पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ, सांसद नकुलनाथ सहित महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री आदित्य ठाकरे का पांढुरना में हुआ आगमन
सतपुड़ा एक्सप्रेस छिन्दवाड़ा । पांढुरना मे आज छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा का अनावरण किया गया। इस दौरान शिवसेना नेता व महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री आदित्य ठाकरे और मध्य प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष कमल नाथ मौजूद रहे।आदित्य ठाकरे में कमल नाथ जी से मैं यही पूछने आया हूं कि शपथ ग्रहण समारोह का समय और तारीख कौन सी है अनावरण कार्यक्रम के बाद एमपीएएल ग्राउंड में जनसभा में आदित्य ठाकरे ने कहा, ‘कमल नाथ से मैं यही पूछने आया हूं कि शपथ ग्रहण समारोह का समय और तारीख कौन सी है। मुझे आपको वापस सीएम की कुर्सी पर देखना है। मध्य प्रदेश और यहां की जनता के लिए वहां मुझे आपको देखना है।’ उन्होंने मंच से गैस, पेट्रोल और डीजल के दाम जनता से पूछे। यह पहली बार है जब महाराष्ट्र में महाअघाड़ी दल के सहयोगी दल कांग्रेस और शिवसेना नेता मध्यप्रदेश में एक साथ नजर आ रहे हैं। शिवसेना और कांग्रेस I.N.D.I.A गठबंधन का भी हिस्सा हैं। पहली बार इस गठबंधन के नेता के साथ कमलनाथ मध्यप्रदेश में मंच साझा कर रहे हैं। मंच पर छिंदवाड़ा से सांसद नकुलनाथ भी मौजूद हैं।
महाराष्ट्र के कोंग्रेस नेता सुनील केदार जी ने मराठी में भाषण देते हुए bjp पर साधा निशाना कहा कमलनाथ सरकार गिरने में कोंग्रेस के कुछ नेताओं ने गद्दारी की उसी तरह महाराष्ट में शिवसेना के साथ हुआ
आदित्य ठाकरे ने राज्य सरकार और केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा की मंहगाई बढ़ गई , किसानों पर अत्यचार ,बेरोजगारी , आदिवासियो पर अत्यचार हो रहे हैं ।
भारतीय जनता पार्टी सरकार ने युवाओ को धोखा देने के अलावा कोई काम नही किया युवाओ रोजगार नही मिला, 14 वर्षो से जनता को लूटा है , मध्यप्रदेश और महाराष्ट्र में गद्दारों ने सरकार गिरा दिया । उन्होंने कमलनाथ से मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने की तारीख बताने का भी आग्रह किया ।
संसद में पास हुए महिला आरक्षण बिल को जुमला बताया , महाराष्ट्र के वर्तमान मुख्यमंत्री को ईनलीगल मुख्यमंत्री कहते हुए निशाना साधा
कमलनाथ ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि शिवराज सरकार ने
मध्यप्रदेश को बेरोजगारी में न 1 ,भ्रष्टाचार में न 1 महिलाओं पर अत्याचार में न 1 आदिवासियों पर अत्याचार में न 1बना दिया है यहाँ बाहर के लोग निवेश करने से डरते है, माफिया का बोलबाला है, किसानों के हित की कोई बात नही होती ।
मैंने 15 महीने की सरकार में किसानों का कर्जा माफ किया, मैने सौदे की राजनीति नही की लेकिन प्रदेश की जनता जान चुकी है अब मतदाता बिकने वाला नही है इनको सबक सिखाएंगी ओर कोंग्रेस की सरकार आएंगी
इस अवसर पर कमलनाथ भावी मुख्यमंत्री के करकमलों द्वारा गरिमामय उपस्थिति मा, अदित्य ठाकरे विधायक शिवसेना महाराष्ट्र कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री नकुलनाथ जी सांसद छिंदवाड़ा विशेष अतिथि श्री सुनील केदार जी पूर्व मंत्री महाराष्ट्र उपस्थिति श्री विधायक नीलेश उइके जी , म प्र काँग्रेस कमेटी महासचिव श्री जतन उइके जी , म प्र काँग्रेस महासचिव श्री उज्जवल सिह चौहान जी ब्लॉक जिला काँग्रेस कमेटी अध्यक्ष श्री विश्वनाथ ओक्टे जी पांढुर्ना प्रभारी श्री गोविंद रॉय बजी पर्यवेक्षक श्री रामकृष्ण माटे जी पूर्व विधायक श्री सुरेश झलके जी ब्लॉक काँग्रेस कमेटी अध्यक्ष श्री विश्वास कॉम्बे जी , नगर काँग्रेस कमेटी अध्यक्ष श्री जयंत घोड़े जी प्रमुख उपस्थिति