सतपुड़ा एक्सप्रेस छिंदवाड़ा:-ऑल एज्युकेशनल इंस्टीट्यूटस वेलफेयर ऑग्नाइजेशन संगठन जिला छिन्दवाड़ा द्वारा माननीय मुख्यमंत्री म.प्र. शासन / माननीय शिक्षामंत्री म.प्र. शासन / माननीय धनराजू एस संचालक रा.शि.के. भोपाल / माननीय कलेक्टर महोदया जिला छिन्दवाड़ा/ मान. जिला परियोजना समन्वयक महोदय जिला छिन्दवाड़ा के नाम ज्ञापन देकर सत्र 2020-2021 2021-2022 RTE की धारा 12 (1) (C) के तहत प्रवेशित छात्रों , फीस प्रतिपूर्ति राशि स्कूल खाते में अतिशीघ्र भुगतान करनें तथा सत्र 2020-2021 21-2022 की फीस प्रतिपूर्ति प्राप्त करनें हेतु प्रपोजल बनाने हेतु RTE पोर्टल में ऑप्शन खोलने के लिए निवेदन किया हैं। ताकि सभी छात्रों का प्रपोजल तैयार किया जा सके। इस मौके पर संगठन के अध्यक्ष अभय टेकाड़ें, उपाध्यक्ष इन्द्रमोहन वर्मा, सचिव देवेन्द्र बाघे मिडिया प्रभारी श्याम गजभीये संगठन के मोहखेड़ विकास खण्ड के सचिव रवि खरपूसे तथा समन्वयक टींकू खरपूसे और सभापति आशीष पवार, फैजल खान,नारायण हरदिया, सुनील सूर्यवंशी, महेश ढाकरिया अरुण मिश्रा, मंजीत बेदी , तोरय महोरे, बी. एल. साहू, हरीश गढ़वाल, अनिल शुक्ला, दी.आर. काळभोर, मुकेश माहोरे , अखलेश चौहान, शरद कुशवाह, ग्रीष्मा चौतरे, वर्षा दुआ,सहित संगठन के समस्त पदाधिकारी व् सदस्य और बड़ी संख्या में स्कूल संचालक उपस्थित हुए।