Home MORE रवि का मौसम आते ही किसानों को ट्रांसफार्मर जलने की समस्या से...

रवि का मौसम आते ही किसानों को ट्रांसफार्मर जलने की समस्या से होना पड़ रहा दो-चार

मिरदाखेड़ा ग्राम पंचायत मनकू घाटी के ग्रामीणों का विद्युत मंडल पर आरोप कम क्षमता वाला ट्रांसफार्मर लगाकर परेशान कर रहे है कर्मचारी

सतपुड़ा एक्सप्रेस जुन्नारदेव:मिरदाखेड़ा के किसानो ने अपनी ट्रांसफार्मर जलने की समस्या को लेकर मुख्य विद्युत यंत्री नयागांव जबलपुर के नाम कार्यपालन यंत्री/सहायक यंत्री के नाम ज्ञापन देकर अपनी समस्या से अवगत करते हुए तुरंत निराकरण की मांग की है ग्रमीणों का कहना है की आरम्भ से ही हमारे ग्राम मे 100KVA क्षमता वाला ट्रांसफार्मर लगाया गया था, जिसके कारण हमारे गांव में कभी कम वोल्टेज के कारण पानी की मोटर नहीं जलती थी और अन्य विद्युत उपकरण भी ठीक चलते थे।इसके बाद बीच बीच मे नवेगांव बिजली विभाग द्वारा किसी अन्य क्षेत्र का ट्रांसफार्मर खराब हो जाने पर हमारे गांव का ट्रांसफार्मर निकाल कर कम क्षमता वाला ट्रांसफार्मर लगाया जाता रहा है जिससे आए दिन हम लोग परेशान होते है

गांव से नियमित बिल भुगतान किया जाता है गांव मे आदिवासी समुदाय के लोग रहते है नवेगांव बिजली विभाग के अधिकारी अक्सर कहते है कि आदिवासी हो तो आदिवासी के जैसे रहो तुम लोगो को बिजली की कोई जरूरत नहीं है।हालही में हमारे गांव का ट्रांसफार्मर जोकि मात्र 25 KVA का है फिर से जल गया है जिसके कारण फसल सिंचाई नहीं हो पा रही है हमारे पास इतना रुपया नहीं है कि डीजल से बिजली बनाकर पानी का पंप चला सके।सम्बंधित जेई ए.के. साहू का कहना है की घरेलू लाइन हेतु लगा ट्रांसफार्मर ओवरलोड होने से जल गया है आज डिपो से ट्रांसफार्मर आने वाला है कल लग जायेगा।