माचागोरा समूह जल प्रदाय योजना से जिले के 7 विकासखंडों के 711 ग्रामोंकी लगभग 8.50 लाख की आबादी की शुध्द पेयजल से बुझेगी प्यासलगभग 848.29 करोड़ रूपये लागत की माचागोरा समूहजल प्रदाय योजना का क्रियान्वयन हुआ प्रारंभ
सतपुड़ा एक्सप्रेस छिन्दवाड़ा/ जल ही जीवन है तथा राज्य शासन आम जन को त्वरित व शुध्द पेयजल उपलब्ध कराने के लिये कृत संकल्पित है । इसी दिशा में छिंदवाड़ा जिले के 7 विकासखंडों के 711 ग्रामों की लगभग 8.50 लाख की आबादी को लाभान्वित करने की दृष्टि से कलेक्टर श्रीमती शीतला पटले के मार्गदर्शन में जल निगम की परियोजना क्रियान्वयन ईकाई सिवनी द्वारा पेंच व्यपवर्तन बहुउद्देशीय परियोजना के माध्यम से लगभग 848.29 करोड़ रूपये लागत की माचागोरा समूह जल प्रदाय योजना तैयार की गई है जिसे राज्य शासन द्वारा स्वीकृति प्रदान कर दी गई है ।
जिले में 16 मार्च 2023 से इस योजना का क्रियान्वयन प्रारंभ कर दिया गया है । छिंदवाड़ा जिले में इस योजना को स्वीकृति प्रदान कर इसका क्रियान्वयन प्रारंभ कराये जाने पर प्रदेश के किसान कल्याण और कृषि विकास एवं छिंदवाड़ा जिले के प्रभारी मंत्री श्री कमल पटेल द्वारा प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के प्रति आभार व्यक्त किया गया है। योजना पूर्ण होने पर जिले के 7 विकासखंडों के 711 ग्रामों की लगभग 8.50 लाख की आबादी की शुध्द पेयजल से प्यास बुझ सकेगी और वे लाभान्वित हो सकेंगे ।
जल निगम की परियोजना क्रियान्वयन ईकाई सिवनी के महाप्रबंधक श्री आर.सी.पवार और प्रबंधक श्री बसंत कुमार बेलवंशी ने बताया कि माचागोरा समूह जल प्रदाय योजना का निर्माण कार्य 16 मार्च 2023 से मेसर्स एल.सी.इंफ्रास्ट्रक्चर प्रायवेट लिमिटेड अहमदाबाद द्वारा प्रारंभ कर दिया गया है तथा 24 माह की अवधि में आगामी 15 मार्च 2025 तक यह योजना पूर्ण होगी । योजना के पूर्ण होने पर जिले के विकासखंड मोहखेड़ के 153, छिंदवाड़ा के 106, अमरवाड़ा के 63, चौरई के 181, बिछुआ के 70, जुन्नारदेव के 7, परासिया 131 ग्रामों के लोगों को शुध्द पेयजल मिल सकेगा ।
इस योजना के स्वीकृत होकर क्रियान्वयन प्रारंभ हो जाने पर जिले के संबंधित विकासखंडों के ग्रामों के ग्रामीणजन अत्यंत उत्साहित और प्रसन्न है तथा जिला प्रशासन के प्रति आभार व्यक्त कर रहे हैं ।