सतपुड़ा एक्सप्रेस छिंदवाड़ा।वेस्टन कोल फील्ड लिमिटेड पेंच कन्हान क्षेत्र में वन एवं पर्यावरण विभाग द्वारा अनापत्ति नहीं मिलने के कारण महादेव पुरी , तानसी ओर मोआरी कोयला खदानों को बंद होने से बचाने के लिए आज संयुक्त मोर्चा के तत्वाधान में विरोध प्रदर्शन किया गया । मजदूर संगठन बीएमएस , इंटक , एचएमएस , एटक और सीटू ने मिलकर कन्हान क्षेत्र की डूंगरिया से छिंदवाड़ा तक बाइक रैली निकली । एवं छिंदवाड़ा कलेक्ट मनोज पुष्प के साथ परासिया एसडीएम पुष्पेन्द्र निगम को प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन सौपा ।ज्ञापन के माध्यम से अवगत कराया गया कि पेंच कन्हान की चालू माइंस महादेव पूरी , तांसी, और मोआरी जिसमें लगभग 1800 स्थाई कर्मचारी एवं लगभग 800 अस्थाई कर्मचारी कार्ययत है । उक्त कोयला खदानों के बंद होने के कामगारों के साथ-साथ लगभग पाँच हजार छोटे-बड़े व्यपारी प्रभावित । जबकि तीनों माइंस में लाखो टन रिजर्व कोयला है । जबकि कामगार माइंस से कंपनी द्वारा दिए हुए लक्ष्य के अनुरूप उत्पादन कर रहे हैं , उसके बावजूद अचानक फॉरेस्ट विभाग की अनापत्ति नहीं मिलने के कारण माह अगस्त 2023 से उत्पादन बंद रखा गया है । जिससे कामगारों में असंतोष एवं सुरक्षा की स्थिति उत्पन्न हो रही है । उन्होंने यह भी कहा कि संचालन हेतु तत्काल वन एवं पर्यावरण अनापत्ति नही दी गई और खदानों का संचालन शुरू नही किया गया तो आगे उग्र आंदोलन होगा । जिनकी संपूर्ण जानकारी शासन प्रशासन की होगी