बटकाखापा में एक्टिवा से हो रही थी तेंदुए की खाल की तस्करी , वन विभाग कर रहा मामले की जांच
सतपुड़ा एक्सप्रेस छिंदवाड़ा:- पूर्व वनमंडल अंतर्गत आने वाली बटकाखापा रेंज में रविवार सोमवार की दरम्यानी रात वन विभाग की टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है। दरअसल टीम ने घेराबन्दी कर तेंदुए की खाल की तस्करी करने जा रहे 3 शिकारियों को अपनी हिरासत में लिया है। वहीं उक्त आरोपियों के पास से 2 तेंदुए की खाल भी बरामद की गई है। मिली जानकारी के अनुसार पूर्व वनमण्डल के बटकाखपा रेंज में जंगापानी से बटकाखापा रोड के बाका तिराहे पर आरोपियों के होने की सूचना प्राप्त होने पर मुख्य वन संरक्षक उडनदस्ता दल सिवनी टीम द्वारा बटकाखापा रेंज छिंदवाड़ा के अधिकारी कर्मचारी से संपर्क कर उक्त संबध में जानकारी दी गई। जिसके बाद संयुक्त कार्यवाही में टीम द्वारा 02 तेंदुआ की खाल सहित 03 आरोपी को एक्टिवा वाहन सहित गिरफ्तार किया गया। फिलहाल वन विभाग आरोपियों से पूछताछ कर रहा है। वन विभाग की इस कार्यवाही में उड़न दस्ता दल सिवनी से प्रभारी हरवेंद्र बघेल , अर्पित मिश्रा, विवेक मिश्रा,मुकेश तिवारी, भूपेन्द्र सिंह ठाकुर ,सुगन इनवाती शामिल थे।