दुर्गा अष्टमी पर बिछुआ में 251 कन्याओं का हुआ महापूजन
सतपुड़ा एक्सप्रेस बिछुआ। नगर के माता मां चौंक स्थित श्री अलोणी महाराज सेवा संस्थान के सिद्ध गणेश मठ (मंदिर) में शारदेय नवरात्रि की दुर्गा अष्टमी के पावन अवसर भव्य कन्या पूजन एवं महाआरती का आयोजन संपन्न हुआ। सर्वप्रथम माता स्वरूप कन्याओं के पैर धुला कर स्वागत किया गया। तत्पश्चात वैदिक मंत्रोंच्चरण के साथ पुष्प वर्षा व तिलक वंदन कर पूजन हुआ। गणेश मठ बिछुआ के महंत व सिद्ध योग मठ अखाड़ा के महामण्डेलश्वर डाॅ वैभव अलोणी के सानिध्य में यह पावन कार्यक्रम सफलता पूर्वक संपन्न हुआ। संस्थान के मीडिया प्रभारी उमेश साहू ने बताया की 22 अक्टूबर को दोपहर 12 से 3 बजे के मध्य समिति के द्वारा 151 कन्याओं के पूजन का संकल्प रखा गया था, लेकिन संकल्प से अधिक 251 कन्या का पूजन कार्यक्रम संपन्न हुआ। कन्या पूजन के उपरांत जगत जननी जगदम्बा की महाआरती का आयोजन किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में धर्म प्रेमी मौजूद थे। अंत में सभी कन्याओं को समिति की ओर दैनिक जीवन में बहुपयोगी व शैक्षणिक कार्य से संबंधित 51-51 प्रकार की सामग्रियां उपहार स्वरूप भेंट की गई। बता की छिंदवाड़ा जिले के आदिवासी अंचल बिछुआ विकासखंड में लगातार दूसरे वर्ष इस प्रकार आयोजन हुआ।
🚩जय माता दी🚩
श्री बड़ी माता मंदिर में शारदीय नवरात्र के पावन पर्व में आज अष्टमी की शुभ तिथि में हवन पूजन पाठ आरती के साथ पूर्ण आहूति के साथ माता के आराधना भक्ति भाव से कार्यक्रम संपन्न हुआ। जिसमें समस्त नगर वासी सम्मलित हो कर पुण्य लाभ अर्जित किया। साथ ही मातारानी का बिंदीयो से श्रृंगार किया गया। जिसमें समस्त मातृ शक्तियों के द्वारा लाई गई असंख्य बिंदियों के पैकेट से ही इस श्रृंगार को स्वरूप दिया गया। समस्त भक्तगण प्रातः काल से मनमोहक स्वरूप के दर्शन कर पुण्य लाभ अर्जित किया।