Home MORE जबलपुर संभाग के कमिश्नर श्री वर्मा ने मेडिकल कॉलेज का किया निरीक्षण

जबलपुर संभाग के कमिश्नर श्री वर्मा ने मेडिकल कॉलेज का किया निरीक्षण

WhatsApp चैनल लिंक WhatsApp ग्रुप जॉइन करें

सतपुड़ा एक्सप्रेस छिन्दवाड़ा/ जबलपुर संभाग के कमिश्नर श्री अभय कुमार वर्मा आज छिंदवाड़ा पहुंचे और सिम्स मेडिकल कॉलेज छिन्दवाड़ा का निरीक्षण किया। साथ ही कलेक्टर श्रीमती शीतला पटले सहित जिला प्रशासन के अन्य अधिकारियों, मेडिकल कॉलेज के प्रभारी डीन डॉ.महेंद्र गोंड और एचओडी चिकित्सकों के साथ बैठक की एवं कॉलेज संचालन के संबंध में विस्तृत जानकारी प्राप्त की । उन्होंने मेडिकल कॉलेज में फैकल्टी और स्टाफ के रिक्त पदों को भरने की कार्यवाही शीघ्र करने के निर्देश दिए। विभाग प्रमुख चिकित्सकों की समस्याएं सुनीं और उनके यथासंभव निराकरण के लिए आश्वस्त किया। मेडिकल कॉलेज के कंस्ट्रक्शन वर्क का भी निरीक्षण किया और गति व गुणवत्ता के साथ कार्य पूर्ण कराने के निर्देश दिए। इस दौरान एडीएम श्री ओ.पी.सनोडिया, एसडीएम श्री अतुल सिंह, नगरपालिक निगम छिंदवाड़ा के आयुक्त श्री राहुल सिंह भी उपस्थित थे। बैठक में कमिश्नर श्री वर्मा ने एमबीबीएस कक्षाओं के संचालन, क्लास रूम की उपलब्धता, लैब संचालन, फैकल्टी, विद्यार्थियों व उनकी रूरल ट्रेनिंग आदि के बारे में जानकारी प्राप्त की। छिंदवाड़ा मेडिकल कॉलेज के कैंपस, लोकेशन और सौंदर्यीकरण की सराहना करने हुए उन्होंने कहा कि उपलब्ध संसाधनों का बेहतर उपयोग करते हुये और बेहतर करने का प्रयास करें। विद्यार्थी बहुत आशान्वित होकर एमबीबीएस की पढ़ाई करने आते हैं, उन्हें उत्कृष्ट गाइडेंस प्रदान करें जिससे वे बेहतर डॉक्टर बनें और मानव सेवा के भाव से कार्य करें। मेडिकल कॉलेज की एमबीबीएस कक्षाओं के साथ ही अब सिम्स पीजी के लिए भी एलिजिबल हो गया है। कॉलेज के बेहतर संचालन के लिए उन्होंने फैकल्टी और स्टाफ के रिक्त पदों को नियमानुसार शीघ्र भरने के निर्देश दिए। नगरपालिक निगम आयुक्त और पीआईयू विभाग को मेडिकल कॉलेज कैंपस की पेयजल समस्या का स्थाई समाधान कराने के लिए निर्देशित किया। कॉलेज के डॉ.एच.के.टी.रजा ऑडिटोरियम, विभिन्न संकायों, रिसर्च लैब, सेंट्रल लाइब्रेरी आदि का भी निरीक्षण किया। रिसर्च लैब में उपयोग की जा रही नवीन तकनीकों की सराहना की। लाइब्रेरी में किताबों की उपलब्धता की जानकारी प्राप्त की और सफाई व्यवस्था पर असंतोष व्यक्त करते हुए विद्यार्थियों के अध्ययन के लिए लाइब्रेरी को नियमित रूप से साफ व स्वच्छ रखने के निर्देश दिए।

