Home MORE गांधी जयंती पर वैश्य महासम्मेलन ने निकाली वैश्य चेतना वाहन रैली

गांधी जयंती पर वैश्य महासम्मेलन ने निकाली वैश्य चेतना वाहन रैली

महिला ईकाई द्वारा गौधुली वृद्धाश्रम में किया गया सेवा प्रकल्प

सतपुड़ा एक्सप्रेस छिंदवाड़ा। वैश्य महासम्मेलन छिंदवाड़ा जिला ईकाई प्रतिवर्ष महात्मा गांधी की जन्म जयंती पर वैश्य चेतना वाहन रैली का आयोजन किया जाता है, इस तारतम्य में सोमवार को वैश्य चेतन रैली निकाली गई। वैश्य चेतना वाहन रैली स्थानीय फव्वारा चौक से छिंदवाड़ा एसडीएम सुधीर जैन एवं विवेक बंटी साहू जिलाध्यक्ष भाजपा के मुख्य आतिथ्य में प्रारंभ की गई। वैश्य चेतना वाहन रैली फव्वारा चौक से गोलगंज, छोटी बाजार होती हुई प्रियदर्शनी कालोनी स्थित गौधूली वृद्धाश्रम पहुंची। महात्मा गांधी जयंती का मुख्य कार्यक्रम गौधुली वृद्धाश्रम में आयोजित किया गया। मुख्य कार्यक्रम में सर्वप्रथम वृद्धजनों पर गीत और रचनाओं की प्रस्तुति दी गई। इस अवसर पर वैश्य महासम्मेलन के प्रदेश महामंत्री विजय झांझरी ने कहा कि महात्मा गांधी ने समाज को अहिंसा के मार्ग पर चलने की प्रेरणा दी। महात्मा गांधी ने स्वच्छता का संदेश दिए। महात्मा गांधी के दिए हुए मार्गदर्शन को अपने जीवन में उतारना चाहिए। जिलाध्यक्ष रमेश जाखोटिया द्वारा कहा गया कि हम बहुत भाग्यशाली हैं की हमें आज बुजुर्गों की सेवा करने का मौका मिला है। युवा इकाई संभाग प्रभारी नरेंद्र अग्रवाल ने शुभकामनाएं प्रेषित को वहीं युवा इकाई जिला प्रभारी विकास वात्सल्य ने युवाओ को सक्रियता बढाने की अपील की। युवा इकाई जिला अध्यक्ष धमेन्द्र साहू ने सभी का धन्यवाद दिया। सेवा प्रकल्प के रूप में वृद्धजनों की सेवा रूप में सुबह का भोजन किशोर अग्रवाल द्वारा एवं श्रीमती सुधा विनेश सोनी द्वारा अपने पुत्र के जन्मदिन के अवसर वृद्धजनों के रात्रि का भोजन का आयोजन किया गया। राजेंद्र बाकलीवाल एवं श्रीमती बाकलीवाल द्वारा वृद्धजनों को नए कपड़े भेट किए गए। वैश्य महासम्मेलन द्वारा आयोजित कार्यक्रम में संगठन के पदाधिकारियों द्वारा अपने अपने विचार रखे गए। नितिन जैन द्वारा काव्यपाठ एवं श्रीमती ऋतु वात्सल्य, रुचि जैन द्वारा देश भक्ति गीतों की प्रस्तुति दी गई। कार्यक्रम का मंच संचालन श्रीमती सुधा सोनी द्वारा किया गया। इस अवसर पर सर्वश्री विजय झांझरी, प्रभुनारायण नेमा, रमेश जाखोटिया, जे पी नेमा, नीरज भारद्वाज, विवेक साहू बंटी, नरेंद्र अग्रवाल बबलू, विकास वात्सल्य, धर्मेंद्र साहू, नितिन जैन नाना, अनिल सिंघई, खुशाल अग्रवाल, डॉ. यूं सी जैन, डॉ. पंकज भूतड़ा, डॉ.निश्चल जैन, प्रमोद रांवका, अजीत जैन, राजेंद्र बाकलीवाल, मनोज बाकलीवाल, प्रभात अग्रवाल, एम एल गुप्ता, राजेश जाखोटिया, भीष्म किशोर चौरसिया, अशोक अग्रवाल, डॉ. महेश चांडक, मुकुंद अग्रवाल, अंकुर शाह आऊ, संजय नत्थानी, हरीश खंडेलवाल, विजय सूर्यवंशी, अविनाश जैन, अरिहंत जैन, विनेश सोनी, हेमंत जैन, राजेश सोनी मार्बल वाले, शैलेंद्र जैन सिल्लू, चौथमल जैन उभेगांव, गोपाल प्रसाद सोनी, राजेश नेमा, आर के सोनी, के के अग्रवाल, राकेश गुप्ता, शैलेष पाटनी, संजय साहू, किशोर साहू, अनिल बज, प्रवीण जैन, गोविंद सोनी, नीलेश जैन, अखिलेश नेमा, दीपक साहू, पवन अजमेरा, सुभाषचंद्र साहू, अजय जैन चांद वाले, सुनील अग्रवाल, निलेश जैन, विपुल पाटनी, विनय जैन, विराट जैन, दयानंद चौरसिया, अजय जैन, गोपाल चांडक, अनिल अग्रवाल, मनोज खंडेलवाल, सौरभ जैन, राकेश नेमा, विक्रम सोनी, विनीत झांझरी, शुभम साहू, संदीप जैन प्रशिक्षण अधिकारी , विशाल माहेश्वरी, मनमोहन चांडक, आशीष पाटोदी, पंकज साहू, अजयराज जैन रानू, सुनील जैन गणेश चौक, शैलेंद्र जैन, संजय साहू, डॉ.गौरव भारद्वाज, पवन नेमा, दिनेश राठी, नितेश जैन, अंकितराज जैन, सुमितराज जैन, चेतन जैन चानी, अंकित जैन, निलेश जैन, राकेश जैन, विष्णु सोनी, किशोर साहू, मयंक नेमा, मनोज खंडेलवाल, श्रीमति किरण सोनी, श्रीमति सुधा सोनी, श्रीमति प्रतिमा नेमा, श्रीमति रितु वात्सल्य, श्रीमति नीतू साहू, श्रीमति दीप्ती साहू, श्रीमति सोना जैन, श्रीमति सुनीता नेमा, श्रीमति वीणा बाकलीवाल, श्रीमति सरस्वती साहू, श्रीमति संगीता अग्रवाल, श्रीमति श्रद्धा जैन, श्रीमति रीता झांझरी, श्रीमति किरण विश्वकर्मा, श्रीमति नेहा जैन, श्रीमति क्षमावाणी जैन, श्रीमति रुचि जैन, श्रीमति शसील साहू, डॉ. प्रिया साहू, श्रीमति किरण साहू, श्रीमति मंजू साहू, श्रीमति शीला यादवउपस्थित रहे।