सतपुड़ा एक्सप्रेस छिंदवाड़ा| देहात थाना क्षेत्र के लोहार ढाना खजरी की एक महिला को नौकरी लगाने, रुपए देने जैसे प्रलोभन देकर धर्म परिवर्तन का मामला सामने आया है। महिला ने एक इंश्योरेंस कंपनी के मैनेजर सहित दो अन्य की पुलिस से शिकायत की है। शिकायत की जांच के बाद पुलिस ने तीनों के खिलाफ अपराध दर्ज किया है।
देहात टीआई जीएस उईके ने बताया कि लोहार ढाना खजरी निवासी सृजनश्री पति प्रशांत श्रीवास्तव इंश्योरेंस कंपनी की एजेंट के साथ योगा प्रशिक्षक और ब्यूटी पार्लर का कोर्स कराने का कार्य करती है। सृजनश्री ने शिकायत दर्ज कराई है कि इंश्योरेंस कंपनी के मैनेजर चर्च कम्पाउंड निवासी जय उर्फ प्रशांत हेमिल्टन, ओशीन नायडू और फ्रैंडस कॉलोनी निवासी नीता मैथ्यू पिछले लगभग दो साल से उसे धर्म परिवर्तन करने प्रलोभन दे रहे है। उसे नौकरी लगाने, रुपए और इंश्योरेंस के लिए पॉलिसी धारक उपलब्ध कराने का प्रलोभन दिया जा रहा है पीड़ित महिला ने अपनी शिकायत में एक अन्य महिला का नाम भी लिया है जिसका इन लोगों के द्वारा धर्म परिवर्तन कराया गया है वहीं क्षेत्र के अन्य लोगों को भी इस आशय से प्रेरित करते हैं इस बात की जानकारी अपनी शिकायत में दी है बहरहाल सृजनश्री श्रीवास्तव की शिकायत पर पुलिस ने जय उर्फ प्रशांत, ओशीन और नीता के खिलाफ धारा 109 भादवि. सहपठित धारा 3/4 म.प्र. धर्म स्वतंत्रता अधि. 1968 एवं 3/5 म.प्र. धर्म स्वतंत्रता अध्यादेश 2020के तहत मामला दर्ज किया है।