Home MORE वनवासी लीला : लछमन चरित का आज किया जायेगा मंचन

वनवासी लीला : लछमन चरित का आज किया जायेगा मंचन

WhatsApp चैनल लिंक WhatsApp ग्रुप जॉइन करें



सतपुड़ा एक्सप्रेस छिन्दवाड़ा/ राज्य शासन के संस्कृति विभाग द्वारा जिला प्रशासन छिंदवाड़ा के सहयोग से गत दिवस कलेक्टर कार्यालय के सामने स्थित मैदान में वनवासी लीला कार्यक्रम के 3 दिवसीय प्रतिष्ठा आयोजन का शुभारंभ हुआ ।

भारिया विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष (केबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त) श्री दिनेश अंगारिया ने मुख्य अतिथि के रूप में दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया । प्रथम दिन की लीला में श्री मिलिन्द त्रिवेदी के संगीत संयोजन में श्री योगेश त्रिपाठी द्वारा तैयार किये गये आलेख पर आधारित निषादराज गुहा की प्रस्तुति हुई जिसका निर्देशन कटनी के श्री योगेश तिवारी द्वारा किया गया ।

इस अवसर पर एडीएम श्री ओ.पी.सनोडिया, एसडीएम श्री अतुल सिंह, सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य श्री सत्येन्द्र सिंह मरकाम, अन्य अधिकारी, जनप्रतिनिधि, पत्रकार और बड़ी संख्या में नागरिकगण उपस्थित थे ।


सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य श्री मरकाम ने बताया कि श्री राम कथा साहित्य और लोक आस्था के चरितों की लीला प्रस्तुतियों के प्रथम दिन निषादराज गुहा की प्रस्तुति में केवट कथा व राम वन गमन का मंचन किया गया । उन्होंने बताया कि कार्यक्रम के अंतर्गत आज जबलपुर के श्री संजय गर्ग के निर्देशन में भक्तिमति शबरी का मंचन किया गया तथा 8 जून को लछमन चरित का मंचन किया जायेगा जिसका निर्देशन सागर के श्री बृजेश कुमार रिछारिया ने किया है । जिला प्रशासन द्वारा जिले के सभी जनप्रतिनिधियों, गणमान्य नागरिकों, नाट्य, साहित्य, कला व संगीत प्रेमियों, धर्म प्रेमियों, पत्रकारों और जिले के नागरिकों से इस कार्यक्रम में उपस्थिति की अपील की गई है । इन कार्यक्रमों में प्रवेश नि:शुल्क है ।

  • WhatsApp चैनल लिंक WhatsApp चैनल जॉइन करें