Home STATE सबको शिक्षा ही हमारा विकास मंत्र : मुख्यमंत्री डॉ. यादव

सबको शिक्षा ही हमारा विकास मंत्र : मुख्यमंत्री डॉ. यादव

WhatsApp चैनल लिंक WhatsApp ग्रुप जॉइन करें

हम बनायेंगे प्रदेश का नया और उज्जवल भविष्य
मुख्यमंत्री ने किया 94234 विद्यार्थियों को लैपटॉप क्रय के लिए 235 करोड़ रुपए प्रोत्साहन राशि का अंतरण
प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को अगले साल से दिए जाएंगे और अपडेटेड लैपटॉप
15 साल में 4 लाख 32 हजार से अधिक विद्यार्थियों को मिला प्रोत्साहन योजना का लाभ
कुशाभाऊ ठाकरे सभागार में हुआ प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को प्रोत्साहन राशि अंतरण का राज्य स्तरीय समारोह

सतपुड़ा एक्सप्रेस भोपाल//04 जुलाई 2025/ मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि शिक्षा मनुष्य के समग्र विकास की धुरी है और ‘सबको शिक्षा’ ही राज्य सरकार का विकास मंत्र है। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने प्रदेश के हर बच्चे तक शिक्षा का प्रकाश पहुंचाने के हरसंभव प्रयास किए हैं। केवल पढ़ाई ही नहीं, बल्कि प्रतिभावान विद्यार्थियों को नई तकनीक और नई शिक्षा पद्धति से जोड़कर उनके उज्जवल भविष्य की नींव भी रखी जा रही है। प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को लैपटॉप देकर हम प्रदेश का एक बेहतर और स्वर्णिम भविष्य गढ़ने जा रहे हैं। मुख्यमंत्री डॉ. यादव शुक्रवार को भोपाल के कुशाभाऊ ठाकरे इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर में लैपटॉप प्रोत्साहन राशि अंतरण के राज्य स्तरीय समारोह को संबोधित कर रहे थे। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने शैक्षणिक सत्र 2024-25 में कक्षा 12वीं में 75 प्रतिशत या इससे अधिक अंक लाने वाले प्रदेश के 94,234 मेधावी विद्यार्थियों को लैपटॉप क्रय करने के लिए 235 करोड़ रुपये से अधिक की राशि अंतरित की। योजना के तहत लैपटॉप खरीदने के लिए प्रत्येक पात्र विद्यार्थी को 25-25 हजार रुपये डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (डीबीटी) के जरिए उनके बैंक खातों में सिंगल क्लिक के जरिए हस्तांतरित किये गये। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने अगले साल से प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को प्रोत्साहन राशि के स्थान पर 25 हजार रुपए मूल्य के और अधिक गुणवत्ता वाले अपडेटेड लैपटॉप देने की घोषणा की। मुख्यमंत्री ने मंच से 15 मेधावी विद्यार्थियों को लेपटॉप भी वितरित किए। मुख्यमंत्री ने खुद सेल्फी लेकर सभी बच्चों का उत्साहवर्धन भी किया।

       मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा है कि प्रतिभाओं को सम्मान देना और स्वर्णिम भविष्य की संभावनों को पोषित करना और हर संभव सहायता करना प्रदेश सरकार का दायित्व है। योजना के अंतर्गत माध्यमिक शिक्षा मंडल की कक्षा 12वीं बोर्ड परीक्षा में 75 प्रतिशत से अधिक अंक पाने वाले जिन प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को लैपटॉप के लिए राशि दी गई है, उनमें 60 प्रतिशत छात्राएं और 40 प्रतिशत छात्र शामिल हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी बेटियां चुनौतियों को पार करते हुए हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही हैं। 15 साल पहले शुरू हुई इस योजना का लाभ अब तक 4 लाख 32 हजार से अधिक मेधावी विद्याथियों को मिल चुका है। इस दौरान राज्य सरकार ने विद्यार्थियों को लैपटॉप वितरण पर 1080 करोड़ से अधिक की प्रोत्साहन राशि खर्च की है।

       मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि अब हमारे विद्यार्थी आधुनिक तकनीक से लैस होकर बेहतर तरीके से पढ़ाई कर सकेंगे। लैपटॉप सिर्फ एक उपकरण नहीं, बल्कि यह सुनहरे भविष्य की तैयारी का सशक्त माध्यम है। नई विधाएं, नए कौशल और नई सोच के साथ हमारे बच्चे अब प्रतिस्पर्धा की दौड़ में और भी आगे बढ़ सकेंगे। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि सरकार द्वारा विद्यार्थियों को कापी-किताबें, गणवेश, सायकिल और स्कूटी भी दिलाई गई है और अब हम लैपटॉप भी दे रहे हैं। यह कदम विद्यार्थियों को डिजिटल एवं आधुनिक शिक्षा से जोड़ने में बेहद मददगार सिद्ध होगा।

शासकीय स्कूलों का परीक्षा परिणाम निजी स्कूलों से रहा अधिक- मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि प्रदेश सरकार स्कूल शिक्षा पर विशेष ध्यान दे रही है और शासकीय स्कूलों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। इसी का परिणाम है कि इस वर्ष शासकीय स्कूलों में बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट 52 प्रतिशत और निजी स्कूलों में 48 प्रतिशत रहा है। वर्ष 2025 में सरकारी स्कूलों के लगभग 49 हजार और निजी स्कूलों के 44 हजार से अधिक विद्यार्थियों को प्रोत्साहन योजना के तहत लैपटॉप का लाभ मिला है। यह योजना 2009 में शुरू की गई थी, तब 85 प्रतिशत प्राप्तांक की सीमा तय की गई थी और मात्र 500 विद्यार्थियों को लैपटॉप राशि बांटी गई थी, लेकिन आज प्रतिभाशाली विद्यार्थियों की संख्या 94 हजार 234 हो गई है। राज्य सरकार ने बोर्ड परीक्षा में 85 प्रतिशत से अधिक अंक लाने पर हाल ही में 15 हजार 600 मेधावी विद्यार्थियों को स्कूटी प्रदान की है। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को अपनी मेहनत के लिए स्कूल में मिला पुरस्कार जीवन भर याद रहता है। पुरस्कार स्वरूप पुस्तकें भी दी जानी चाहिए, क्योंकि पुस्तकें मनुष्य की सबसे अच्छी साथी होती हैं।

मेधावी विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा में भी सहयोग कर रही सरकार- मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को स्कूल से आगे उच्च शिक्षा में भी सरकार पूर्ण सहयोग प्रदान कर रही है। मेधावी छात्र-छात्राओं की मेडिकल और इंजीनियरिंग की पढ़ाई की पूरी फीस सरकार की ओर से भरी जा रही है। अगर कोई विद्यार्थी नीट प्रवेश परीक्षा पास कर लेता है, तो उसकी चिकित्सा शिक्षा नि:शुल्क हो जाती है। पूरे कोर्स की करीब 80 लाख रुपये फीस राज्य सरकार भर रही है। उन्होंने कहा कि सरकार ने प्रदेश में चिकित्सा शिक्षा को सुदृढ़ करने के लिए अनेक निर्णय लिए हैं। नये मेडिकल कॉलेज खोले जा रहे हैं, इस वित्त वर्ष के अंत तक प्रदेश में 36 मेडिकल कॉलेज हो जाएंगे। अगले 2 साल में मेडिकल कॉलेजों की संख्या 50 तक पहुंचाने का हमारी सरकार का लक्ष्य है। विद्यार्थी किसी भी कोर्स की पढ़ाई करना चाहें, सरकार सदैव उनके साथ खडी है। मुख्यमंत्री ने आहवान किया कि प्रदेश के बच्चे खूब पढ़ें लिखें, आगे बढ़ें परन्तु अपने गृह प्रदेश से प्रेम करें और अपने लोगों की सेवा करने का जज्बा जरूर रखें। मातृ भूमि को हमेशा याद रखना चाहिए।