संभाग आयुक्त श्री वर्मा ने किया ज़िले के मिलेट्स

फ़सलों की बुकलेट और मिलेट्स कैलेण्डर का विमोचन

छिन्दवाड़ा/  जबलपुर संभाग आयुक्त श्री अभय कुमार वर्मा द्वारा आज कलेक्टर कार्यालय के मिनी सभाकक्ष में कृषि विभाग छिंदवाड़ा और कृषि विज्ञान केंद्र चंदनगाँव के कृषि वैज्ञानिकों द्वारा अंतर्राष्ट्रीय मिलेट वर्ष 2023 के उपलक्ष्य में तैयार किये गये छिंदवाड़ा ज़िले के मिलेट्स फ़सलों को बढ़ावा देने के लिये मिलेट्स फ़सलों की उन्नत तकनीक एवं प्रसंस्कृत उत्पाद की पुस्तिका और मिलेट्स कैलेण्डर का विमोचन किया गया। इस अवसर पर आयुक्त श्री वर्मा को कलेक्टर श्रीमती शीतला पटले और उप संचालक कृषि श्री जितेन्द्र कुमार सिंह द्वारा ज़िले के मिलेट्स से बने उत्पाद भी भेंट किये गये । कार्यक्रम में कलेक्टर श्रीमती पटले द्वारा अंतर्राष्ट्रीय मिलेट (श्रीअन्न) पर ज़िले के प्रगति प्रतिवेदन से अवगत कराया गया जिस पर आयुक्त श्री वर्मा द्वारा ज़िले में मिलेट्स (श्रीअन्न) को प्रमोट करने में ज़िले द्वारा किये जा रहे कार्यों की सराहना की गई।

 उप संचालक कृषि श्री सिंह द्वारा जिले में मिलेट फसलों की संभावना व्यक्त करते हुये मिलेट परिदृश्य से अवगत कराया गया और अंतर्राष्ट्रीय मिलेट वर्ष 2023 के अंतर्गत जिले में अभी तक की गई गतिविधियों व अंतर्राष्ट्रीय स्तरीय आयोजित कार्यक्रमों में सहभागिता की विस्तार से जानकारी दी गई । उन्होंने जिले के मिलेट्स आधारित एफ.पी.ओ., मिलेट्स रकबा वाले विकासखंडों में मिलेट कृषि पध्दति, मिलेट की उत्पादकता बढ़ाने की रणनीति और मिलेट फसल उत्पादन में यंत्रीकरण की संभावना के संबंध में भी विस्तार से चर्चा की । इस पर आयुक्त श्री वर्मा द्वारा बड़े रकबे वाले किसानों को मिलेट फसलों से जोड़ने के साथ ही एनआरएलएम के समूहों को प्रशिक्षित कर रोजगार से जोडने और मिलेट रकबा बढ़ाने के निर्देश दिये गये । आयुक्त श्री वर्मा को डीन उद्यानिकी महाविद्यालय डॉ.विजय पराड़कर ने आंचलिक कृषि अनुसंधान केन्द्र चंदनगांव में विकसित की गई म.प्र.के लिये अनुशंसित मक्का की आयरन व जिंक प्रचुरतायुक्त किस्म जवाहर मक्का 1014 की जानकारी देते हुये इस फसल का अवलोकन भी कराया। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री ओमप्रकाश सनोडिया, एसडीएम छिंदवाड़ा श्री अतुल सिंह, उप संचालक पशु चिकित्सा डॉ.एच.जी.एस.पक्षवार, नाबॉर्ड की ज़िला प्रबंधक श्रीमती श्वेता सिंह, कृषि विज्ञान केन्द्र के कार्यक्रम समन्वयक डॉ.सुरेन्द्र पन्नासे, कृषि वैज्ञानिक डॉ.डी.सी.श्रीवास्तव व डॉ.आर.के.झाड़े, उपायुक्त सहकारिता श्री जी.एस.डेहरिया, ज़िला विपणन अधिकारी श्री अप्रेस प्रेमी, महाप्रबंधक ज़िला केन्द्रीय सहकारी बैंक श्री के.के.सोनी, एनआरएलएम के प्रबंधक श्री संजय डेहरिया, कृषि विभाग के सहायक संचालक श्रीमती सरिता सिंह व श्री धीरज ठाकुर, कृषि अनुविभागीय अधिकारी श्री नीलकंठ पटवारी, आत्मा परियोजना की उप परियोजना संचालक श्रीमती प्राची कौतू व सुश्री आकांक्षा शिवकर, कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी श्री सुमित चौधरी और अन्य अधिकारी उपस्थित थे।    

