Home CITY NEWS हरीश साहू बने राष्ट्रीय महामंत्री,संगठन को मिला ऊर्जावान नेतृत्व

हरीश साहू बने राष्ट्रीय महामंत्री,संगठन को मिला ऊर्जावान नेतृत्व

WhatsApp चैनल लिंक WhatsApp ग्रुप जॉइन करें

सतपुड़ा एक्सप्रेस छिंदवाड़ा : लोकप्रिय युवा समाजसेवी जिला साहू सभा के महासचिव , कर्तव्यनिष्ठ, सहज व्यक्तित्व एवं प्रखर वक्ता हरीश साहू को उनकी सामाजिक सक्रियता एवं संगठनात्मक क्षमता को दृष्टिगत रखते हुए भारतीय तैलीक साहू राठौर महासभा (नई दिल्ली) के युवा संगठन का राष्ट्रीय महामंत्री नियुक्त किया गया है । यह महत्वपूर्ण जिम्मेदारी महासभा के संस्थापक अध्यक्ष एवं पूर्व राज्यसभा सांसद आदरणीय श्री रामनारायण साहू ‘बाबूजी’ (लखनऊ) तथा राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री उमेश साहू (नागपुर) की अनुशंसा पर राष्ट्रीय युवा अध्यक्ष श्री एस.पी. गुप्ता (मुंबई) द्वारा प्रदान की गई।श्री हरीश साहू की ऊर्जावान कार्यशैली, उत्कृष्ट नेतृत्व क्षमता तथा युवाओं को एकजुट करने की प्रतिबद्धता से संगठन को नई दिशा एवं ऊर्जा मिलेगी। उनके नेतृत्व में युवा वर्ग समाज की मुख्यधारा से जुड़कर विकास के नए आयाम स्थापित करेगा। राष्टीय महामंत्री पद की जिम्मेदारी स्वीकार करते हुए हरीश साहू ने राष्ट्रीय नेतृत्व के अटूट विश्वास पर खरा उतरने हेतु आश्वस्त करते हुए कहा समाज के सर्वांगीण विकास उत्थान के कार्य सामाजिक समरसता एकता अखंडता के साथ संगठन की गरिमा को बनाएं रखते हुए सतत् प्रयासरत होकर कार्य करते रहूंगा |

मनोनयन से जिले एवं देशभर के विभिन्न पदाधिकारियों व समाजसेवियों कार्यकर्ताओं ने शुभकामनाएं दीं, जिनमें प्रमुख रूप से उमेश नंदलाल साहू राष्ट्रीय अध्यक्ष नागपुर , रेखा साहू राष्ट्रीय महिला अध्यक्ष , नरेंद्र जयशंकर साहू ,कलीराम साहू , गुलाब गोलहानी , भावना साहू प्रदेश अध्यक्ष , चंद्रमोहन साहू , किशोर कुमार लहरपुरे , जगदीश साहू भोपाल , सतीश साहू गाडरवाड़ा , राकेश साहू टीकमगढ़ , तुलसीराम साहू सीहोर , दुर्गाप्रसाद साहू ,सोनू अंगद साहू , गणेश साहू , अशोक साहू, मोहन साहू सारना जितेंद्र साहू — धार , रश्मि साहू , नीतू देवेन्द्र साहू , नरेंद्र साहू ग्वालियर , सतेन्द्र साहू दमोह ओमप्रकाश साहू बकतरा नरेंद्र साहू ब्यावरा , तेजाराम साहू देवास इष्ट मित्र परिवार भी शामिल हुए

साहू समाज की बैठक संपन्न छिंदवाड़ा : मार्च माह में आयोजित तैलीक समाज की आराध्य देवी मां कर्मा जी के नगर में इस वर्ष स्वर्ण जयंती महोत्सव के महापर्व पर राष्टीय सामूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन किया गया था , जानकारी देते हुए जिला साहू सभा के महासचिव हरीश साहू ने बताया कि युवा समाजसेवी एवं जिले के लाड़ले सांसद विवेक बंटी साहू के मार्गदर्शन में तैलीक समाज के सभी सामाजिक संगठन को एकता भाई बंधुत्व के साथ जिला का एकमात्र आयोजन कराने हेतु मार्ग प्रशस्त किया गया था , दशहरा मैदान में आयोजित इस भव्य आयोजन में लगभग देश प्रदेश से 35 हजार से अधिक सामाजिक जनों की उपस्थिति में सामूहिक विवाह में 38 नव युगलों का विवाह सामाजिक रीति रिवाज वेद मंत्रों से कराकर संगठन ने सामाजिक दायित्व निभाया , इस विशाल आयोजन की समग्र व्यवस्था हेतु सामाजिक जनों से लगभग 50 लाख रुपए की स्वैच्छिक दान राशि प्राप्त हुई थी जिसक आय व्यय पत्रक जिला साहू सभा छिंदवाड़ा कार्यक्रम के सहयोगी राष्ट्रीय तेली महासंगठन इकाई छिंदवाड़ा के पदाधिकारियों की गरिमा मई उपस्थिति में स्थान अन्नपूर्णा रेस्टोरेंट मे साहू समाज सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष नरेन्द्र साहू की अध्यक्षता में कार्यक्रम कोषाध्यक्ष दुर्गा प्रसाद साहू द्वारा सम्पूर्ण दस्तावेज के साथ प्रस्तुत किया गया , उपस्थित जनों को आय व्यय पत्रक पढ़कर सुनाया गया , भव्य आयोजन के पूर्व एक विशेष बैठक जिला साहू सभा छिंदवाड़ा द्वारा आयोजित की गई थी जिसमें सहयोगी राष्ट्रीय तेली साहू महासंगठन से आपसी सहमति व अनुबंध किया गया था कि कार्यक्रम पश्चात बचत राशि सामाजिक साहू समाज मंगल भवन के निर्माण कार्य में उपयोग की जाएगी इसी अनुबंध अनुसार कार्यक्रम की बचत राशि 3 लाख 12 हजार 6 सौ 28 रुपए राशि साहू भवन निर्माण हेतु राष्ट्रीय तेली महासंगठन के समस्त पदाधिकारियों ने सहर्ष स्वीकृति प्रदान कर जिला साहू सभा से अपना व्यवहार निभाया ।

बैठक के अंत में जिला अध्यक्ष कलीराम साहू , तेली संगठन अध्यक्ष अशोक साहू द्वारा कार्यक्रम के सभी सहयोगियों का आभार व्यक्त किया , इस मौके पर गणेश साहू ,सोनू साहू , मोहित साहू , संतोष साहू , नरबदा साहू पूनम साहू , हेमंत राजू साहू ,सुभाष साहू , मोहन साहू , राम मनोहर साहू, विक्की साहू , राहुल साहू, शुभम साहू , टंकू साहू , दीमाक चंद साहू आदि उपस्थित रहे

  • WhatsApp चैनल लिंक WhatsApp चैनल जॉइन करें