सतपुड़ा एक्सप्रेस छिंदवाड़ा। राज्य शासन के आदेश अनुसार जिले में जनजातीय कार्य विभाग में पदस्थ कर्मचारियों की दूसरी स्थानांतरण सूची जारी की गई है।
जनजातीय कार्य विभाग की सूची देखने के लिए लिंक पर क्लिक करे……
https://acrobat.adobe.com/link/track?uri=urn:aaid:scds:US:b53e0e8a-3449-3fbd-93a1-5dbb514c8429
जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित के 5 शाखा प्रबंधकों व लिपिकों के स्थानांतरण आदेश जारी
छिन्दवाड़ा/ / जिला स्थानांतरण बोर्ड के अनुमोदन पर जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित छिंदवाड़ा के प्रभारी मुख्य कार्यपालन अधिकारी द्वारा प्रभारी 3 शाखा प्रबंधकों व 2 लिपिकों के स्थानांतरण आदेश जारी कर उन्हें आगामी आदेश तक नवीन पदस्थापना स्थल पर पदस्थ किया गया है । साथ ही नवीन पदस्थापना स्थल पर पदभार ग्रहण कर कार्य संपादित करने के निर्देश दिये गये हैं ।
जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित छिंदवाड़ा के प्रभारी मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने बताया कि प्रभारी शाखा प्रबंधक श्री लोकेश महेश्वरी को शाखा चांद से कुंडा, श्री शिवराम चौरे को शाखा कुंडा से चांद व श्री दीपक वानखेड़े को शाखा जुन्नारदेव से उभेगांव और प्रभारी लिपिक श्री कमलकांत शर्मा को शाखा अमरवाड़ा से कुंडा व श्री मो.जिब्राईल खान को शाखा कुंडा से अमरवाड़ा स्थानांतरित कर पदस्थ किया गया है ।