सरकारी स्कूलों से निकल रहे गुदड़ी के लाल- मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि प्रदेश के सरकारी स्कूलों में सीमित संसाधन होते हुए भी कई गुदड़ी के लाल सामने आए हैं। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी और वे स्वयं और मंत्रिमंडल के सभी साथियों ने सरकारी स्कूलों में ही प्रारंभिक शिक्षा प्राप्त की है। सरकारी स्कूलों से ही देश को गुदड़ी के लाल मिले हैं। सरकारी स्कूल ही अब बेहद प्रभावकारी हो गए हैं।

प्रधानमंत्री श्री मोदी ने डीबीटी की शुरुआत की, जिससे पारदर्शिता आई- मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन में देश डिजिटलाइजेशन की राह में तेजी से आगे बढ़ा है। भारत रत्न स्व. श्री अटल बिहारी वाजपेयी के कार्यकाल में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना शुरू हुई। स्वर्णिम चतुर्भुज योजना से देश की चारों दिशाओं को जोड़ गया। प्रधानमंत्री श्री मोदी के कार्यकाल में डीबीटी का शुभारंभ हुआ, जिससे शासन की कार्यशैली में व्यापक स्तर पर पारदर्शिता आई है। जीरो बैलेंस पर गरीबों के जनधन खाते खोलना एक क्रांतिकारी कदम है। वर्ष 2013 से पहले इस पर किसी ने ध्यान नहीं दिया। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि कुछ दिनों में गुरु पूर्णिमा का पर्व मनाया जाएगा। गुरु वह है जो हमें प्रकाश का मार्ग दिखाता है। राज्य सरकार ने कुलपति पद का नाम बदलकर कुलगुरु किया है।

देहदान और अंगदान करने वाले होंगे सम्मानित- मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि हमारी सरकार ने अंगदान और देहदान को प्रोत्साहन देने के लिए हाल ही में एक निर्णय लिया है। उन्होंने बताया कि देहदान या अंगदान करने वालों के परिजन को राज्य सरकार द्वारा 26 जनवरी एवं 15 अगस्त के कार्यक्रमों में सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि मृत्यु के बाद किसी को अपने अंगों और देह का दान कर जीवन देना अमरता पाने जैसा है। इसलिए अब देहदान अथवा हृदय, लीवर व गुर्दा दान (डोनेट) करने वाले देहदानियों/अंगदानियों के पार्थिव शरीर को गार्ड ऑफ ऑनर के साथ अंतिम विदाई दी जाएगी।

       कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कार्यक्रम की अध्यक्षता स्कूल शिक्षा एवं परिवहन मंत्री श्री उदय प्रताप सिंह ने कहा कि स्कूल शिक्षा की बेहतरी के लिए हमारी सरकार ने अधोसंरचनात्मक विकास के साथ-साथ आधुनिक तकनीक के उपयोग को भी बढ़ावा दिया है। होशियार बच्चों को लैपटाप देकर प्रोत्साहित करने जैसे कदम हमारी सरकार द्वारा नये भविष्य की बुनियाद रखने की दिशा में किया गया एक सार्थक प्रयास है। उन्होंने कहा कि ऐसा पहली बार हो रहा है कि शैक्षणिक सत्र में जुलाई के पहले हफ्ते में ही लैपटाप खऱीदने की राशि दी जा रही है। इसी सत्र से हमने बच्चों को पुस्तकें भी सत्र के शुरू होते ही प्रदाय कर दी है।

       कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में जनजातीय कार्य, लोक परिसंपत्ति प्रबंधन तथा भोपाल गैस राहत एवं पुनर्वास मंत्री डॉ. कुंवर विजय शाह ने कहा कि मेधावी विद्यार्थियों को आगे की पढ़ाई के लिए लैपटॉप देने की राज्य सरकार की यह पहल मील का पत्थर साबित होगी। इससे न केवल विद्यार्थियों की तकनीकी दक्षता बढ़ेगी, बल्कि यह पहल डिजिटल शिक्षा की दिशा में मध्यप्रदेश को देश का अग्रणी राज्य बनाने में भी सहायक सिद्ध होगी। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने अखिल भारतीय स्तर की प्रतिस्पर्धाओं में जनजातीय वर्ग के विद्यार्थियों को पढ़ाई के लिए हर संभाग में 100-100 सीटर छात्रावास की स्थापना के लिए 25-25 करोड़ रुपये मंजूर किए हैं।

       सांसद भोपाल आलोक शर्मा, विधायक रामेश्वर शर्मा,  विष्णु खत्री,  भगवानदास सबनानी, विधायक जबलपुर अभिलाष पांडे, महापौर भोपाल मालती राय, आयुक्त लोक शिक्षण शिल्पा गुप्ता सहित रवींद्र यति, जनप्रतिनिधि सहित वरिष्ठ विभागीय अधिकारी, शिक्षक, लैपटॉप के लिए प्रोत्साहन राशि पाने वाले विद्यार्थी और उनके परिजन भी उपस्थित थे।

इन 15 मेधावी विद्यार्थियों को मिला लैपटॉप- मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने मेधावी विद्यार्थी मैहर जिले के श्री प्रियल द्विवेदी (492 अंक), सतना जिले के श्री हर्ष पाण्डे (490 अंक), रीवा जिले के श्री अंकुर यादव (489 अंक), सीधी जिले के श्री अभय सिंह (489 अंक), रीवा जिले के श्री आर्यन पाण्डे जिला रीवा (488 अंक), शहडोल जिले की कु. हिना देवी (488 अंक), भोपाल जिले की कु. निशु पंडित (487 अंक), भोपाल जिले के श्री प्रांजल कुशवाह (487 अंक), छिंदवाड़ा जिले के श्री हरिओम साहू (486 अंक), डिण्डोरी जिले के श्री रघुवीर गौतम (484 अंक), दमोह जिले की कु. गार्गी अग्रवाल (484 अंक), सीधी जिले के श्री दिव्यांशु तिवारी (484 अंक) सतना जिले की कु. दीपिका सिंह (483 अंक), सीहोर जिले के श्री पार्थ राठौर (483 अंक) एवं भिण्ड जिले की कु. योग्यता टंक (478 अंक) को मंच से लैपटॉप प्रदान किए। इन विद्यार्थियों ने कुल 500 अंकों में से ये अंक पाए हैं।

       स्वागत उद्बोधन में सचिव स्कूल शिक्षा डॉ. संजय गोयल ने बताया कि लैपटॉप के तहत गत वर्ष की संख्या से इस वर्ष करीब 4500 से अधिक विद्यार्थी बढ़ गए हैं। यह तथ्य साबित करता है कि हमारे शासकीय स्कूलों में कितनी अच्छी और बेहतर तरीके से पढ़ाई कराई जा रही है।

       मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस राज्यस्तरीय समारोह का सभी जिलों में सजीव प्रसारण किया गया। जिलास्तरीय कार्यक्रमों में मंत्रिगण, सांसद, विधायक एवं जिला पंचायत अध्यक्षों ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत कर मेधावी विद्यार्थियों को लैपटॉप के लिए राशि पाने की खुशी में सहभागिता की।

