Home MORE हर घर जल योजना के अंतर्गत ग्राम कालाथुनी के ग्रामीणों को घर...

हर घर जल योजना के अंतर्गत ग्राम कालाथुनी के ग्रामीणों को घर बैठे ही प्राप्त हो रहा है शुध्द पेयजल

WhatsApp चैनल लिंक WhatsApp ग्रुप जॉइन करें


सतपुड़ा एक्सप्रेस छिन्दवाड़ा/ जिले के विकासखंड मोहखेड़ के ग्राम कालाथुनी के ग्रामीणों की जागरूकता का ही परिणाम है कि आज उनके ग्राम में 54.89 करोड़ रूपये की लागत से निर्मित मोहखेड़ समूह जल प्रदाय योजना के माध्यम से उन्हें हर घर जल योजना के अंतर्गत घर बैठे ही शुध्द पेयजल प्राप्त हो रहा है । इस ग्राम में लगभग 35 लाख रूपये की लागत से लगभग 1100 मीटर पाईप लाईन बिछाकर यह सुविधा उपलब्ध कराई गई है । जल संरक्षण व संवर्धन के प्रति ग्रामवासियों के जागरूक होने के कारण ग्रामवासी जहां आवश्यकता के अनुसार जल का उपयोग कर रहे हैं, वहीं योजना के क्रियान्वयन व रखरखाव के लिये जल कर की राशि का स्वेच्छा से भुगतान भी कर रहे हैं । प्रदेश के किसान कल्याण और कृषि विकास एवं छिंदवाड़ा जिले के प्रभारी मंत्री श्री कमल पटेल के विशेष प्रयासों से पेयजल की घर बैठे सुविधा मिल जाने से ग्राम कालाथुनी के सभी ग्रामवासी अत्यंत प्रसन्न हैं और मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान और प्रभारी मंत्री श्री पटेल के साथ ही जिला प्रशासन के प्रति आभार व्यक्त कर रहे हैं ।
जल निगम की परियोजना क्रियान्वयन ईकाई सिवनी के महाप्रबंधक श्री आर.सी.पवार और प्रबंधक श्री बसंत कुमार बेलवंशी ने बताया कि प्रदेश के किसान कल्याण और कृषि विकास एवं छिंदवाड़ा जिले के प्रभारी मंत्री श्री कमल पटेल गत 19 अगस्त 2022 को मोहखेड़ समूह जल प्रदाय योजना के अंतर्गत जल निगम के ग्राम सारोठ स्थित प्लांट का भ्रमण किया गया था । इस दौरान प्रभारी मंत्री श्री पटेल के समक्ष ग्राम कालाथुनी के ग्रामीणों ने अपनी पेयजल की समस्या को रखते हुये बताया कि ग्राम में गर्मी के मौसम में पानी की समस्या बहुत अधिक होती है और कई बार पानी कम मिलने के कारण उन्हें दूसरे ग्रामों से पानी लाना पड़ता है । इस पर प्रभारी मंत्री श्री पटेल द्वारा जल निगम की परियोजना क्रियान्वयन ईकाई के अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि वे अपनी मोहखेड़ समूह जलप्रदाय योजना से ग्राम कालाथुनी के ग्रामीणों को लाभान्वित करें । प्रभारी मंत्री श्री पटेल के निर्देशों के परिपालन में मध्यप्रदेश जल निगम द्वारा रिट्रोफिटिंग कार्य के अंतर्गत ग्राम कालाथुनी में लगभग 35 लाख रूपये की लागत से 1100 मीटर पाइप लाइन बिछाकर 53 नल कनेक्शन दिये गये जिससे ग्राम की लगभग 300 की जनसंख्या के लगभग 60 परिवारों को स्वच्छ पेयजल की सुविधा उपलब्ध कराई गई है और अब उन्हें रोजाना घर पर ही पर्याप्त स्वच्छ पेयजल प्राप्त हो रहा है।  

  • WhatsApp चैनल लिंक WhatsApp चैनल जॉइन करें