सर्वाधिक मतदान प्रतिशत वाले मतदान केन्द्रों के बूथ लेवल अवेयरनेस ग्रुप के सदस्यों को भी किया गया सम्मानित
अमरवाड़ा के मतदान केन्द्र क्रमांक-253 हिवरासानी ,जुन्नारदेव के मतदान केन्द्र क्रमांक-129 हिरदागढ़ ,चौरई के मतदान केन्द्र क्रमांक-124 कौआखेड़ा ,सौंसर के मतदान केन्द्र क्रमांक-165 सौंसर ,छिन्दवाड़ा के मतदान केन्द्र क्रमांक-131 भूला,परासिया के मतदान केन्द्र क्रमांक-174 सोनापिपरी ,पांढुर्णा के मतदान केन्द्र क्रमांक-143 मरकावाड़ा को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ
सतपुड़ा एक्सप्रेस छिन्दवाडा :कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री मनोज पुष्प के मार्गदर्शन में विधानसभा निर्वाचन 2023 के अंतर्गत छिन्दवाड़ा/पांढुर्णा जिलों में स्वीप प्लान में मतदाता जागरूकता अभियान के परिप्रेक्ष्य में आयोजित “मेरा बूथ सबसे सुंदर” प्रतियोगिता के परिणाम घोषित कर दिये गये हैं। इस प्रतियोगिता के विजेताओं को सम्मानित करने के लिये 28 नवंबर को दोपहर 12 बजे से कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में प्रशस्ति पत्र वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया है । साथ ही जिले में सर्वाधिक मतदान प्रतिशत वाले 21 मतदान केन्द्रों के बूथ लेवल अवेयरनेस ग्रुप के सदस्यों को भी सम्मानित किया गया।
मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत एवं नोडल अधिकारी स्वीप प्लान श्री पाथ जैसवाल ने बताया कि “मेरा बूथ सबसे सुंदर” प्रतियोगिता के अंतर्गत छिन्दवाड़ा/पांढुर्णा जिलों की प्रत्येक विधानसभा से तीन-तीन विजेताओं को सम्मानित किया जायेगा। इस प्रतियोगिता के अंतर्गत विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 122-जुन्नारदेव के मतदान केन्द्र क्रमांक-129 हिरदागढ़ को प्रथम, 173-बिलावरकला को व्दितीय व 249-घानाउमरी को तृतीय, विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 123-अमरवाड़ा के मतदान केन्द्र क्रमांक-253 हिवरासानी को प्रथम, 134- रावराकला को व्दितीय व 31 कुम्हाड़ी को तृतीय, विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 124-चौरई के मतदान केन्द्र क्रमांक-124 कौआखेड़ा को प्रथम, 93-पालादौन को व्दितीय व 201-बिछुआ को तृतीय, विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 125-सौंसर के मतदान केन्द्र क्रमांक-165 सौंसर को प्रथम, 126-मुंगनापार को व्दितीय व 207-बोरगांव को तृतीय, विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 126-छिन्दवाड़ा के मतदान केन्द्र क्रमांक-131 भूला को प्रथम, 242-निर्मला पब्लिक स्कूल को व्दितीय व 306-लालबहादुर शास्त्री भवन को तृतीय, विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 127-परासिया के मतदान केन्द्र क्रमांक-174 सोनापिपरी को प्रथम, 39-पलटवाड़ा को व्दितीय व 27-तुमड़ी को तृतीय तथा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 128-पांढुर्णा के मतदान केन्द्र क्रमांक-143 मरकावाड़ा को प्रथम, 181-खेड़ीकला को व्दितीय व 186-बनगांव को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ है।
सर्वाधिक मतदान प्रतिशत वाले 21 मतदान केन्द्रों के बूथ लेवल अवेयरनेस ग्रुप के सदस्यों को सम्मानित
इसी प्रकार छिन्दवाड़ा/पांढुर्णा जिलों के सर्वाधिक मतदान प्रतिशत वाले 21 मतदान केन्द्रों के बूथ लेवल अवेयरनेस ग्रुप के सदस्यों को सम्मानित किया । इसमें विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 122-जुन्नारदेव के 2, 123-अमरवाड़ा के 8, 124-चौरई के 4, 125-सौंसर के 3, 126-छिन्दवाड़ा का एक, 127-परासिया का एक व 128-पांढुर्णा के 2 मतदान केन्द्र शामिल है। उल्लेखनीय है कि विधानसभा निर्वाचन 2023 के अंतर्गत गत 17 नवंबर को मतदान केन्द्रों में संपन्न मतदान में विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 123-अमरवाड़ा के मतदान केन्द्र क्रमांक 92-टाटीघाट में 99.55, 124-चौरई के मतदान केन्द्र क्रमांक 97-शासकीय प्रायमरी स्कूल तिघरा चम्पत में 98.38, 123-अमरवाड़ा के मतदान केन्र्द क्रमांक 14-घाटमऊ में 97.63, 125-सौंसर के मतदान केन्द्र क्रमांक 185-खेडुआसोड़ी में 97.36, 123-अमरवाड़ा के मतदान केन्द्र क्रमांक 51-खिरकीघाट में 97.16 व मतदान केन्द्र क्रमांक 56-सावलाखेड़ा में 96.99, 125-सौंसर के मतदान केन्द्र क्रमांक 93-खैरीबड़ोसा में 96.93, 124-चौरई के मतदान केन्द्र क्रमांक 241-शासकीय प्राथमिक शाला भवन गुंजी दवामी में 96.92, 122-जुन्नारदेव के मतदान केन्द्र क्रमांक 231-धाधरा में 96.91, 125-सौंसर के मतदान केन्द्र क्रमांक 81-सिरकुही में 96.88, 123-अमरवाड़ा के मतदान केन्द्र क्रमांक 73-छुआ में 96.82 व मतदान केन्द्र क्रमांक 86-डुंगरिया में 96.75, 124-चौरई के मतदान केन्द्र क्रमांक 152-शासकीय प्राथमिक शाला भवन खैराघाट में 96.74 व मतदान केन्द्र क्रमांक 235-शासकीय प्रायमरी स्कूल बिल्डिंग कुंडा रैयत में 96.65, 128-पांढुर्णा के मतदान केन्द्र क्रमांक 41-देवगढ़ में 96.46, 123-अमरवाड़ा के मतदान केन्द्र क्रमांक 241-पिपरिया गुमानी में 96.34, 126-छिन्दवाड़ा के मतदान केन्द्र क्रमांक 23-रोहनाकला में 96.29, 122-जुन्नारदेव के मतदान केन्द्र क्रमांक 224-कलमुंडी में 96.15, 123-अमरवाड़ा के मतदान केन्द्र क्रमांक 116-धाधरा में 96.13, 128-पांढुर्णा के मतदान केन्द्र क्रमांक 16-रजौला रैयत में 96.07 और 127-परासिया के मतदान केन्द्र क्रमांक 189-दमुआ रैयत में 95.22 प्रतिशत मतदान हुआ है।