जागरूकता प्रचार रथ 15 दिसंबर तक जिले के 6 विकासखंडों व 5 नगरीय निकायों के वार्डों में जाकर लोगों को करेगा जागरूक
सतपुड़ा एक्सप्रेस छिन्दवाडा :कलेक्टर मनोज पुष्प ने कलेक्टर कार्यालय के प्रांगण से हरी झंडी दिखाकर बाल संरक्षण जागरूकता प्रचार रथ को रवाना किया जो आगामी 15 दिसंबर तक जिले के 6 विकासखंडों व 5 नगरीय निकायों के वार्डों में जाकर लोगों को जागरूक करेगा । यह मल्टी मीडिया प्रचार रथ महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा विकसित बेटी बचाओ बेटी पढाओ योजना और मिशन वात्सल्य के साथ ही बाल संरक्षण के अंतर्गत बाल संरक्षण और जेंडर भेदभाव मुद्दों व अन्य शासकीय योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार करेगा । इस अवसर पर प्रभारी जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास और संयुक्त कलेक्टर श्रीमती ज्योति ठाकुर, सहायक संचालक श्री हेमंत छेकर व श्रीमती मोनिका बिसेन, बाल संरक्षण अधिकारी श्री चन्द्रशेखर नागेश व श्रीमती अंजना पवार, ममता संस्था के श्री निलेश दुबे, जिला बाल संरक्षण दल और विभागीय स्टाफ उपस्थित था।
प्रभारी जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास और संयुक्त कलेक्टर श्रीमती ठाकुर ने बताया कि प्रारंभिक चरण में यह जागरूकता प्रचार रथ जिले के 6 विकासखण्डों अमरवाडा, छिंदवाडा, चौरई, बिछुआ, मोहखेड़ व परासिया और 5 नगरीय निकायों छिंदवाड़ा, परासिया, अमरवाड़ा, चौरई व बिछुआ के शहरी वार्डों में 11 से 15 दिसम्बर 2023 तक भ्रमण करेगा । रथ के माध्यम से शालाओं, कालेज, आंगनवाडी केंद्र, चौपाल/हाट बाजार, ग्राम पंचायत/सामुदायिक भवन आदि स्थानों पर प्रचार-प्रसार किया जायेगा और विभिन्न हितग्राहियों से चर्चा की जायेगी । उन्होंने बताया कि इस जागरूकता रथ का उदेश्य समुदाय में बच्चों और महिलाओं से जुड़ी सरकारी योजनाओं का प्रचार-प्रसार करना, देखरेख और संरक्षण के जरूरतमबंद बच्चों तक पहुँच बनाना व वंचित बच्चों की पहचान/चिन्हांकन (संख्या/सूची) जिसमें अनाथ, गंभीर बीमारी से पीड़ित, विक्टिम, स्ट्रीट चिल्ड्रेन, भीख मांगने वाले बच्चों आदि का चिन्हांकन करना, बाल संरक्षण और जेंडर भेदभाव के मुद्दों के समुदाय के अनुभवों को जानना और सीखना व जारुकता रथ की सीख के आधार पर वार्षिक कार्य योजना बनाकर कार्य करना है । साथ ही बच्चों व महिलाओं के कल्याण और उनके मुद्दों पर पैरवी करने के उदेश्य से जिला स्तर पर मोबाइल एप बनाया गया है जिसे अधिक से अधिक मोबाईल उपभोक्ताओं द्वारा अपलोड किया जाना सुनिश्चित किया जायेगा ।