कमिश्नर श्री वर्मा ने लोक सेवा केन्द्र छिंदवाड़ा का किया औचक निरीक्षण

छिन्दवाड़ा// एक दिवसीय दौरे पर छिंदवाड़ा पहुंचे जबलपुर संभाग के कमिश्नर श्री अभय कुमार वर्मा ने मेडिकल कॉलेज के निरीक्षण के बाद लोक सेवा केंद्र ग्रामीण छिंदवाड़ा का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने उपस्थित आवेदकों से चर्चा कर उन्हें मिल रही सेवाओं और उसके लिए ली जा रही राशि की जानकारी प्राप्त की। कंप्यूटर ऑपरेटर से भी केंद्र संचालन के संबंध में सवाल-जवाब किए और शासन द्वारा विभिन्न सेवाओं के लिए निर्धारित राशि के विषय में उनकी जानकारी की नब्ज टटोली। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर श्रीमती शीतला पटले, जिला पंचायत के सीईओ श्री पार्थ जैसवाल, एडीएम श्री ओ.पी. सनोडिया, संयुक्त कलेक्टर श्रीमती ज्योति ठाकुर, एसडीएम श्री अतुल सिंह और लोक सेवा केंद्र के जिला प्रबंधक श्री मोहन प्रजापति उपस्थित थे।

सीएम जन सेवा शिविर में हुए शामिल

छिन्दवाड़ा/ जबलपुर संभाग के आयुक्त श्री अभय कुमार वर्मा छिंदवाड़ा जिले के भ्रमण के दौरान आज जिले के विकासखंड चौरई की ग्राम पंचायत सिहोरामाल में सीएम जन सेवा अभियान 2.0 के अंतर्गत आयोजित जन सेवा शिविर में शामिल हुए और विभिन्न सेवाओं से हितग्राहियों को मौके पर लाभान्वित किया। शिविर में आई महिलाओं का सीएम लाडली बहना योजना में पंजीयन हुआ है या नहीं, इसकी जानकारी प्राप्त की। उन्होंने मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के अंतर्गत ग्राम पंचायत कार्यालय में चस्पा पात्र महिलाओं की अनंतिम सूची का अवलोकन करने का आग्रह किया और किसी भी व्यक्ति द्वारा 15 मई तक दावा आपत्ति किए जा सकने के संबंध में लोगों को जागरूक किया। एसडीएम चौरई श्री प्रभात मिश्रा से शिविर में किन सेवाओं के लिए ज्यादा आवेदन प्राप्त हो रहे हैं, इसकी जानकारी प्राप्त की। शासन द्वारा सीएम जन सेवा अभियान 2.0 के लिए चिन्हांकित सभी 67 सेवाओं के बारे में आम नागरिकों तक व्यापक प्रचार-प्रसार कराने के लिए निर्देशित किया। साथ ही क्षेत्रवासियों की अन्य समस्याएं भी सुनीं। बीएमओ को हेल्थ शिविर में चिन्हांकित बच्चों को बाल हृदय उपचार योजना से लाभान्वित कराने के निर्देश दिए। आयुक्त श्री वर्मा ने जन सेवा शिविर में विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित आवेदक हितग्राहियों को हितलाभ का वितरण भी किया। संबल योजना के अंतर्गत पति की सामान्य मृत्यु पर 6 महिला हितग्राहियों को 2-2 लाख रुपये एवं एक महिला हितग्राही को दुर्घटना बीमा के अंतर्गत 4 लाख रुपये की राशि के चेक वितरित किए। क्षेत्र के 3 हितग्राहियों को राजस्व विभाग की फौती नामांतरण सेवा के अंतर्गत प्रमाण पत्र, 3 हितग्राहियों को जाति प्रमाण पत्र, 2 हितग्राहियों को स्थाई निवासी प्रमाण पत्र और 5 हितग्राहियों को आय प्रमाण पत्र वितरित किए गए। मुख्यमंत्री लाड़ली लक्ष्मी योजना के अंतर्गत 2 लाडलियों को लाभान्वित करते हुए लाडली प्रमाण प्रदाय किए गए। एनआरएलएम के अंतर्गत क्षेत्र के तीन स्व-सहायता समूहों में से प्रत्येक को बैंक लिंकेज की 1.50 लाख रुपए की राशि के चेक वितरित किए गए। इस दौरान कलेक्टर श्रीमती शीतला पटले और सीईओ जिला पंचायत श्री पार्थ जैसवाल भी उपस्थित थे।

  • WhatsApp चैनल लिंक WhatsApp चैनल जॉइन करें