Home MORE कोस्मो फाउंडेशन बना अजीविका का मुख्य साधन :प्रिया-नकुलनाथ ने दी ऑटोमेटिक मशीन...

कोस्मो फाउंडेशन बना अजीविका का मुख्य साधन :प्रिया-नकुलनाथ ने दी ऑटोमेटिक मशीन यूनिट

WhatsApp चैनल लिंक WhatsApp ग्रुप जॉइन करें


सतपुड़ा एक्सप्रेस छिन्दवाड़ा:- नगर सहित सम्पूर्ण जिले की जरूरतमंद महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के साथ ही उन्हें विकास की मुख्यधारा से जोड़ने में कोस्मो फाउंडेशन द्वारा छिन्दवाड़ा जिले में कोस्मो नारी सम्पूर्णा योजना का शुभारंभ हो चुका है। प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ एवं जिले के सांसद श्री नकुलनाथ ने कोस्मो फाउंडेशन के सहयोग से जिले को अनेको योजनायें दिलवाई है जिसके प्रारंभ में आज कांग्रेस नेत्री श्रीमती प्रियानाथ एवं श्री नकुल-कमलनाथ ने नगर के एक स्वसहायता समूह को ऑटोमेटिक मशीन युनिट प्रदान की।

उक्त संदर्भ में सांसद कार्यालय द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार नगर के वार्ड क्रमांक 23 की उत्साही व शक्ति अनुपमा अजीविका स्व सहायता समूह की सदस्यों ने समूह के संचालन व महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के संदर्भ में श्रीमती प्रियानाथ तक अपनी भावनायें प्रेषित की थी जिस पर त्वरित कार्यवाही करते हुये प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ व सांसद श्री नकुलनाथ ने कोस्मो फॉउंडेशन से विस्तार पूर्वक चर्चा कर जिले में नारी सशक्तीकरण की योजनाओं को क्रियान्वित करने का लक्ष्य बनाया।

कोस्मो फॉउंडेशन की विविध योजनायें के अंतर्गत श्री नकुल-कमलनाथ की प्रेरणा से सम्पूर्ण मप्र के छिन्दवाड़ा जिले में प्रथम बार किसी स्व सहायता समूह को यह सौगात दी गई है। जिसमें वार्ड क्रमांक 23 की शक्ति अनुपमा समूह की सदस्या डबल डाई दोना-पत्तल ऑटोमेटिक मशीन यूनिट द्वारा अपना उद्योग प्रारंभ करेगी एवं स्वयं आत्मनिर्भर होने के साथ ही अन्य महिलाओं को भी प्रेरित करेंगी।

वार्ड क्रमांक 23 में आयोजित इस कार्यक्रम में सांसद श्री नकुलनाथ, श्रीमती प्रियानाथ, जिला महिला कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती किरण चौधरी एससी आयोग के सदस्य गुरूचरण खरे सहित वार्ड की पांच सौ से अधिक सदस्यों ने अपनी उपस्थिति दी एवं इस सहयोग के लिये आभार जताया।

  • WhatsApp चैनल लिंक WhatsApp चैनल जॉइन करें