लैपटॉप मिलने पर मेधावी विद्यार्थियों ने माना मुख्यमंत्री का आभार- प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को लैपटॉप प्रदाय योजना में लैपटॉप मिलने पर विद्यार्थी अत्यंत प्रसन्न हैं और इसके लिए म.प्र.शासन और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को ह्रदय से धन्यवाद ज्ञापित कर रहे हैं। सुभाष एक्सीलेंस स्कूल की विद्यार्थी नीशू पंडित बताती हैं “मैंने कक्षा 12 वीं में 97 प्रतिशत के साथ स्टेट मेरिट लिस्ट में स्थान हासिल किया है। मेरा लक्ष्य सीए बनना है, जिसके लिए टैक्नोलॉजी का साथ चाहिए। आज मुख्यमंत्री जी के द्वारा मुझे 25 हजार रूपए की राशि प्राप्त हुई है, जिसका उपयोग मैं लैपटॉप क्रय में करूंगी। मेरी पढ़ाई में इसका बहुत बड़ा योगदान रहेगा। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव जी का बहुत – बहुत धन्यवाद। “

       इसी विद्यालय के प्रदेश की प्रावीण्य सूची में वाणिज्य संकाय अंतर्गत चतुर्थ स्थान प्राप्त करने वाले छात्र श्री प्रांजल कुशवाह ने भी मुख्यमंत्री से लैपटॉप प्राप्त कर उनका ह्रदय से आभार व्यक्त किया है। उन्होंने कहा ” मैं सीए की तैयारी कर रहा हूँ। इसके लिए ऑनलाइन क्लासेस एवं नोट्स बनाने में यह लैपटॉप मुझे काफी मददगार साबित होगा। ” भोपाल जिले के पीएमश्री शासकीय नवीन कन्या हायर सेकेण्ड्री विद्यालय की 11 छात्राओं को भी लैपटॉप की राशि मिली है। राशि मिलने पर सुश्री सिमरन पैठारी, उर्मिला सैनी, कंचन मौरे, शिवानी, जैनस्वी शर्मा, पायल साल्वे, सिया यादव, हेमलता मीणा, आशा बडोले, प्रियंक गौर एवं विक्की भरिल्ला ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का ह्रदय से धन्यवाद व्यक्त किया है।

छिंदवाड़ा में जिला स्तरीय कार्यक्रम पीएमश्री विद्यालय कैलाशनगर में संपन्न

छिंदवाड़ा व पांढुर्णा जिले के 2932 मेधावी विद्यार्थियों को मिली प्रोत्साहन राशि

छिन्दवाड़ा/04 जुलाई 2025/ प्रदेश में मेधावी विद्यार्थियों को आगे बढ़ाने और डिजिटल शिक्षा को प्रोत्साहन देने के उद्देश्य से मध्यप्रदेश स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा संचालित “मुख्यमंत्री मेधावी विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना” के अंतर्गत आज दिनांक 04 जुलाई को प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा लैपटॉप राशि का वितरण सिंगल क्लिक ट्रांसफर के माध्यम से भोपाल स्थित कुशाभाऊ ठाकरे अंतरराष्ट्रीय सभागार में आयोजित कार्यक्रम से किया गया। कार्यक्रम में 12 वीं कक्षा में 75 प्रतिशत या अधिक अंक लाने वाले राज्य के कुल 94234 विद्यार्थियों को 25000 रूपये की राशि स्वीकृत की गई, जिससे वे स्वयं के लिए लैपटॉप खरीद सकें।छिंदवाड़ा तथा पांढुर्णा जिले कुल 2932 विद्यार्थियों को भी यह प्रोत्साहन राशि प्रदान की गई है। यह कार्यक्रम राज्यभर के विद्यालयों में सजीव प्रसारण के माध्यम से दिखाया गया।

      इसी क्रम में जिला स्तरीय कार्यक्रम अमरवाड़ा विधायक कमलेश प्रताप शाह के मुख्य आतिथ्य में छिंदवाड़ा शहर के शासकीय पीएम श्री कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कैलाशनगर में भव्य रूप से संपन्न हुआ।

विधायक श्री शाह बोले – आज शिक्षा की बुनियाद मजबूत हो रही – मुख्य अतिथि विधायक श्री कमलेश प्रताप शाह ने कहा कि प्रदेश सरकार शिक्षा के क्षेत्र में लगातार सार्थक प्रयास कर रही है, जिसके परिणामस्वरूप सरकारी स्कूलों की स्थिति में पहले की तुलना में व्यापक सुधार हुआ है। उन्होंने कहा कि छिंदवाड़ा जिले का इस वर्ष का परिणाम उल्लेखनीय रहा है, जो शासन की योजनाओं, शिक्षकों के समर्पण और प्रशासनिक सतर्कता का परिणाम है। श्री शाह ने इस सफलता का श्रेय कलेक्टर श्री शीलेन्द्र सिंह की सतत मॉनिटरिंग और गंभीरता को देते हुए उन्हें व जिला शिक्षा अधिकारी को विशेष रूप से बधाई दी।

कलेक्टर श्री सिंह ने विद्यार्थियों व शिक्षकों को दी बधाई – कलेक्टर श्री शीलेन्द्र सिंह ने कहा कि यह उपलब्धि विद्यार्थियों के साथ-साथ उनके पालकों और शिक्षकों की संयुक्त मेहनत का परिणाम है। उन्होंने चयनित विद्यार्थियों को बधाई देते हुए कहा कि यह सम्मान उन्हें, उनकी कड़ी मेहनत और अनुशासन का प्रतिफल है। उन्होंने उपस्थित छात्रों से कहा कि हर विद्यार्थी खुद से यह प्रश्न जरूर पूछे कि वह स्कूल क्यों आ रहा है। जब यह सवाल भीतर से उठेगा, तो पढ़ाई भी एक मिशन बन जाएगी।” श्री सिंह ने शिक्षकों और पालकों को भी धन्यवाद देते हुए कहा कि एक मजबूत शिक्षा प्रणाली सभी की भागीदारी से ही बनती है।

      इस अवसर पर शेषराव यादव ने कार्यक्रम में उपस्थित विद्यार्थियों, शिक्षकों और पालकों को बधाई देते हुए कहा कि वर्तमान राज्य सरकार शिक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दे रही है और लगातार इस दिशा में काम कर रही है, जिससे सरकारी स्कूलों की गुणवत्ता और परिणामों में सुधार स्पष्ट दिखाई दे रहा है। उन्होंने आशा जताई कि ऐसे प्रयासों से आने वाले वर्षों में और भी अधिक विद्यार्थी प्रेरित होंगे और प्रदेश का नाम रोशन करेंगे। कार्यक्रम के अंत में चयनित विद्यार्थियों को प्रतीक स्वरूप डमी चेक देकर 25000 रूपये की राशि का वितरण किया गया।

       जिला शिक्षा अधिकारी बघेल ने बताया कि माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा आयोजित 12 वीं की बोर्ड परीक्षा में 75 प्रतिशत या अधिक अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को यह राशि प्रदान की जाती है। छिंदवाड़ा एवं पांढुर्णा जिले के कुल 2932 विद्यार्थी, जिसमें 1881 बालक एवं 1051 बालिकाओं को इस योजना का लाभ प्राप्त हुआ है।

       कार्यक्रम में मुख्य अतिथि अमरवाड़ा विधायक कमलेश प्रताप शाह, कलेक्टर शीलेंद्र सिंह,  शेषराव यादव के साथ ही विजय पांडे,  धर्मेन्द्र मिगलानी,  अंकुर शुक्ला सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण, सीईओ जिला पंचायत अग्रिम कुमार, प्रभारी एडीएम अंकिता त्रिपाठी, एसडीएम छिंदवाड़ा सुधीर जैन, जिला शिक्षा अधिकारी जी.एस.बघेल, जिला परियोजना समन्वयक श्री जे.के.इड़पाची, सहायक संचालक शिक्षा डी.पी.डेहरिया व पी.एल.मेश्राम सहित अन्य अधिकारी, शिक्षकगण व बड़ी संख्या में छात्र-छात्रायें उपस्थित थे।

  • WhatsApp चैनल लिंक WhatsApp चैनल जॉइन करें