समीक्षा के दौरान जिन प्राचार्यो द्वारा संतोषजनक कार्य नही किया उनका माह सितंबर 2023 का वेतन रोका जा रहा है
सतपुड़ा एक्सप्रेस छिंदवाड़ा:आज शिक्षा विभाग व जनजातीय कार्य विभाग समस्त प्राचार्यो व प्रभारी प्राचार्य की जिला स्तरीय समीक्षा बैठक भारत भारती विद्या मंदिर में सम्पन्न हुईं । जिसमे सभी विकासखंड शिक्षा अधिकारी व समस्त प्राचार्यो को जानकारी सहित उपस्थित होंने हेतु निर्देशित किया गया था । आज की बैठक में निम्नानुसार विकास खंड के प्राचार्य अनुपस्थिति रहे । तामिया 10, हर्रई 21, बिछुआ 2, पांढुर्ना 7, सौसर 1, चौरई 6, छिंदवाड़ा 8, जुन्नारदेव 9 व परासिया 7 कुल 73 । सभी प्राचार्यों को कारण बताओ सूचना पत्र सम्बंधित विभाग प्रमुख द्वारा जारी किया जा रहा है । साथ ही विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी हर्रई/ तामिया श्री प्रकाश कलम्बे, श्री अशरफ अली छिंदवाड़ा भी बैठक से अनुपस्थित रहे उन्हें भी SCN जारी किया जावेगा । विकासखण्ड परासिया, चौरई के बीईओ अवकाश पर होने के कारण उपस्थित नही हुए ।
समीक्षा बैठक के दौरान एमपी टास्क पोर्टल, प्रोफाइल अपडेशन, इंस्पायर अवार्ड, ई स्कूटी वितरण, निशुल्क सायकिल वितरण, अतिथि शिक्षक की नियुक्ति व मानदेय, सेवानिवृत्त शिक्षकों के पेंशन प्रकरण, सीएम हेल्पलाइन, समग्र शिक्षा अभियान की योजना, मतदान केंद्रों की मरम्मत, त्रैमासिक परीक्षा व कार्यरत शिक्षकों के लंबित प्रकरणों पर चर्चा की गई । समीक्षा के दौरान जिन प्राचार्यो द्वारा संतोषजनक कार्य नही किया उनका माह सितंबर 2023 का वेतन रोका जा रहा है वह इस प्रकार है :- मरकाहांडी, कलकोटी, परसगांव सर्रा, बम्हनी, सिंधौली, कुर्सीढाना, धुसवानी, बाँसखेड़ा, आमला,भुम्मा, बांका नागनपुर, बाँसखेड़ा, कुंडा । अन्य बहुत सारे प्राचार्यो द्वारा कार्य नही करने व पोर्टल पर एंट्री नही करने पर समझाइश दी गई । सभी प्राचार्यो को सीएम हेल्पलाइन में प्राप्त शिकायतों को 2 दिवस के भीतर निराकरण किये हेतु निर्देशित किया गया । जिन बीईओ व प्राचार्यों द्वारा अच्छा कार्य किया उनको शाबासी दी गई ।
आज की बैठक में श्री जी एस बघेल जिला शिक्षा अधिकारी, श्री उमेश सातनकर सहायक संचालक जनजाति कार्य विभाग, श्री गिरीश शर्मा, अवधूत काले प्राचार्य, भारत सोनी, मनोहर गावंडे व 6 विकासखण्ड के बीईओ व कार्यालय का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा ।