Home MORE छिंदवाड़ा सिंचाई काम्पलेक्स परियोजना की समीक्षा बैठक संपन्न

छिंदवाड़ा सिंचाई काम्पलेक्स परियोजना की समीक्षा बैठक संपन्न

इस परियोजना के क्रियान्वयन से क्षेत्र का सर्वागीण विकास हो सकेगा

सतपुड़ा एक्सप्रेस छिन्दवाडा :कलेक्टर श्री मनोज पुष्प की अध्यक्षता में कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में छिंदवाड़ा सिंचाई काम्पलेक्स परियोजना की समीक्षा बैठक संपन्न हुई। बैठक में इस परियोजना के अंतर्गत वन प्रकरणों, पुनर्वास और पुनर्विस्थापन संबंधी प्रकरणों की समीक्षा की गई । बैठक में वनमण्डलाधिकारी पश्चिम वनमंडल श्री ईश्वर सिंह जरांडे, वनमण्डलाधिकारी दक्षिण वनमंडल श्री एल.के.वासनिक, अतिरिक्त कलेक्टर श्री के.सी.बोपचे, जल संसाधन विभाग की कार्यपालन यंत्री श्रीमती कुमकुम कौरव पटेल व सहायक यंत्री श्री राहुल सिंह, कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी श्री मनोज बघेल, कार्यपालन यंत्री वृहद पेंच व्यपवर्तन परियोजना श्री एस.के.सिरसाम, अधीक्षक भू-अभिलेख श्रीमती स्मृति खंडेलवाल और अन्य अधिकारी कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में उपस्थित थे, जबकि राजस्व अनुविभागीय अधिकारी जुन्नारदेव सुश्री नेहा सोनी और राजस्व अनुविभागीय अधिकारी चौरई श्री प्रभात मिश्रा वीसी के माध्यम से बैठक में शामिल हुये ।
बैठक में कलेक्टर श्री पुष्प द्वारा निर्देश दिये गये कि छिंदवाड़ा सिंचाई काम्पलेक्स परियोजना के अंतर्गत सीआईसी बेलेंसिंग रिजर्वियर (पांढुर्णां बांध) के लिए जिले की तहसील उमरेठ व मोहखेड़ की 356 हेक्टेयर में से 48 हेक्टेयर चिन्हाकिंत की गई गैर वन भूमि वैकल्पिक पौधारोपण के लिये उपयुक्त पाये जाने पर इस भूमि को वन विभाग को हस्तांतरित करें । उन्होंने निर्देश दिये कि छिंदवाडा जिले की 8 तहसीलों में चिन्हित की गई 7840.934 हैक्टेयर राजस्व भूमि (गैर वन भूमि) का वन विभाग व राजस्व विभाग द्वारा संयुक्त स्थल निरीक्षण किया जाकर वन विभाग से उपयुक्तता प्रमाण पत्र जारी होने के बाद हस्तांतरण की कार्यवाही करें । उन्होंने संगम-एक बांध के सर्वेक्षण कार्य में जन विरोध को देखते हुये राजस्व अनुविभागीय अधिकारी जुन्नारदेव को निर्देश दिये कि महत्वपूर्ण व्यक्तियों की बैठक लेकर उन्हें परियोजना के संशोधित प्रावधानों से अवगत करायें कि इस परियोजना के क्रियान्वयन से क्षेत्र का सर्वागीण विकास हो सकेगा तथा ग्राम स्तर पर भी ग्रामीणों को इस संबंध में समझाईश देने के बाद पुनः सर्वेक्षण कार्य को प्रारंभ करायें । उन्‍होंने संगम-2 बांध के पुनर्वास व पुनर्विस्थापन के लिये ग्राम अपतरा की 23.505 हेक्टेयर भूमि के हस्तांतरण की कार्यवाही करने के निर्देश दिये और ग्राम डोमरी की उद्योग विभाग को आवंटित 77.981 हेक्टेयर भूमि में से 47.98 हेक्टेयर भूमि के लिये उद्योग विभाग से अनापत्ति प्रमाण पत्र प्राप्त करने के संबंध में प्रमुख सचिव जल संसाधन विभाग से अनुरोध करने के निर्देश दिये। उन्होंने संगम-2 बांध और सीआईसी बेलेंसिंग रिजर्वियर (पांढुर्णां बांध) में धारा-16 के अंतर्गत सर्वेक्षण और जनगणना कार्य की कार्यवाही करने के लिये संयुक्त कलेक्टर को निर्देश दिये । उन्होंने अधीक्षक भू-अभिलेख को निर्देश दिये कि प्रस्तावित राजस्व व वन भूमि के खसरों का परीक्षण कर छोटे-बड़े झाड़ के जंगल का क्षेत्र अलग कर शेष खसरे की जानकारी देने और डिजीटल मैप का प्रिंट संबंधित अधिकारियों को उपलब्ध कराने के निर्देश दिये।
बैठक में वनमण्डलाधिकारी पश्चिम वनमंडल श्री जरांडे व वनमण्डलाधिकारी दक्षिण वनमंडल श्री वासनिक ने प्रस्तावित राजस्व व वन भूमि के डिजीटल मैप का प्रिंट उपलब्ध कराने के लिये कहा । जल संसाधन विभाग की कार्यपालन यंत्री श्रीमती पटेल ने छिंदवाड़ा सिंचाई काम्पलेक्स परियोजना के अंतर्गत विभिन्न बिन्दुओं को प्रस्तुत किया ।