अध्यक्ष पद पर सैय्यद गौहर जमाल शाह वल्द जीएन शाह उपाध्यक्ष रहीम खान (भूरा भाई) वल्द मरहूम सलीम ख़ान पूर्व सदर मदीना मस्जिद दतला
सतपुड़ा एक्सप्रेस जुन्नारदेव। मध्य प्रदेश वक्फ बोर्ड भोपाल से नगर की जामा मस्ज़िद जुन्नारदेव कमेटी को पंजीकृत किया गया। जिसमें अध्यक्ष पद पर सैय्यद गौहर जमाल शाह वल्द जीएन शाह उपाध्यक्ष रहीम खान सचिव पद पर शेख असलम सह सचिव के पद पर निसार अहमद कोषा अध्यक्ष पद पर अफरोज आलम एवं सदस्यों में ज्ञासुद्दीन खान अब्दुल रज्जाक रफीक खान, नासिर खान, इदरीश अंसारी एस के अखतर को नियुक्त किया गया है। जामा मस्जिद कमेटी को पंजीयन क्रमांक 5/116 दर्ज कर पुरानी कमेटी से 30 दिनों केे अंदर चार्ज लेने के आदेश दिए हैं।
वक्फ बोर्ड के आदेश की कॉपी ज़िला कलेक्टर एवं एसपी एसडीएम टीआई को प्रेषित की जा चुकी है। नगर की सबसे पुरानी जामा मस्ज़िद कमेटी में नवनियुक्त सदर सैय्यद गौहर जमाल शाह ने बताया कि हमारी कमेटी पूर्व कमेटी के सदर डॉक्टर अख्तर साहब से चार्ज लेने देने की कार्रवाई की उपरांत अपना विधिवत कार्यकाल प्रारंभ करेगी। हमारी कमेटी मस्ज़िद के विकास कार्यों के साथ मुस्लिम समाज के उत्थान के सभी प्रयास करेंगी। उन्होंने बताया कि जामा मस्जिद कमेटी में उनके वालिद मोहतरम मरहूम जी.एन.शाह. ने 40 वर्षों तक खिदमत अंजाम दी है। उन्हीं के नक्शे कदमों की पैरवी करते हुए जामा मस्जिद की पूर्व में संचालित सभी गतिविधियों को विधिवत संचालित किया जाएगा।
नव नियुक्त जामा मस्जिद कमेटी मुस्लिम कौम के सभी मसलकों की तरक्की के लिए सामाजिक, शैक्षणिक, आर्थिक, गतिविधियों के साथ जमात के काम को प्राथमिकता दी जाएगी। ताकि मुस्लिम समाज का हर फर्द दीन और दुनिया दोनों में कामयाबी हासिल करें। जामा मस्ज़िद कमेटी के द्वारा नगर में आपसी भाईचारा सांप्रदायिक सौहार्द स्थापित करने के भरपूर से प्रयास करेगी।
कोमल सिंह ठाकुर होंगे जुन्नारदेव के नए थानेदार
जुन्नारदेव।पुलिस अधीक्षक विनायक वर्मा और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अवधेश प्रताप सिंह ने जुन्नारदेव थाना प्रभारी के रूप मे जिला नर्मदा पुरम से तबादला होकर आए इंस्पेक्टर कोमलसिंह ठाकुर को जुन्नारदेव थाना प्रभारी की कमान सौपी है शहर में लगातार बढ़ रहे अपराधों को रोकना और चुनावी वर्ष में शहर में शांति व्यवस्था बनाए रखना। इस चुनौती से वो कैसे निपटते हैं? यह देखना रोचक होगा।