भाजीपानी स्वास्थ्य केंद्र में कर्मचारियों ने काम बंद किया, जुलूस निकाला, एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
सतपुड़ा एक्सप्रेस छिंदवाड़ा।परासिया के भाजीपानी स्वास्थ्य केंद्र में कार्यरत नर्सिंग आफिसर कौषल्या मंसूरी के साथ बीती रात मारपीट की गई। महिला नर्सिंग आफिसर के साथ मारपीट के विरोध में आज स्वास्थ्य कर्मचारियों ने काम बंद कर दिया। बीएमओ कार्यालय से एसडीएम आफिस तक जुलूस निकाला गया। एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर आरोपियों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की गई।
बुघवार दोपहर बडकुही निवासी शमा बानो पति फैय्याज खान को डिलेवरी के लिए भाजीपानी स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। शाम सात बजे के बाद महिला ने मृत शिशु को जन्म दिया। शिशु को स्टेबल करने का प्रयास अस्पताल में किया गया। बाद में परिजन शिशु को लेकर चले गए। किसी निजी चिकित्सयालय में शिशु को दिखाया गया। वहां कहा गया कि थोडी देर पहले लाते तो शिशु को बचाया जा सकता था। इसके बाद रात में महिला के दोनो पक्षों के परिजन अस्पताल पहुंचे। नर्सिंग आफिसर कौशल्या मंसूरी के साथ बुरी तरह मारपीट की गई। जिसके विरोध में आज स्वास्थ कर्मचारियों ने रैली निकाल एसडीएम को ज्ञापन देकर तत्काल गिरफ्तारी की मांग की।