Home MORE स्मॉल होल्डर पोल्ट्री स्कीम की जांच करने पहुंचे ज्वाइंट डायरेक्टर, ड्राइवर...

स्मॉल होल्डर पोल्ट्री स्कीम की जांच करने पहुंचे ज्वाइंट डायरेक्टर, ड्राइवर ने किया शराब का सेवन स्वयं गाड़ी चला कर निकले जेडी

सतपुडा एक्सप्रेस छिंदवाड़ा। स्मॉल होल्डर पोल्ट्री स्कीम के हितग्राहियों के साथ हुए फर्जीवाड़ा की जांच करने ज्वाइंट डायरेक्टर पशु पालन एवं डेयरी विभाग जबलपुर छिंदवाड़ा पहुंचे।विनोद बाजपेई ने बताया कि जिले में अच्छा काम हुआ है छिंदी के कुछ हितग्राही को योजना का लाभ नहीं मिला था सभी को हमारे द्वारा समझाया गया है और वह तैयार भी हो गए हैं। वहीं दूसरी ओर शिकायतकर्ता श्री चंद चौरिया क्या कहना है कि मुझे इस जांच की कोई सूचना नहीं दी गई और श्री विनोद बाजपेई कुछ वर्षों पूर्व बालाघाट में डिप्टी डायरेक्टर पशु पालन एवं डेयरी के पद पर पदस्थ थे बालाघाट में भी इस योजना में फर्जीवाड़ा हुआ है जिसकी शिकायत मेरे द्वारा की गई है डिप्टी डायरेक्टर छिंदवाड़ा श्री पक्षबार और स्वयं बाजपेई द्वारा मिलकर इस योजना में बालाघाट एवं छिंदवाड़ा जिलों में जमकर फर्जीवाड़ा किया गया है और उन्हीं के द्वारा इस योजना की जांच की जा रही है उन्होंने मांग की कि राज्य शासन द्वारा उक्त दोनों अधिकारियों को हटाते हुए प्रथक से जांच दल गठित कर इस योजना की जांच की जानी चाहिए गरीब आदिवासी हितग्राहियों का इस योजना में शोषण हुआ है निजी कंपनी के साथ मिलकर जमकर बंदरबांट की गई है। इस पूरे घटनाक्रम में डिप्टी डायरेक्टर पशु पालन एवं डेयरी विभाग छिंदवाड़ा श्री पक्षवार मीडिया से बचते नजर आए और उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया।
वही जबलपुर वापस निकलते समय ज्वाइंट डायरेक्टर पशु पालन एवं डेयरी विभाग बाजपेई को अजीब स्थिति का सामना करना पड़ा उनके वाहन का ड्राइवर शराब के नशे में धुत होकर वाहन के बीच की सीट में पढ़ा हुआ था वह स्वयं अपना वाहन चलाकर डिप्टी डायरेक्टर पशु पालन एवं डेयरी विभाग कार्यालय छिंदवाड़ा से बाहर निकले।