Home MORE SST टीम ने नगदी एवं रेडीमेट कपड़ो के 04 बंडल किया...

SST टीम ने नगदी एवं रेडीमेट कपड़ो के 04 बंडल किया जप्त

थाना अमरवाड़ा की SST टीम ने 92535/- रू नगद एवं रेडीमेट कपड़ो के 04 बंडल कुल कीमती करीब 2,50,000 रूपये किया जप्त

सतपुड़ा एक्सप्रेस अमरवाड़ा:आगामी विधानसभा चुनाव वर्ष 2023 को स्वतंत्र भयमुक्त निर्वाचन संपन्न कराये जाने हेतु छिन्दवाडा पुलिस द्वारा आपराधिक तत्वो पर लगातार कार्यावाही की जा रही है एंव SST टीम द्वारा जिले मे प्रवेश के मुख्य मार्गो पर बाहन चैकिंग की जा रही है दिनाँक 18/10/2023 को पुलिस थाना अमरवाड़ा अन्तर्गत सिंगोडी मे लगाई गई SST टीम द्वारा पुलिस अधीक्षक छिन्दवाड़ा श्री विनायक वर्मा के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अबधेश प्रताप सिंह एवं अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) अमरवाड़ा श्री रविन्द्र मिश्रा के कुशल मार्गदर्शन में थाना प्रभारी अमरवाड़ा निरीक्षक राजेन्द्र धुर्वे के नेतृत्व में थाना अमरवाड़ा एवं चौकी प्रभारी सिंगोडी के द्वारा नेशनल हाईवे 547 में पेंच नदी के पास सिंगोडी मे लगी SST टीम द्वारा नाकाबंदी कर आने जाने वाले समस्त बाहनो की सघन चैकिंग की जा रही है चैकिंग के दौरान समय शाम करीब 09.00 बजे एस.एस. टी. बैरियर सिंगोड़ी में शुभम यादव पिता अनिल यादव उम्र 19 साल निवासी नरसिंहपर छिंदवाड़ा से 92535/- रू नगद एंव बाहन क्र MP20LA4533 (पिकप ) में मो. हमीद पिता मो. रियाज उम्र 40 निवासी सिंगोडी से रेडीमेट कपड़ो के 04 बंडल कुल कीमती करीब 2,50,000 रूपये को अनधिक्रत तौर पर बिना बैध दस्तावेजो के ले जाते हुए जप्त किया गया है।

थाना प्रभारी अमरवाड़ा निरी राजेन्द्र धुर्वे, कार्यपालिक मजिस्ट्रेट अशोक सराठिया, चौकी प्रभारी सिंगोडी धर्मेन्द्र कुशराम प्र.आर.486 रामदयाल मरावी प्र.आर. 138 यशवंत आर.653 गुरूमुख आर. 573 प्सूष, कोटवार 1 रामकुमार नागवंशी 2 अभिषेक की महत्वपूर्ण भूमिका रही