सतपुड़ा एक्सप्रेस छिंदवाड़ा:-अवैध रूप से सोने चांदी के जेवर बनाने का एक बड़ा कारखाना छिंदवाड़ा में बड़ा इमामबाड़ा क्षेत्र में पकड़ाया है। जी एस टी विभाग द्वारा स्थानीय पुलिस की मदद से आज इस तीन मंजिला कारखाने में दबिश दी गई जहां बड़ी मात्रा में निर्मित किए जा रहे सोने और चांदी के जेवर तथा मशीनें बरामद हुई है । 4 घंटे से चल रहे इस छापे में अभी तक बरामद माल का आकलन नहीं हो पाया है लेकिन बताया जाता है कि बिना किसी अनुमति के संचालित इस कारखाने में लाखों रुपए की कर चोरी की जा रही थी जिसका भंडाफोड़ आज हुआ है । लंबे समय से संचालक द्वारा बिना किसी बिल के जिले एवं दूर-दूर तक जेवर निर्माण करके सप्लाई किए जाते थे । जिसकी सूचना मिलने पर जी एस टी विभाग ने छिंदवाड़ा में बड़ी कार्यवाही की है । अभी तक कुल बरामद माल का आकलन नहीं हो पाया है लेकिन इनकी कीमत लाखों रुपए से ज्यादा बताई जा रही है । विभाग ने अभी इस संबंध में कोई खुलासा नहीं किया है।