूर की क्यों न हो, शुरूआत एक कदम से ही होती है”। वैश्य बंधुओं को अपने व अपने परिवार एवं समाज को सुरक्षित, प्रगतिशील, समृद्धशाली बनाने के लिए एक कदम तो उठाना ही होगा। प्रत्येक सदस्य को स्वप्रेरणा से सक्रिय भूमिका निभानी होगी, तभी हम संगठन के मूल उद्देश्य को प्राप्त कर सकेंगे। हमें मिलाकर सदस्य संख्या बढ़ाने के लिए लगातार काम करना होगा। उक्त आशय के विचार वैश्य महासम्मेलन के प्रदेश अध्यक्ष उमाशकर गुप्ता ने वैश्य महासम्मेलन जिला इकाई छिंदवाड़ा के आजीवन सदस्यो के सममेलन में संबोधित करते हुए आगे कहा को किसी भी संगठन का मूल और उसके सफलता का पैमाना उसके सक्रिय सदस्यों की संख्या होती है, इसलिए हमें केवल सदस्य बनाकर शांत नहीं बैठना है बल्कि उन सदस्यों को संगठन के कार्यों में सक्रिय भी करना है। हमें सदस्यों को सक्रिय करने के साथ उनके सम्मान का भी ध्यान रखना भी जरूरी है। वैश्य महासम्मेलन के आजीवन सदस्यों का जिला स्तरीय सम्मेलन होटल जेपी इन में आयोजित किया गया। प्रदेश महामंत्री विजय झांझरी ने सदस्यों को संबोधित करते हुए कहा कि जो नाविक तूफानों से जूझने का साहस रखता है वही किनारे पर पहुंचता है”, वैश्य महासम्मेलन का प्रत्येक सदस्य जिस दिन ये साहस अपने अंदर पैदा कर लेगा, दुनिया की कोई ताकत उसे शिखर पर पहुँचने से नहीं रोक सकेगी। संगठन को हम सभी को साथ मिलकर नई ऊँचाईयों पर पहुँचाना है और आगे बढ़ते रहना है। संभागीय अध्यक्ष मनीष अग्रवाल ने कहा कि आज वैश्य महासम्मेलन पूरे संभाग में मजबूत संगठन के रूप में स्थापित हुआ है। ये हमारे वरिष्ठजनों के अथक परिश्रम, त्याग, समर्पण से ही हुआ है और प्रसन्नता है कि युवा इकाई, महिला इकाई इसी बात का अनुसरण करते हुए संगठन के उत्थान के लिए निरंतर प्रयासरत् है। वैश्य महासम्मेलन जिला इकाई छिंदवाड़ा के मीडिया प्रभारी विक्रम सोनी ने बताया कि प्रदेशाध्यक्ष उमाशंकर गुप्ता द्वारा छिंदवाड़ा के वरिष्ठ पत्रकार गोविंद चौरसिया को वैश्य विभूति सम्मान से, पत्रकार एवं वर्तमान में जिला उपभोक्ता आयोग बालाघाट के सदस्य महेश चांडक को वैश्य गौरव सम्मान से, श्रीमती किरण सोनी को वैश्य रत्न से, शुभम साहू को वैश्य युवा प्रतिभा सम्मान से, डा पवन नेमा को वैश्य संजीवनी सम्मान से, दयानंद चौरसिया को वैश्य सेवा सम्मान से तथा कु. मौली अनिल नेमा, कुशल ऋषभ दूगड़, अभय प्रफुल्ल राठी, कु. छबि मनोज जैन कु. हर्षिता विकास अग्रवाल, कु. पीहू यशवंतसिंह कौरव, डॉ. संयुक्ता नरेश कुमार सोनी कु. जान्हवी संजय नत्थानी, अथर्व दीपक साहू, प्रसन्न दीपक खण्डेलवाल देवाशीष संदीप साहू, कु. आयुषी शैलेन्द्र जैन, कु. खुशी शैलेष जाखोटिया को वैश्य प्रतिभा सम्मान से सम्मानित किया गया। इन्होंने किया संबोधितजिला इकाई प्रभारी प्रभुनारायण नेमा, जिलाध्यक्ष रमेश जाखोटिया, कार्यकारी जिलाध्यक्ष जे.पी. नेमा, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य नीरज भारद्वाज, कोषाध्यक्ष प्रशांत सोनी, संभागीय अध्यक्ष महिला इकाई श्रीमती किरण सोनी, संभागीय प्रभारी महिला इकाई श्रीमती सुधा सोनी, जिला प्रभारी महिला इकाई श्रीमती सविता पाटनी, जिलाध्यक्ष महिला इकाई श्रीमती प्रतिमा नेमा, छिन्दवाड़ा संभागीय अध्यक्ष युवा इकाई विकास वात्सल्य, जिला प्रभारी युवा इकाई धर्मेन्द्र साहू , जिलाध्यक्ष युवा इकाई विशाल माहेश्वरी, कार्यक्रम का संचालन विकाश वात्सल्य ओर आभार आर के सोनी ने व्यक्त कियाकार्यक्रम में भारत काबरा,अनिल सिंघई,नरेंद्र अग्रवाल बबलू श्रीनाथ अग्रवाल,राजेश नेमा,मनोहन चांडक,अरविंद नेमा,संतोष साहू,विजय सूर्यवंसी,एस एन नेमा,राजेन्द्र गांधी,नवीन जैन सपना जैन अरुण नेमा,गोपाल साहू,नीरज असाटी,ललित उसरेथे,राजेन्द्र करमेले,डी एस उमरेठ,प्रदीप जैन,अरुण जैन,डालचंद चौरसिया कृपाशंकर सोनी,राजेश गुप्ता,हरिकुमार सिंग,कैलाश साहू,प्रवीण नेमा,राकेश जैन,उमाकांत नेमा रमेश राय, संतोष साहू,हरिशंकर साहू,विनोद मालानी,हरिकृष्ण पटेल,गोपाल साहू,महेंद्र जैन,कैलाश सोनी शेसकुमार जैन,इंडेचन्द डागा, मबगनी संजय राठी,श्रीमती सुधा जखोटिया,मीनू जखोटिया,नीलू राठी,रेणु चांडक,अनिता नेमा,शशि नेमा,रीना झांझरी,सुधा नेमा,कीर्ति राठी,सहित बहुत संख्या में उपस्थित थी

  • WhatsApp चैनल लिंक WhatsApp चैनल जॉइन करें