Home MORE कलेक्टर श्री पुष्प ने ओलम्पियाड के विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र देकर...

कलेक्टर श्री पुष्प ने ओलम्पियाड के विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र देकर किया सम्मानित


सतपुड़ा एक्सप्रेस छिन्दवाड़ा/ राज्य शिक्षा केन्द्र भोपाल द्वारा सत्र 2022-23 में आयोजित ओलम्पियाड प्रतियोगिता में विभिन्न विषयों क्रमश: गणित, विज्ञान व अंग्रेजी में कुल 21678 बच्चे सम्मिलित हुये थे जिनमें से 23 बच्चे चयनित हुए। इन चयनित बच्चों के लिए शासकीय महारानी लक्ष्मीबाई कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय छिंदवाड़ा में सम्मान समारोह संपन्न हुआ। जिला शिक्षा केन्द्र छिंदवाड़ा द्वारा आयोजित इस समारोह में कलेक्टर श्री मनोज पुष्प द्वारा बच्चों को प्रमाण पत्र वितरित किये गए।
कलेक्टर श्री पुष्प ने अपने उद्बोधन में कहा कि ये बच्चे बहुत होनहार है जिन्होंने अपनी हिम्मत और कोशिश से ये मुकाम हासिल किया। उन्होंने कहा कि जिन बच्चों का चयन नहीं हुआ, वे भी उदास न हो अपितु कोशिश करें तथा कड़ी मेहनत करें। कार्यक्रम के बाद बच्चों और उनके पालकों को भोजन भी कराया गया। इस अवसर पर जिला परियोजना समन्वयक जिला शिक्षा केन्द्र श्री जगदीश इडपाचे, सभी बीआरसी व सभी एपीसी और बच्चे व अभिभावक उपस्थित थे।