30 विद्यार्थियों को इंदौर में मिलेगी निशुल्क उच्च शिक्षा
एमएससी एग्रीकल्चर में प्रवेश पा सकेंगे छात्र-छात्रायें
सतपुड़ा एक्सप्रेस छिन्दवाड़ा:- प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ एवं जिले के सांसद श्री नकुलनाथ की प्राथमिकता में जिले के युवाओं का भविष्य संवारना है और इस दिशा में उनके निरंतर प्रयत्न जारी है। छात्र-छात्राओं को अच्छी व उच्च शिक्षा उपलब्ध कराकर उनके लिये रोजगार के अवसर उपलब्ध कराये जा रहे हैं, ताकि कोई भी शिक्षा और रोजगार से वंचित ना रहे। जरूरतमंद व होनहार छात्र-छात्रायें अभाववश उच्च शिक्षा हासिल करने से वंचित रहे जाते हैं। किन्तु नेताद्वय के प्रयासों से अब उन्हें भी उच्च शिक्षा हासिल करने का अवसर प्राप्त हो रहा है।
जिले के आर्थिक रूप से कमजोर व जरूरतमंद विद्यार्थी उच्च शिक्षा प्राप्त करने का सपना तो देखते हैं किन्तु महानगरों में स्थित बड़े विश्वविद्यालयों का शुल्क और अन्य खर्चों की वजह से उनका सपना साकर नहीं हो पाते, लेकिन अब उनके सपने भी पूर्व मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ एवं जिले के सांसद श्री नकुलनाथ के प्रयासों से हकीकत में बदल जायेंगे। जिले के अनेकों विद्यार्थियों के लिये प्राथमिक शिक्षा हेतु फीस अदा करने, उच्च शिक्षा व तकनीकी शिक्षा के अवसर उपलब्ध कराने के साथ ही रोजगार के अवसर लाने वाले नेताद्वय की ओर से अब 30 जरूरतमंद विद्यार्थियों को निशुल्क उच्च शिक्षा प्राप्त करने का अवसर मिल रहा है। विदित हो कि गत दो वर्षों में जिले के 120 विद्यार्थियों को रेनेसॉ यूनिवर्सिटी इंदौर से उच्च शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं। अब 30 अन्य विद्यार्थियों को भी निशुल्क उच्च शिक्षा प्राप्त करने का अवसर मिलेगा।
कार्यक्रम समन्वयक श्रीमती कीर्ति सोनी द्वारा प्रदत्त जानकारी के अनुसार इस वर्ष पूर्व सीएम श्री कमलनाथ व सांसद श्री नकुलनाथ के प्रयासों से छिन्दवाड़ा जिले के 30 होनहार व आवश्यकता प्राप्त विद्यार्थियों को इंदौर स्थिति रेनेसॉ विश्वविद्यालय से निशुल्क उच्च शिक्षा का अवसर दिया जावेगा। कक्षा बारहवीं अथवा स्नातक 2021,2022 या 2023 में उत्तीर्ण विद्यार्थी राजीव कांग्रेस भवन में सादे कागज पर आवेदन के साथ गत वर्ष उत्तीर्ण कक्षा की अंकसूची की छायाप्रति, आधार कार्ड एवं दो पासपोर्ट आकार की फोटो के साथ आवेदन 26 जून तक जमा कर कसते हैं। निर्धारित सीटों से अधिक संख्या में आवेदन प्राप्त होने पर चयन ऑनलाइन प्रतियोगी परीक्षा के माध्यम से किया जावेगा।
सभी विद्यार्थियों की होगी काउंसलिंग:- चयन प्रक्रिया के दौरान प्रत्येक विद्यार्थी की 27 जून को राजीव कांग्रेस भवन में दोपहर 12 बजे से आयोजित कार्यक्रम में काउंसलिंग की जावेगी। प्रत्येक विद्यार्थियों को काउंसलिंग के दौरान कॅरियर ग्राफ दिया जावेगा।
इन पाठ्यक्रमों में मिलेगा प्रवेश:- बीएससी एग्रीकल्चर, बीबीए हॉनर्स, बीकॉम, बीएससी, बीएससी बायोटेक्नोलॉजी, बीएससी फॉरेंसिक साइंस, बीएससी एनीमेशन एवं मल्टीमीडिया, बीए पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन, डिप्लोमा इन फैशन डिजाइन, बी लिब, एमएससी, एमएससी फूड टेक्नोलॉजी, एमए साइकोलॉजी, एमएससी एग्रीकल्चर विषय में शिक्षा प्राप्त करने का अवसर मिल रहा है।