घरेलू कनेक्शन प्राप्त उज्जवला योजना और लाडली बहना योजना की महिला हितग्राही होंगी पात्र
समग्र और लाडली बहना योजना की आईडी साथ लाकर करा सकेंगी पंजीयन
पंजीयन के लिए कैंपों का आयोजन आज से 5 अक्टूबर 2023 तक
सतपुड़ा एक्सप्रेस छिन्दवाड़ा// लाडली बहनों को ₹450 में घरेलू गैस सिलेंडर रिफिल कराए जाने के लिए पंजीयन का कार्य शनिवार से प्रारंभ हो गया है। घरेलू गैस कनेक्शन प्राप्त उज्जवला योजना की हितग्राही और लाडली बहना योजना की ऐसी हितग्राही जिनके नाम से पहले से घरेलू गैस कनेक्शन हैं, वे पंजीयन के लिए पात्र होंगी। पंजीयन का कार्य 5 अक्टूबर 2023 तक चलेगा। पंजीयन का कार्य गति के साथ हो इसके लिए कलेक्टर श्री मनोज पुष्प के मार्गदर्शन में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री पार्थ जैसवाल ने आज कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में खाद्य आपूर्ति विभाग के अधिकारियों और सभी गैस एजेंसी संचालकों की बैठक ली। उन्होंने सभी गैस एजेंसियों को ग्राम पंचायतवार और नगरीय निकायवार उज्जवला योजना की हितग्राहियों और उनके अलावा सभी गैस कनेक्शनधारी महिलाओं की सूची प्रदाय करने के निर्देश दिए हैं। सीईओ जनपद पंचायतों को यह सूची सभी ग्राम पंचायतों और सभी सीएमओ को नगरीय निकायों में चस्पा कर मुनादी कराने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही एमपी ऑनलाइन, सीएससी एवं कियोस्क संचालकों की बैठक लेकर व शिविर लगाकर पात्र महिलाओं का पंजीयन कराने हेतु निर्देशित किया गया है। बैठक में अपर कलेक्टर श्री के.सी.बोपचे, संयुक्त कलेक्टर श्री सिध्दार्थ पटेल, जिला आपूर्ति अधिकारी श्री अजीत कुमार कुजूर, सहायक आपूर्ति अधिकारी सुश्री अंजू मरावी, सभी कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी और सभी गैस एजेंसियों के संचालक उपस्थित थे।