Home MORE भारतीय किसान संघ ने मनाई बलराम जयंती सौंपा ज्ञापन

भारतीय किसान संघ ने मनाई बलराम जयंती सौंपा ज्ञापन

प्रधानमंत्री एवम मुख्यमंत्री के नाम अनुविभागीय अधिकारी अमरवाड़ा को ज्ञापन दिया

सतपुड़ा एक्सप्रेस अमरवाड़ा:भारतीय किसान संघ अमरवाड़ा द्वारा बलराम जयंती हर्ष पूर्वक मनाकर किसानो की अलग अलग विभिन्न मांगों को लेकर अनुविभागीय अधिकारी अमरवाड़ा के द्वारा माननीय प्रधानमंत्री एवम मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन प्रेषित किया गया भारतीय किसान संघ क्षेत्र के किसानों के समस्याओं के समाधान के लिये ज्ञापन प्रस्तुत करते हुये मांग करता है कि किसानों के हित में निम्न विषयों पर सहानुभूति पूर्वक विचार करने की मांग की

  1. किसानों की रबी एवं खरीफ की फसलें गेंहू, चना, मक्का, सोयाबीन व अन्य अनाज कृषि उपज मंडी में व्यापारी के द्वारा निरंतर खरीदी की जाये
  2. क्षेत्र के किसानों को बिजली सिंचाई हेतु विजेती का समय बढ़ाया जाए एवं अधिकतर समय बिजली किसानों को दिन के समय प्रदाय की जाए।
  1. क्षेत्र के अंतर्गत जिल्हेरी रोग व बम्होरी डेम का निर्माण कार्य किया जाए
  2. छुआदेही रोग का पानी आखिरी छोर ग्राम बारहहीरा तक पहुंचाया जाए।
  1. खरीफ की छतिग्रस्त फसलों का सर्वे कराया जाए।
  2. क्षेत्र में धान का रकबा बढ़ा है जिसको देखते हुये उपार्जन केन्द्रों में धान की जो खरीदी होती है उसे बढ़ाकर प्रति हेक्टेयर 40 क्वीटल किया जाए।
  3. किसानों के खेत तक सड़क निर्माण कार्य किया जाए।
  4. यूरिया की कालाबाजारी को रोका जाए।
  5. जंगली जानवरों के द्वारा जो नुकसान फसलों पर होता है शासन द्वारा उसकी भरपाई किसानों को की जाए।
  6. माचागोरा डेम का पानी नहर के माध्यम से क्षेत्र के किसानों के खेतों तक पहुचाया जाए।