सतपुड़ा एक्सप्रेस छिंदवाड़ा।मध्यप्रदेश सहकारी समिति कर्मचारी महासंघ जिलाध्यक्ष गोविन्द ओकटे द्वारा बताया गया कि मध्यप्रदेश सहकारी समिति महासंघ के आह्वान पर प्रदेश स्तरीय सहकारी समितियों द्वारा की जा रही अनिश्चितकालीन हड़ताली कर्मचारी अब अपनी माँगो को मनवाने हेतु अड़िग हो चुके है। उसी क्रम में आज हड़ताल पंडाल पर समिति के 5 सदस्यों द्वारा मुंडन संस्कार कराया गया
जिससे शासन प्रशासन पूर्णतः दबाब व सदमें में है बीते दिवस भोपाल में शासन द्वारा सहकारी समिति महासंघ के पदाधिकारियों को बुलाकर माँगो के संबंध में वार्तालाप की गई परंतु शासन की शर्तो के मुताबिक आश्वासन के आधार पर महासंघ अपनी हड़ताल वापस लेकर काम पर लौटने के पक्ष में बिल्कुल नजर नही आया जिससे वार्तालाप पूर्णतः विफल हो गई। जब तक माँगे पूर्ण नही हो जाती तब तक जिले की कोई भी सहकारी समितियों द्वारा किसी प्रकार को कोई भी कार्य नही किया जावेंगा।
सहकारी समिति कर्मचारियों ने मुंडन कराकर किया दाह संस्कार कार्यक्रम का आयोजन शासन के विरोध में जमकर की नारेबाजी
सिवनी : अपनी मांगों को लेकर मध्यप्रदेश के सहकारिता समिति कर्मचारी अब आर/पार की लड़ाई के मूड में है।शासकीय कर्मचारी घोषित करने सहित अपनी 02 सूत्रीय मांगों के समर्थन में करीब 11 दिन से अनिश्चितकालीन हड़ताल कर रहे हड़ताली सहकारी समिति कर्मचारियों ने सोमवार को अनूठा प्रदर्शन किया। कर्मचारियों ने सामूहिक रूप से मुंडन कराकर रोष जताते हुए शासन के विरोध में दाह संस्कार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। विगत 03 दिन पूर्व हड़ताली कर्मचारियों ने सरकार को सद्बुद्धि देने हेतु ईश्वर का सहारा लेते हुए सुंदरकांड का पाठ किया था।सड़क पर उतरे MP सहकारिता समिति कर्मचारी‘बिना सहकार, नहीं उद्धार’ यह नारा अक्सर राजनीतिक पार्टियों के नेताओं के मुंह से आपने कई बार सुना होगा। लेकिन सहकारिता की मूल भावना को जो लोग कार्यान्वित करते हैं, वे किस तरह की जिंदगी बिता रहे हैं, इसका किसी को अंदाज भी नहीं। सहकारी समिति कर्मचारी महासंघ लगातार सरकार से निवेदन करता रहा है कि उनकी मांगों पर सहानुभूति पूर्वक विचार किया जाए लेकिन अभी तक कोई निर्णय नहीं हुआ। सरकार की विभिन्न महत्वपूर्ण योजनाओं का क्रियान्वयन कर उनको धरातल पर पहुंचाने का काम यही लोग करते हैं। जिला अध्यक्ष वंशी ठाकुर व जोगेश ठाकुर का कहना है कि हमारी निम्नलिखित मांगों की तत्काल पूर्ति की जाए। इसमें पैक्स सहकारी संस्थाओं में कार्यरत प्रभारी प्रबंधक/ सहायक प्रबंधक,लिपिक, कैशियर, विक्रेता, कनिष्ठ विक्रेता, कंप्यूटर ऑपरेटर, भृत्य,चौकीदार, तुलैया आदि कर्मचारियों के हित में 2021 में जारी शासन की कमेटी की रिपोर्ट का पालन करना, इसके साथ ही प्राइवेट उपभोक्ता भंडार स्व सहायता समूह, वन समिति आदि को 200 रु प्रति कुंटल कमीशन और 2 किलो प्रति कुंटल सोर्टेज दिए जाने के आदेश जारी करना शामिल है।