श्री चैतन्य नवयुवक मंडल (हृदय सम्राट)छोटी बाज़ार में
खाटू श्याम दरबार की झांकी
इस वर्ष गणेश उत्सव में श्री चैतन्य नवयुवक मंडल द्वारा राजस्थान के प्रसिद्ध तीर्थ स्थलों में हारे का सहारा सीकर के खाटू श्याम जी की झांकी प्रस्तुत की जाएगी। जिसमें प्रतिदिन खाटू श्याम को विधिवध पूजन पाठ , भजन संध्या के साथ उनके प्रिय भक्तों के द्वारा आरती की जाएगी। साथ ही भगवान श्री गणेश जी की भव्य 20 फिट की आकर्षक प्रतिमा भक्तों को दर्शन देगी। समस्त नवयुवक मंडल के सदस्यों को ले कर आम जन मानस से अपील की गणेश उत्सव को एक सनातन संस्कृति सालीनता के साथ मनाए जाए। आप समस्त भक्तजन नवयुवक मंडल गणेश उत्सव पर्व 2023 में दर्शन हेतु सादर आमंत्रित रहेंगे।
हिंदुत्व एकता मिशाल महापर्व भुजलिया उत्सव 31 अगस्त को
छिंदवाड़ा
हिंदुत्व एकता मिशाल महापर्व भुजलिया उत्सव 31 अगस्त को दोपहर 1 बजे श्री बड़ी माता मंदिर छोटी बाज़ार से शोभायात्रा जुलूस स्वरूप में निकाला जाना हैं। इस संबंध में हेतु एक विशाल बैठक का आयोजन किया गया था। जिसमें वरिष्ठ जन संरक्षक गण आदरणीय सतीश दुबे , राजू चरणागर , कस्तूर चंद जैन , अरविंद राजपूत , महापौर विक्रम आहाके , बब्लू पांडे , तरुण जैन , की उपस्थिति में बैठक का आयोजन किया गया। समिति के द्वारा विगत वर्ष का आय व्यय का प्रस्तुत किया गया। साथ ही भुजलिया पर्व जुलूस को ले कर सभी सनातनी सेवकों के नवीन विचार आमंत्रित हुए। सभी ने सनातन संस्कृति एकता का संदेश देते हुए। भुजलिया समिति के अध्यक्ष ट्विंकल चरणागर , सचिव कुशल शुक्ला ने आगामी भुजलिया महापर्व को ले कर समस्त सनातनी हिन्दूवादी कार्य सेवकों को अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होने की अपील की हैं। साथ ही नागपंचमी की विशेष तिथि में भुजलिया को रोपण किया गया हैं। जिसका जुलूस में किन्नर समूहों के द्वारा रख के जुलूस में सम्मिलित कर पूजन पश्चात् इनका विसर्जन स्थानीय बड़े तालाब में किया जाएगा।